T20 World Cup 2024: पिछले कुछ सालों से भारत की विश्व क्रिकेट पटल पर हालात देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार बीड़ा उठा लिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व पटल पर सामने लाकर ही रहेंगे और इसी कोशिश में 2024 के T20 विश्व कप में आखिरकार भारत ने सेमीफाइनल जीत लिया। हालांकि यह यात्रा इतनी आसान नहीं थी । वर्ष 2022 में भी भारत और इंग्लैंड का सामना T20 के सेमीफाइनल में हुआ था । दो दिग्गज उस साल की तरह इस साल भी आज आमने-सामने थे ।
साथ ही स्टेडियम पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा था । वही टॉस से 1 घंटे पहले गुयाना में बारिश भी हुई, match के दौरान भी बारिश हुई परंतु फिर भी इतनी सारी परेशानियों को पार करते हुए आखिरकार भारत ने T20 विश्व कप का सेमी फाइनल जीत लिया। इंग्लैंड के सामने 172 रन की चुनौती भारत ने रखी थी जिसमे वो 68 रन से जीता।
T20 विश्वकप में इंडिया का धुआंधार परफॉर्मेंस
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भारत बनाम इंग्लैंड T20 विश्व कप सेमीफाइनल प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया जिसमें 2022 की तरह ही भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल में आमना सामना हुआ । दो दिग्गजों के बीच में यह मैच इतना धुआंधार रहा की मैच से पहले कई बार तो यह लगा कि यह मैच पूरा ही नहीं होगा।
बारिश के खतरे को देखते हुए टॉस को भी 1 घंटे के लिए टाल दिया गया ,परंतु आखिरकार यह मैच समाप्त हुआ और इंडिया ने इस सेमीफाइनल को जीत कर फाइनल में कदम रख दिया ।
टीम की एकजुटता और बेहतरीन कप्तानी ने किया कमाल
टीम के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बार भारत की क्रिकेट टीम पर पहले से ही एक दबाव था जो उन्हें इस बार किसी भी हालत में जीतने के लिए मजबूर कर रहा था। इस बार टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत से ही फैसला करके बैठे थे कि पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भारत T20 विश्व चैंपियन बनने की आकांक्षाओं पर पानी नहीं फिरने देंगे।
वर्ष 2024 का यह t20 विश्व कप अब तक का सबसे हैरान कर देने वाला विश्व कप साबित हो रहा है । ऐसे में भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी और टीम की एकजुटता को देखते हुए यह शुरुआत से ही लग रहा था की टीम इस बार कुछ अलग जरूर करेगी।
वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के विश्व पटल पर भारत को ब्रांड बनाकर सामने लाने का दारोमदार उठा लिया जिसकी वजह से यह तो तय था कि इस बार 2024 के T20 विश्व कप में भारत कुछ अलग जरूर करेगा।
क्रिकेट प्रेमियों की दूर हुई नाराज़गी
T20 विश्व कप की इस जीत से 8 महीने पहले 19 नवंबर को हुई हार का दर्द थोड़ा बहुत कम होता दिखाई दे रहा है। आईसीसी खिताब की हार को लेकर जिस तरह क्रिकेट प्रेमी नाराज थे अब वह नाराजगी दूर होती हुई दिखाई दे रही है। इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट प्रेमियों को ऐसा कोई मौका नहीं दिया जिससे क्रिकेट प्रेमी भारतीय क्रिकेट टीम से नाराज हो सके।
इस बार भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे दमदार खिलाड़ी होने की वजह से टीम लगातार बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और आज यह सेमीफाइनल जीत कर टीम ने साबित कर लिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम का जोश अभी भी काम नहीं हुआ है।
टीम इंडिया स्क्वाड
T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंडिया और इंग्लैंड लगभग चार बार आमने-सामने हैं और दोनों टीम ने दो-दो बार मैच जीती है और आज की मैच जीत कर इंडिया इंग्लैंड से एक कदम आगे बढ़ गई है । इंडिया की टीम रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,ऋषभ पंत ,संजू सैमसन ,शिवम दुबे ,रविंद्र जडेजा ,अक्षत पटेल, कुलदीप यादव, अरदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह इन सब ने मिलकर टीम को सेमीफाइनल आखिरकार जितवा दिया है और टीम की एंट्री अब फाइनल में हो चुकी है।
यह मैच जीत कर इंडिया की क्रिकेट टीम ने क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से इंग्लैंड से आखिरकार बदला ले लिया है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर जिस मैच के शुरू होने से पहले यह समझ ही नहीं आ रहा था कि यह मैच होगा भी या नहीं? जहां एक तरफ मैच शुरू होने से पहले टॉस ही नहीं हो पा रही थी और ना ही स्टेडियम में मैच होने के कोई आसार दिखाई दे रहे थे वहीं सारी विपरीत परिस्थितियों को चकमा देते हुए आखिरकार इंडिया ने यह सेमीफाइनल जीत लिया है और फाइनल में एंट्री मार ली है।
अब देश के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है तो इंडिया के फाइनल जीतने का ताकि पिछले कुछ सालों से लगातार हो रही इंडिया की हार पर कुछ मरहम लगाया जा सके और टीम इंडिया का फिर से विश्व क्रिकेट पटल पर नाम हो सके।