RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024 – जल्दी देखें और हो जाएं आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार

RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024: Railway Recruitment Board वर्ष 2024 के अंतर्गत लोको पायलट की नियुक्ति की जाने वाली है। जिसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर नियुक्तियां की जाती है । जानकारी के लिए बता दें Railway Recruitment Board Loco Pilot की नियुक्ति के लिए दो चरणों में परीक्षाएं गठित करता है। इन दोनों चरणों में पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न (RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024) से जुड़ी जानकारियां Railway Recruitment Board ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है । वे सभी उम्मीदवार जो वर्ष 2024 के अंतर्गत Assistant Loco Pilot के पद पर आवेदन कर चुके हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम और पेपर पैटर्न (RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024) के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बताया है कि Assistant Loco Pilot Computer Based Test के पेपर 1 को 4 पेपर में विभाजित किया गया है । जिसमें गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया को Railway Recruitment Board ने अधिकारी वेबसाइट पर विस्तृत रूप से समझाया है। वही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बताया है कि पेपर 2 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को दो भागों में विभाजित किया गया है भाग A और भाग B  जहां दोनों भागों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024
RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024

RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024

Railway Recruitment Board ने Assistant Loco Pilot के पाठ्यक्रम के साथ-साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रश्न के प्रकार अधिकतम अंक और आयोग किस प्रकार इस प्रश्न पत्र को जांचता है ,उसकी योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है । इसके साथ ही Railway Recruitment Board ने आधिकारिक वेबसाइट पर पेपर पैटर्न (RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024) भी उपलब्ध कराए हैं । उम्मीदवारों से निवेदन है कि वर्ष 2024 में परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले वह पिछले वर्षों के RRB Assistant Loco Pilot Paper Pattern को ध्यान से पढ़ ले जिससे कि वह पाठ्यक्रम और पेपर पेटर्न दोनों के बारे में ही बेहतर तरीके से जान पाएंगे और परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन के सकेंगे।

परीक्षाRRB
पदअसिस्टेंट लोको पायलट
कुल रिक्त पद5696
वर्ष2024
चयन प्रक्रियाCBT 1 CBT 2
कुल सवालCbt 1 total 75 question Cbt 2 total 175 questions
कुल अवधि60 minutes
आधिकारिक वेबसाइटRrB.gov. in

Railway Recruitment Board द्वारा ली जाने वाली वर्ष 2024 के अंतर्गत लोको पायलट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी ,जिसके लिए संपूर्ण अवलोकन अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है ।उम्मीदवारों को इस बारे में विस्तृत जानकारी pdf के फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई है । आधिकारिक लिंक पर जाकर उम्मीदवार RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Exam Pattern and Syllabus 2024 PDF Format को डाउनलोड कर अपने पास में सुरक्षित रख सकते हैं और इसका उपयोग अपने पढ़ाई को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

PM Awas Yojana New List: सभी लोगो को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए, प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी

Mahtari Vandana Yojana 2024: महतारी वन्दन योजना का फॉर्म ऐसे भरे | महिलाओं को रू12000 मिलेंगे

Railway Recruitment Board Loco Pilot Syllabus 2024

Railway recruitment assistant loco pilot के पद पर वर्ष 2024 में जल्द ही परीक्षा ली जाने वाली है। इस परीक्षा के अंतर्गत पाठ्यक्रम इस प्रकार से उपलब्ध कराया गया है। RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024 को कुल चार हिस्सों में बांटा गया है अंक शास्त्र, सामान्य विज्ञान ,मानसिक क्षमता और सामान्य जागरूकता ।

अंक शास्त्र

  •  दशमलव
  •  एलसीएम एचसीएस
  •  अनुपात
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रफल
  • लाभ हानि
  • समय कार्य गति
  • दूरी समय
  •  सरल और चक्रवर्ती ब्याज
  •  बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • वर्गमूल
  • कैलेंडर
  •  पैटर्न और सिमेट्री आदि को जोड़ा गया है

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • पर्यावरण पर प्रश्न पूछे जाएंगे

मानसिक क्षमता

  • उपमा
  • वर्णमाला
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएं
  •  रिश्ते युक्ति
  • वाक्य
  • वेन डायग्राम
  • डाटा निष्कर्ष
  • निर्णय
  • समानताएं
  • भेद
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • वर्गीकरण कथन
  • धारणाएं
  • दिशा निर्देश पर प्रश्न पूछे जाएंगे ।

सामान्य जागरूकता

  • राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटनाएं
  • इतिहास
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  •  समाचार में व्यक्तित्व
  • पुस्तक के लेखन
  • भूगोल
  • पुरस्कार और सम्मान कला
  • संस्कृति
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  •  खेल आदि पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में 2 लाख 94 हज़ार पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन | Apply for Loco Pilot

SBI Mudra Loan Apply 2024: देश का सबसे बड़ा बैंक दे रहा 15 सेकंड में 50 हजार का लोन वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के – Instant Loan

RRB Loco Pilot Paper 2 Syllabus

वही पेपर 2 के अंतर्गत रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024 इस प्रकार से उपलब्ध कराया है। Cbt 2 के अंतर्गत विषयों को 3 हिस्सों में बांटा गया है अंक शास्त्र ,सामान्य बुद्धि तर्क और बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग

अंक शास्त्र

  • बॉडमास
  • दशमलव
  •  ज्यामिति
  •  अनुपात
  • सांख्यिकी
  • एलसीएम एचसीएस
  • त्रिकोणमिति
  • प्रतिशत
  • समय
  • कार्य
  •  लाभ हानि
  •  बीजगणित इत्यादि पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

 सामान्य बुद्धि और तर्क

  • उपमा
  • युक्ति
  • वाक्य
  • दिशा निर्देश
  • समानताएं
  • वर्णमाला
  •  रिश्ते
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • वेन डायग्राम
  •  डाटा व्याख्या
  • गणितीय संरचनाओं
  • निष्कर्ष
  • निर्णय
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • वर्गीकरण आदि पर प्रश्न पूछे जाएंगे ।

बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग

  •  इंजीनियरिंग ड्राइंग
  • इकाइयां मापन
  • द्रव्यमान भार और घनत्व
  • कार्य शक्ति
  • ऊर्जा गति और वेग
  • गर्मी और तापमान
  • बुनियादी बिजली के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Cbt 1 और cbt 2 परीक्षा से जुड़े मुख्य तथ्य

  • CbT 1 में कुल 75 अंक के लिए 75 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  • वहीं CBT 2 में 175 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  •  दोनों ही परीक्षा में गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।
  •   CBT 2 के अंतर्गत परीक्षा को दो भागों में बांटा जाता है ,भाग A और B।
  •  भाग A के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और भाग B में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं ।

निष्कर्ष: RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Exam Pattern and Syllabus 2024

 इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो Railway Recruitment Board Assistant Loco Pilot Exam 2024 के लिए जल्द ही सम्मिलित होने वाले हैं वह सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जल्द से जल्द परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment