SSC CGL Prelims Result 2024 इस दिन होगा जारी! यहाँ देखें अनुमानित कट ऑफ, https://ssc.nic.in/

SSC CGL Prelims Result 2024: Staff selection commission (SSC) के अंतर्गत सितंबर के माह में Combined graduate level CGL 2024 की परीक्षा गठित की। गयी September 9 से 26 September, 2024 तक चलने वाली इस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवार सम्मिलित हुए। थे Staff Selection Commission द्वारा SSC CGL की परीक्षा का गठन कार्य पूरा हो चुका है और अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CGL Prelims Result 2024 भी अपलोड कर दिए । जाएंगें

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CGL Tier 1 की परीक्षा हेतु जल्द ही इसी महीने में उम्मीदवारों के लिए SSC CGL Prelims Result 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्मीदवार अपना जरूरी विवरण दर्ज करने के पश्चात SSC CGL Prelims Result 2024 Download कर सकते हैं।

SSC CGL Prelims Result
SSC CGL Prelims Result 2024

SSC CGL Prelims Result 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) SSC CGL Prelims Result 2024 के परिणाम घोषित करने के लिए कमर कस रहा है। इस साल की परीक्षा में देश भर में विभिन्न सरकारी पदों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। टियर I परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 के बीच देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवार SSC CGL Prelims Result 2024 घोषित होने के बाद आधिकारिक SSC वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने स्कोर और योग्यता की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

SSC CGL Exam 2024: Over view

OrganizationStaff Selection Commission
Exam nameSSC CGL 2024
Vacancies17727
CategoryAdmit Card
Admit card release dateSeptember 5, 2024
Exam date9th September to 26th September, 2024
SSC CGL Prelims Result 2024 TBA
Selection ProcessTier-1 and Tier-2
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

$3627 SSDI Checks 2024 Under the Disability Benefits: Know the Eligibility, Payment & Deposit Dates

PM Kisan Tractor Yojana Subsidy 2024: किसानों को 4WD ट्रैक्टर खरीदने पर 5 लाख की सब्सिडी मिलेगी

SSC CGL Prelims Result 2024 Download

SSC CGL Prelims Result 2024 घोषित होने के बाद, उम्मीदवार अपने स्कोर की जांच करने के लिए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:-

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: ssc.gov.in पर जाएँ।
SSC CGL Prelims Result 2024 Download
SSC CGL Prelims Result 2024 इस दिन होगा जारी! यहाँ देखें अनुमानित कट ऑफ, https://ssc.nic.in/ 4
  • परिणाम लिंक पर क्लिक करें: “परिणाम” अनुभाग पर जाएँ और “SSC CGL 2024 टियर I परिणाम” के लिए लिंक पाएँ।
  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें: अपना परिणाम देखने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें।
  • डाउनलोड करें और सेव करें: परिणाम देखने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए SSC CGL Prelims Result 2024 Download करें।

SSC CGL Prelims Cut Off 2024 {Expected}

CategoriesJunior Statistical Officer (JSO)Posts Other than JSO
General167-171148-152
EWS164-168141-145
OBC164-168144-148
SC147-151125-129
ST145-149116-120
HH79-8376-80
PwD55-59
VH113-117120-124
ESM98-102
OH131-135114-118

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024 Region Wise Download Link

SSC के अंतर्गत गठित की जाने वाली इस CGL 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024 Download करने के लिए डायरेक्ट लिंक की आवश्यकता पड़ेगी। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण आईडी, जन्मतिथि और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करने के पश्चात अपना SSC CGL Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं । जैसा कि हमने आपको बताया फिलहाल अधिकारी वेबसाइट पर केवल सेंट्रल रीजन ,नार्थ वेस्टर्न रीजन ओर वेस्टर्न रीजन के ही एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं। उम्मीदवार अपने क्षेत्र और राज्य के आधार पर इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए डायरेक्ट लिंक अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

Details Mentioned on SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024

SSC CGL Tier 2 की परीक्षा हेतु कॉल लेटर परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर दी गयी समय सीमा के अंतर्गत अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण आवश्यक रूप से जाँचने जरूरी है।

  • एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण
  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार के पिता का नाम
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि
  • उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या
  • उम्मीदवार के परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश
  • परीक्षा के दौरान पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार के डिजिटल हस्ताक्षर

SSC CGL Admit Card 2024 Correction

आधिकारिक वेबसाइट से SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024 करने के बाद उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वह इस एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण को सावधानी पूर्वक जांचे। यदि इस विवरण में उम्मीदवार को किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि वह इसमें जल्द से जल्द संशोधन करवा ले अन्यथा उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ सकता है । इसके अलावा उम्मीदवार के लिए यह भी जरूर है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देशों को भी सावधानी पूर्वक पड़े और परीक्षा के दौरान इसी के आधार पर व्यवहार करें  उम्मीदवार को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा तथा गलत व्यवहार के चलते उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र से भी बाहर किया जा सकता है।

SSC CGL Tier 2 Exam Pattern 2024

SessionsSectionsModulesSubjectNo. of QuestionsMarksWeightageDuration
Session ISection IModule-IMathematical Abilities309023%1 hour
Module-IIReasoning and General Intelligence309023%
Section IIModule-IEnglish Language and Comprehension4513535%1 hour
Module-IIGeneral Awareness257519%
Section IIIModule-IComputer Knowledge Test2060Qualifying15 minutes
Session IIModule-IIData Entry Speed Test One Data Entry TaskQualifying15 minutes

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024

एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना आवेदन संख्या जन्मतिथि विवरण दर्ज करना होगा।
  •  जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद में उम्मीदवार के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है।

$212 Per Fortnight for Single Pensioners August 2024 Eligibility, Amount & Payout Schedule

$1,550/ $1,860/ $2,590 Payments of Social Security SSDI: Check Eligibility, Deposit Date & Claim

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो भारत के Central Region , North Western Region और Western Region के अंतर्गत SSC CGL 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही SSC CGL Prelims Result 2024 अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगें।

FAQ’s: SSC CGL Prelims Result 2024

SSC CGL Prelims Result 2024 जारी होने की तारीख क्या है?

SSC CGL Prelims Result 2024 इसी महीने जारी होने की उम्मीद है।

एसएससी सीजीएल टियर-2 की परीक्षा तिथि क्या है?

इसकी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment