KV Admission New Rules 2024: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के नए नियम जारी, तुरंत देखें Application से Selection Process तक

KV Admission New Rules 2024: देश भर में केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जाता है। केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का दाखिला लेना हर अभिभावक का सपना होता है। जैसा कि हम सब जानते हैं यह विद्यालय पूरी तरह से केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित होते हैं ऐसे में यहां अपने बच्चों के दाखिले का सपना हर अभिभावक देखते है । वैसे यहां पर दाखिला मिलना इतना आसान नहीं है, केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए आपको कई नियम (KV Admission New Rules 2024) और कायदे का पालन करना पड़ता है क्योंकी यह देश के टॉप सरकारी स्कूलों में गिना जाता है  वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला यहां करना चाहते हैं वह केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए लॉटरी सिस्टम और प्रवेश प्रक्रिया से गुजरते हैं उसके पश्चात ही उनके बच्चों को यहां दाखिला (KV Admission New Rules 2024) मिलता है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए अभिभावकों को विभिन्न क्राइटेरिया (KV Admission New Rules 2024) का ध्यान रखना जरूरी होता है। केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की आयु के आधार पर ही बच्चे को दाखिला दी जाती है। वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करना चाहते हैं उन सभी के लिए केंद्रीय विद्यालय के द्वारा निर्धारित किए गए KV Admission Eligibility 2024 के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले हैं ।

KV Admission New Rules 2024 जान लें

केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही KV Admission की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सरकारी स्कूल होने की वजह से और बेहद ही कम फीस होने की वजह से यहां बच्चों की एडमिशन की लाइन लग जाती है । ऐसे में केंद्रीय विद्यालय स्कूल में दाखिला को लेकर काफी कड़े नियमों (KV Admission New Rules 2024) का पालन करता है जिसकी वजह से चुनिंदा बच्चों को ही स्कूल में दाखिला मिलता है। 

यदि आप भी अपने बच्चों का दाखिला KV में करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए भी यह जरूरी है कि केंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित किए गए नियमों (KV Admission New Rules 2024) के बारे में विस्तारित रूप से पहले से ही जान ले और उसके पश्चात ही अपने बच्चों के दाखिला के लिए केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करें।

छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें PM Scholarship Form 2024 [Link], आवेदन शुरू

Chandra Grahan 2024 Rashifal: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, 25 मार्च – होली मनाएं या नही?, जानें सब कुछ

Car Subsidy 2024: इन कारों को खरीदने पर सरकार देगी 50% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा

KV Admission Date 2024: केंद्रीय विद्यालय अप्रैल के माह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू

जैसा कि हमने आपको बताया केंद्रीय विद्यालय अप्रैल के माह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने वाला है, ऐसे में दाखिला लेने से पहले आप सभी को यह पता होना चाहिए कि केंद्रीय विद्यालय हमेशा आयु के अनुसार ही दाखिला देता है। केंद्रीय विद्यालय प्रत्येक छात्र को KV Admission 2024 सेशन में 31 मार्च तक की आयु को ध्यान में रखकर देता है अर्थात अगर बच्चे का जन्म 1 अप्रैल को हुआ है तो भी इस आयु को गिना जाता है । इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय कुछ विशेष छूट भी उपलब्ध कराता है । हालांकि ऐसे केस में अभिभावकों को बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराना पड़ता है।

KV Admission Age Rules 2024

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर 11वीं तक के दाखिला के लिए अभिभावकों को आयु सीमा के नियम (KV Admission Age Rules 2024)का पालन करना पड़ता है।

  • ऐसे में यदि अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कक्षा पहली में करवाना चाहता तो अभिभावकों को यह ध्यान देना होगा कि 31 मार्च तक बच्चे की उम्र 6 साल होनी चाहिए ।6 से 8 साल तक की उम्र के बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला दिया जाता है।
  •  वही कक्षा दूसरी के अंतर्गत यदि अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करना चाहता है तो अभिभावक को यह ध्यान देना होगा कि बच्चा 7 से 9 साल के बीच की आयु का होना आवश्यक है।
  •  वहीं कक्षा तीसरी में दाखिला के लिए अभिभावक को यह देखना होगा कि बच्चे की आयु 7 साल से 9 साल के बीच होनी जरूरी है।
  • कक्षा चौथी में दाखिले के लिए बच्चों की आयु 8 से 10 साल के बीच होनी चाहिए।
  •  वही कक्षा पांचवी में दाखिले के लिए बच्चों की आयु 9 साल से 11 साल के बीच होनी आवश्यक है।
  •  कक्षा छठवीं में दाखिले के लिए बच्चों की आयु 10 से 12 साल के बीच होनी जरूरी है ।
  • कक्षा सातवीं में दाखिले के लिए बच्चों की आयु 11 से 13 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • कक्षा आठवीं में दाखिले के लिए बच्चों की आयु 12 से 14 साल के बीच होनी आवश्यक है ।
  • कक्षा 9वी में दाखिले के लिए बच्चों की आयु 13 से 15 साल होनी जरूरी है ।
  • वही कक्षा दसवीं में दाखिला के लिए बच्चों की आयु 14 से 16 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • कक्षा 11 वीं में दाखिला के लिए केंद्रीय विद्यालय द्वारा मिनिमम मैक्सिमम लिमिट निर्धारित नहीं की गई है वे सभी छात्र जो कक्षा दसवीं उत्तीर्ण कर चुके हैं वे केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत कक्षा 11वीं में दाखिला ले सकते हैं।

Mudra Loan Scheme || Shishu, Kishor & Tarun || Business loan 🔥अब घबराना कैसा, यहां है पैसा

Flipkart Personal Loan 2024: मात्र 10 सेकंड में मिल रहा है 5 लाख का लोन, ब्याज भी एकदम शून्य

UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024, अधिसूचना, सर्विस वाइज ब्रेकअप चार्ट

KV Admission New Rules 2024: 31 मार्च तक कि जाती है आयु की गणना

इस प्रकार भी सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करना चाहते हैं उन सभी के लिए आयु सीमा का ध्यान रखने के पश्चात निवेदन करना बेहद आवश्यक है। जानकारी के लिए बता दे केंद्रीय विद्यालय आयु की गणना 31 मार्च तक की आयु को ही ध्यान में रखकर करता है, ऐसे में 1 अप्रैल को भी कंसीडर किया जाता है । अभिभावकों से निवेदन है कि वह जब भी आयु बच्चों की आयु की गणना करते हैं तो वह 31 मार्च तक बच्चे की आयु कितनी हो चुकी है इस बात को ध्यान में रखते हुए आयु गणना करें और दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

निष्कर्ष : KV Admission New Rules 2024

वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करना चाहते हैं उन सभी से निवेदन है कि केंद्रीय विद्यालय की  नज़दीकी शाखा में जाकर दाखिला से संबंधित जानकारी प्राप्त करे और आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment