UPSC NDA 2 Application Form : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission UPSC) ने आज, 28 मई, 2025 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA/NA) II 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। Indian Armed Forces में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से NDA 2 notification pdf Download कर सकते हैं। इसके साथ ही NDA 2 application process भी आज से शुरू हो गई है। NDA 2 application form भरने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 है। जारी कार्यक्रम के अनुसार NDA/NA II के लिए लिखित परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
UPSC अर्थात Union Public Service Commission द्वारा प्रत्येक वर्ष नियुक्तियों हेतु भर्ती प्रक्रिया गठित की जाती है। वर्ष 2025 के अंतर्गत भी नेशनल डिफेंस अकादमी और नेवी अकादमी के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाने वाली है जिसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को UPSC NDA 2 Admit Card Download करना अनिवार्य है ताकि उम्मीदवार बिना किसी असुविधा के इस लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो।

Major Changes in UPSC NDA 2 Application Link
इस बार, उम्मीदवार NDA 2 application fees का भुगतान ऑफ़लाइन मोड में नहीं कर सकते हैं। NDA application fee 100 रुपये है और इसका भुगतान किसी भी बैंक केVisa, Mastercard, Rupay Credit/Debit Card, UPI or Internet Banking के माध्यम से किया जा सकता है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला अभ्यर्थियों तथा जेसीओ/एनसीओ/ओआर के आश्रितों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। इसके अलावा, अब अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर NDA 2 application form online भर सकते हैं।
NDA 2 Application Form 2025 कैसे भरें?
उम्मीदवार आधिकारिक UPSC website के माध्यम से NDA 2 application form online भर सकते हैं। NDA 2 Application Form को ऑनलाइन पूरा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: upsconline.nic.in
चरण 2: होमपेज पर, NDA 2 Application Form Link पर क्लिक करें
चरण 3: नए पेज पर, Part I of NDA application को भरकर ऑनलाइन पंजीकरण करें
चरण 4: NDA Part II application form को भरने के लिए NDA पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन करें
चरण 5: NDA Part II application form में सभी विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
चरण 6: फॉर्म जमा करें और NDA application form का प्रिंटआउट लें
UPSC NDA 2 Admit Card 2025 Details and Amendments
यूपीएससी द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड आधिकारीक वेबसाइट से डाउनलोड करने के पश्चात उम्मीदवारों को इससे एडमिट कार्ड पर उपलब्ध विवरण सावधानी पूर्वक जांचना होगा और जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन भी करवाना होगा। यह विवरण इस प्रकार होता है
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार का रोल नंबर
- उम्मीदवार की परीक्षा की तिथि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा का स्थान
- परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
- उम्मीदवार का फोटोग्राफ
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- और परीक्षा में पालन किए जाने वाले दिशा निर्देश
SBI PO Interview Admit Card 2025 Released @sbi.co.in, Check SBI PO Interview Dates
RBSE Class 10th Result 2025 (Out): जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट, डायरेक्ट करें चेक
Process to Download UPSC NDA 2 Admit Card 2025
- यूपीएससी कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को UPSC NDA 2 Application Link पर क्लिक करना होगा।

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को यहां अपना पंजीकरण संख्या और रोल नंबर जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

- विवरण दर्ज करने के बाद उमेदार को जानकारी सबमिट करनी होगी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना होगा।
ASRB ICAR NET 2025: Notification out, Exam Date, Syllabus, Eligibility & More
NDA 2 Exam Pattern 2025
NDA/NA examination में दो चरण होते हैं: लिखित परीक्षा और उसके बाद SSB interview। लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं: गणित (120 प्रश्न, 300 अंक) और सामान्य योग्यता परीक्षण (जीएटी) (600 अंक)। अर्हता प्राप्त करने के लिए, अभ्यर्थियों को प्रत्येक अनुभाग में न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को SSB interview के लिए चुना जाता है, जिसका वेटेज 900 अंक होता है।
UPSC NDA/NA 2 Guidelines to be followed during the Exam
यूपीएससी द्वारा एनडीए और NA में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए 13 अप्रैल 2025 को परीक्षा आयोजित की जाने वाली है जिसके लिए कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य है
- जैसे की उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
- एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है ।
- उम्मीदवार के पास में हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचे।
- वहीं परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार के पास में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार को इस दौरान नेशनल डिफेंस अकादमी के सारे प्रोटोकॉल भी फॉलो करने होंगे।