T20 World Cup Final India vs South Africa: कौन होगा आज के मैच का विजेता, बारिश हुई तो क्या होगा, जानें सब कुछ

ICC T20 World Cup 2024 के अंतर्गत भारत ने अब तक अपनी शानदार स्थिति कायम रखी है। भारत इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंच चुका है और अब 29 जून 2024 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में यह अंतिम चरण का मैच (T20 World Cup Final Match India vs South Africa) होने वाला है जिसमें जीतने वाली टीम को ICC T20 World Cup 2024 का विजेता घोषित किया जाएगा ।

हालांकि इस पूरी मैच के दौरान टीम के प्रदर्शन पर बारिश का विशेष असर रहा है । लगातार होने वाली बारिश ने गुयाना के स्टेडियम में भी काफी अफरा तफरी मचा रखी थी परंतु आखिरकार यह मैच संपन्न हुआ जिसमें भारत विजेता रहा और अब दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले मैच में भी बारिश की संभावना का अनुमान लगाया जा रहा है।

T20 World Cup Final India vs South Africa

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें इस पूरी श्रृंखला के दौरान ग्रुप स्टेज के तीन मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए थे और मैच के नियम अनुसार टीमों को अंक बांटे गए थे । परंतु अब यह अंतिम चरण की मैच जहां खिताब पाने का सवाल है वहां सभी क्रिकेट प्रेमी उम्मीद यही कर रहे हैं की बारिश की वजह से मैच रद्द न हो क्योंकि कोई भी क्रिकेट प्रेमी  इस मैच के रोमांच को छोड़ नहीं सकता हालांकि बारबाडोस में बारिश की संभावना को लेकर सारे क्रिकेट प्रेमी चिंतित जरूर है।

यहां कराएं FD मिल रहा 8% का ब्याज, 30 जून से पहले करें निवेश, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

पक्का घर बनाने को सरकार दे रही 2 लाख रुपये, अबुआ आवास योजना दूसरी किश्त चेक करे

T20 World Cup Final Match: क्रिकेट प्रेमी हो रहें हैं चिंतित

जैसा कि हम सब जानते हैं यदि तेज बारिश इसी प्रकार बारबाडोज़ में जारी रही तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में होने वाला यह icc t20 world cup final match स्थगित कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा । परंतु क्रिकेट प्रेमियों की माने तो ऐसा नहीं होना चाहिए। क्रिकेट प्रेमी यह मैच देखना चाहते हैं । क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को पिच पर खेलते हुए और रन बनाते हुए देखना चाहते हैं ताकि मैच के दौरान का रोमांच कहीं भी छूटे ना।

बारबाडोज़ का मौसम मैच के लिए कहीं से भी सही नहीं

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें अगला icc t20 world cup final match ब्रिजटाऊन बारबाडोस में होने वाला है और ब्रिज टाउन बारबाडोस के लाइव मौसम से पता चल रहा है कि यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच T20 World Cup 2024 final SA vs IND के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यह संभावित तौर पर कहा जा रहा है कि बारबाडोज़ स्टेडियम  में बारिश के दौरान  दोनो टीमों के लिए खेलना  नामुमकिन हो जाएगा।

हालिया जानकारी के अनुसार  फाइनल से पहले बारबाडोस में रनवे बंद होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम, आईसीसी अधिकारी त्रिनिदाद हवाई अड्डे पर फंस गए थे। बारिश की ऐसी स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 29 जून 2024 के दिन मैच के सफलतापूर्वक संपन्न होने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे हैं।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: 1339 Posts, Apply Online, last date 26 July

SBI PO 2024 Recruitment Notification, Check out Eligibility, Dates, Apply Online, Exam Date & All

t20 world cup trophy किसे मिलेगी?

जानकारों की माने तो अगर बारिश के पूर्वानुमान के कारण India vs South Africa final match रद्द हो गया तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि यदि ऐसा होता है तो दोनों टीम के लिए यह एक फायदे का सौदा साबित होगा। जहां दोनों टीम संयुक्त विजेता के रूप में विश्व कप की ट्रॉफी हाथ में उठाएंगी । भारत की बात करें तो 2007 में t20 world cup championship के बाद भारत के लिए  यह जीत का दूसरा मौका होगा वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह t20 world cup winner के रूप में यह पहला टूर्नामेंट होगा।

|Released| SBI Clerk Mains Result 2024 हुआ जारी: मेन्स फाईनल रिजल्ट करें चेक – Result PDF Download

हर महीने पति पत्नी के खाते में आएंगे 27000 रूपए, 2 दिन में पैसे खाते में ट्रांसफर

UGC NET 2024 Cut Off Marks: इतने नंबर लाकर सिलेक्शन होना पक्का, तुरंत चेक करें

क्या कहते हैं T20 World Cup Final Match Rules?

आमतौर पर खेल के नियमों के अनुसार यदि मैच के दौरान बारिश होती है तो टीम को संयुक्त विजेता बनाया जाता है। वहीं ग्रुप चरणों के दौरान टीम को अंकों के आधार पर मैच खेलने दिए जाते हैं। जिस तरह से इस वर्ष T20 विश्व कप 2024 के दौरान ग्रुप स्टेज के 3 मैच इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, श्रीलंका बनाम नेपाल और US बनाम आयरलैंड बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए थे और नियम के अनुसार टीमों को अंक बांटे गए थे। इसी प्रकार यदि 29 जून 2024 को फाइनल मैच के दौरान बारिश की वजह से खेल यदि प्रभावित होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित करने की प्रबल आशंका दिखाई दे रही है।

हालांकि संयुक्त रूप से भारत और साउथ अफ्रीका यदि विजेता घोषित किए जाते हैं तो दोनों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात होगी परंतु क्रिकेट प्रेमी मैच के दौरान होने वाले रोमांच से वंचित हो जाएंगे । ऐसे में क्रिकेट प्रेमी लगातार प्रार्थना कर रहे हैं की बारिश रुक जाए और मैच कहीं किसी भी स्थिति में स्थगित ना हो ताकि क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को स्टेडियम में खेलते हुए देख सके।

निष्कर्ष: T20 World Cup Final India vs South Africa

कुल मिलाकर अब स्थिति 29 जून 2024 को शनिवार के दिन ही साफ होगी जब यह पता चलेगा की बारिश मैच के दौरान रूकती है अथवा नहीं?  और किस प्रकार यह T20 World Cup Final India vs South Africa अपने अंतिम चरण के दौरान समापन पर पहुंचता है? और कौन सी टीम इस ICC T20 World Cup Final Winner घोषित होती है?

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment