Personal Loan for Low Cibil Score 2024: Check Eligibility, Documents required and Application Process

Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024: Personal loan लिए किसी भी बैंक में आवेदन किया जा सकता है, लेकिन हर व्यक्ति को Personal loan approval प्राप्त नहीं हो पता है. पर्सनल लोन को अप्रूव न करने के बहुत सारे कारण होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा समस्या CIBIL Score अच्छा न होने के कारण आती है. ऐसे सभी आवेदक जिनका CIBIL Score 750 से अधिक होता है उन्हें आमतौर पर बैंक द्वारा Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024 Bank Loan दिया जाता है. लेकिन यदि आपको सिबिल स्कोर खराब होने के कारणलोन नहीं मिल रहा है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कंपनियों की लिस्ट (Low CIBIL Score Loan Bank list 2024) लेकर आए हैं जहां आपको आसानी से ऑनलाइन माध्यम से लोन (Get Personal Loan for Low Cibil Score) प्राप्त हो सकता है. इसलिए Kharab Cibil Score Pe Loan लेने के लिए आवश्यक पात्रता, दस्तावेजों की संख्या और आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख (Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024) को ध्यान पूर्व पढ़ें।

बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा ग्राहकों को cibil score के माध्यम से Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024 list किया जाता है जिससे उनकी banking history की जानकारी प्राप्त हो जाती है. जिस ग्राहक का Cibil Score जितना ज्यादा ऊंचा होगा उसे उतना अच्छा ग्राहक माना जाता है, और ऐसे व्यक्ति को कोई भी बैंक आसानी से लोन दे देता है. साथ ही बैंक द्वारा अच्छा सिबिल स्कोर रखने वाले लोगों को कम ब्याज पर लोन मिलता है.

बता दें कि सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच का Cibil Score होता है. आमतौर पर 600 से नीचे आने पर इसको खराब मान लिया जाता है. जबकि 750 से अधिक सिबिल स्कोर होने पर उसको अच्छा माना जाता है. जितने भी बड़े पंजीकृत बैंक हैं, जैसे SBI, PNB, BOB, HDFC, ICICI इत्यादि बैंक अपना ग्राहकों को केवल अच्छा CIBIL Score होने पर ही लोन देते हैं, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत NFBC कंपनियां अपने ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन (Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024) दे देती हैं. इसलिए अगर आपको बड़ी Bank se Loan लेने में समस्या आ रही है तो, लोन देने वाली आप फाइनेंशियल कंपनियों से आप आसानी से संपर्क कर सकते हैं. 

Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024

  • RBI से मान्यता प्राप्त NBFC कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के माध्यम से खराब सिविल स्कोर पर भी लोन दे रही हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपना ग्राहक बनाए जा सके. साथ ही इनमें से बहुत सारी कंपनियां RBI से मान्यता प्राप्त भी हैं.
  • यदि ब्याज दर की बात की जाए तो ग्राहकों को 20% से 36% तक का ब्याज सालाना तौर पर देना पड़ सकता है जो बहुत ज्यादा है. यानी ₹1000 लोन लेने पर ₹360 का ब्याज लगाकर ₹1360 जमा करना. लेकिन ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कम सिविल स्कोर पर लोन लेना एक unsecured loan का तरीका है. 
  • लोन की राशि जमा करने के लिए 1 साल से 5 साल तक का भी समय दिया जाता है. जो आपके लोन राशि के ऊपर निर्भर करता है.
  • शुरुआत में लोन लेते समय बहुत कम पैसा ही प्राप्त होगा लेकिन जैसे-जैसे आप Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024 की राशि जमा करते जाएंगे, कंपनी द्वारा आपके लिए अगली बार लोन की राशि को बढ़ा दिया जाएगा और उस पर ब्याज भी काम कर दिया जाएगा. 

Poor Cibil Score Loan 2024: क्रेडिट स्कोर है कम, ऐसे कर सकते है लोन के लिए अप्लाई

EPFO New Rule 2024: DOB प्रूफ के लिए अब Aadhar Card की मान्यता खत्म

Kharab Cibil Score Loan 2024 लेने के लिए पात्रता 

  • कोई भी भारत का नागरिक जिसके पास एक बैंक खाता है खराब सिविल स्कोर पर loan लेने के लिए आवेदन कर सकता है.
  • Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024 आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक होने आवश्यक है
  • आवेदक के पास KYC के लिए उपयुक्त दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंकपासबुक, सैलरी स्लिप होनी चाहिए
  • यदि आप किसी कंपनी में कार्यरत हैं और सैलरी प्राप्त कर रहे हैं तो आपको लोन मिलने में आसानी होगी.
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते समय आपके पास smart phone, mobile number, Email id और Selfie camera अच्छा होना चाहिए जिससे साफ फोटो खींचकर अपलोड किया जा सके।

Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024

इस लेख के अंत में आपको उन सभी कंपनियों की लिस्ट मिल जाएगी जो अपने ग्राहकों को कम सिविल स्कोर पर भी ऑनलाइन माध्यम से लोन (loan)दे रहे हैं. किसी भी एक कंपनी का चयन करने के बाद नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से लोन (Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024) ले सकते हैं:

  • Google Play store अथवा App store के माध्यम से ही इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें. ताकि आपके साथ धोखाधड़ी की समस्या नाआए.
  • डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर पंजीकरण करना होगा जहां आपको OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन करना है.
  • इसके बाद आपको Profile के अंदर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और बैंक से संबंधित जानकारी लिखनी है.
  • अब आपको KYC के लिंक पर क्लिक करके सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं और उनकी जानकारी भी उपलब्ध करनी है.
  • इसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार आपको Online Loan offer किया जाएगा.
  • यदि आपको Get Personal Loan for Low Cibil Score 2024: लोन की राशि प्राप्त करनी है तो सबमिट के लिंक पर क्लिक करें और otp लिखने के बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा

Ayushman Bharat Scheme 2024: आयुष्मान भारत योजना में होंगे बड़े बदलाव, 5 नहीं 10 लाख तक होगा फ्री इलाज

Poor Cibil Score Loan 2024: क्रेडिट स्कोर है कम, ऐसे कर सकते है लोन के लिए अप्लाई

इस प्रकार कंपनी द्वाराआपका वेरिफिकेशन करने के बाद तुरंत loan की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. याद रहे जो राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी उसमें से 18% GST, प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंट फीस इत्यादि काट ली जाएगी. इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप आवेदन के link पर क्लिक करें.

bhartiaxa

Leave a Comment