UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024, अधिसूचना, सर्विस वाइज ब्रेकअप चार्ट

UPSC 2024 Exam: Union Public Service Commission के अंतर्गत आवेदन प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन प्रीलीयम 2024 की परीक्षाएं भी गठित होने वाली है । जानकारी के लिए बता दें 26 मई 2024 को होने वाली यह परीक्षा अब स्थगित कर दी गई है , अब यह UPSC 2024 Exam, 16 जून 2024 को ली जाएगी। जैसा कि हम सब जानते हैं लोकसभा चुनाव की वजह से यह परीक्षाएं पोस्टपोन कर दी गई है जिसकी वजह से अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की UPSC 2024 Exam, 16 जून 2024 से ली जाएगी । हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें उन्होंने नियुक्ति से संबंधित सारी सूचना और जानकारी उपलब्ध कराई थी।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत आईएएस ,आईपीएस, आईएफएससी इत्यादि विभिन्न नियुक्तियां की जाने वाली है । कुल 1056 पदों पर नियुक्तियां होंगी जिसमें 40 पद विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन सिविल सेवा में पदों के विभाजन के लिए दो श्रेणियां गठित की जाती है ग्रुप A और ग्रुप B, ग्रुप A के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवाओं के लिए नियुक्ति की जाती है वहीं ग्रुप B में केंद्रीय सेवाओं में नियुक्तियां की जाती है।

UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024

 Indian Administrative Service और civil Service Commission के अंतर्गत होने वाली कुल 1056 नियुक्तियां वर्ष 2024 में की जाएगी, इसके लिए हाल ही में UPSC सर्विस कमीशन ने सर्विस वाइज वेकेंसी ब्रेकअप जारी किया था।

Union Public Service Commission के अंतर्गत जारी किए गए इस सर्विस वाइज ब्रेकअप तालिका के अनुसार पोस्टवार और श्रेणीवार नियुक्तियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूची उपलब्ध कराई गई थी जिसमें Union Public Service Commission के आईएएस ,आईपीएस ,भारतीय विदेशी सेवा केंद्रीय सेवा समूह और ग्रुप B के पदों पर श्रेणीवार नियुक्तियों से संबंधित पद संख्या की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई थी । इसी के साथ ही Person with Disability के लिए वर्ग और व्यक्तियों की संख्या से जुड़ी महत्वपूर्ण सूची भी आधिकारिक रूप से उपलब्ध करा दी गई थी।

Post Office Scheme 2024: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, घर बैठे ₹5,55,000 तक की कमाई

UP Police Constable Re-Exam 2024: 20 और 21 जून? 6 महीने के भीतर होगा एग्जाम, जानें लेटेस्ट अपडेट

Pyari Behna Samman Nidhi Yojana: प्रतिमाह ₹1500 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, तुरंत करें आवेदन

UPSC 2024 Vacancy Wise Breakup Chart

यह पद विवरण तालिका इस प्रकार है।

ServiceGeneralEwsObcScStTotal
IAS7518452913180
IPS8320533113200
IFS150410060338
CSE A201451226936473
Group B6012331907131
Total43499263154721022

Person with disability 

CategoryVacancy
अंधापन और कम दृष्टि06
बहरा और सुनने में कठिनाई12
सेरेबल पाल्सी, कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, लोकोमोटर डिसेबिलिटी09
एकाधिक विकलांग13
Total40

UPSC 2024 Appointment Details

Union Public Service Commission सिविल सर्विस के अंतर्गत निम्नलिखित नियुक्तियां की जाती है।

 Indian Administrative Service, Indian police service, Indian Forest Service, Indian revenue service, Indian Audit and account service, Indian Information Service, Indian trade service, Indian Postal service, Indian Railway traffic service, Indian Railway account service, Indian Railway personal service, Indian Railway Protection Force

UPSC 2024 Prelims Exam

UPSC के अंतर्गत वर्ष 2024 में Civil Service Examination के अंतर्गत कुल दो परीक्षाएं की जाएगी पेपर 1 और पेपर 2 । पेपर 1 जनरल स्टडीज का होगा जिसमें 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे वह वही पेपर 2 सिविल सर्विस एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Old Pension Latest News 2024: NPS में मिलेगी 1200 रुपये पेंशन, OPS के लिए राष्ट्रपति और PM को रोज भेजी जा रहीं हजारों ईमेल

Improve CIBIL Score Instantly: सिबिल स्कोर राकेट की स्पीड से बढ़ाएं सिर्फ 3 स्टेप्स में, ये ट्रिक्स कोई नहीं बताएगा

Punjab Police Recruitment 2024: 1746 कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुरू, योग्यता- 12th पास, अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024

UPSC 2024 Selection Process

  • UPSC Prelims Exam 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा गठित की जाएगी।
  • मुख्य परीक्षा के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों से 9 विषयों पर परीक्षाएं ली जाती हैं।
  • यहां हर एक पेपर 3 घंटे का होता है और पेपर ए और पेपर बी 300 अंक का होता है तथा अन्य सभी पेपर 250 अंकों के होते हैं ।
  • इसके पश्चात मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का इंटरव्यू गठित किया जाता है।
  •  इस इंटरव्यू में उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट लिया जाता है जो 275 अंकों का होता है ।
  • इसके पश्चात उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाता है और उसके बाद में मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
  •  वे सभी उम्मीदवार जो UPSC Merit List 2024 में अपनी जगह बना लेते हैं उन्हें Union Public Service Commission के अंतर्गत चयनित पदों पर नियुक्त किया जाता है।

Download UPSC 2024 Admit Card

Union Public Service Commission के अंतर्गत UPSC 2024 Exam से कुछ समय पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC Admit Card 2024 उपलब्ध कराए जाते हैं । जानकारी के लिए बता दें 16 जून 2024 को होने वाली प्राथमिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।

उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह प्राथमिक परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने UPSC 2024 Admit Card Download कर ले । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन आईडी ,डेट ऑफ बर्थ या रोल नंबर के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष: UPSC 2024 Exam

इस प्रकार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत होने वाली प्राथमिक परीक्षा लोकसभा इलेक्शन के वजह से पोस्टपोन कर दी जा चुकी है और अब यह UPSC 2024 Exam 26 में की जगह 16 जून 2024 को गठित की जाएगी । उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे और कमीशन के द्वारा उपलब्ध कराए गए संपूर्ण अपडेट समय-समय पर जांचते रहे।

bhartiaxa

Leave a Comment