SBI FD Scheme 2024: अगर आप भी काफी लंबे समय से निवेश की योजना बना रहे हैं और आप ऐसे बेहतरीन निवेश स्कीम (SBI Best investment scheme) का इंतजार कर रहे हैं जहां आप FD में निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके तो आप सभी का इंतजार समाप्त हो चुका है। आज के इस लेख “SBI FD Scheme 2024” में हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन FD investment scheme के बारे में ,जहां fixed deposit में निवेश कर आप जोखिम मुक्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यह FD Investment Guaranteed Return के साथ-साथ आपको निवेश की सुरक्षा भी प्रदान करता है। इस SBI FD Scheme 2024 पर निवेश करने पर ₹100000 तत्काल बेहतरीन रिटर्न प्राप्त होता है।
जैसा कि हम सब जानते हैं state Bank of India भारत की एक जानी-मानी बैंक है । यह बैंक सरकार द्वारा संचालित की जाती है । इस बैंक के द्वारा ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के नए प्रोडक्ट और sbi new scheme लॉन्च की जाती है । इसी क्रम में हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी निवेश स्कीम SBI FD Scheme 2024 शुरू की है जहां गारंटीड रिटर्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह स्कीम है SBI Fixed deposit investment scheme। इसके अंतर्गत 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बेहतरीन रिटर्न उपलब्ध करवा रहा है।
SBI FD Scheme 2024: करोड़ों रुपए का रिटर्न
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा शुरू किए गए इस fixed deposit निवेश में बैंक 3 साल के लिए FD पर —7% की ब्याज देता है। अर्थात यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ₹100000 की FD करते हैं तो 7% की ब्याज दर से मैच्योरिटी पर आपको 123144 रुपए मिलते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत आप फिक्स डिपाजिट के विभिन्न प्रकार भी चुन सकते हैं । जैसे की SBI Term Deposit, SBI Tax Saving Scheme, SBI Reinvestment Scheme, SBI Multi Option Deposit Scheme। अपनी सुविधा अनुसार इन स्कीम को चुनकर आप फिक्स डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट में निवेश शुरू कर सकते हैं । जहां 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों के भीतर आप को खाता खोलने और उसे ऑपरेट करने की अनुमति दी जाती है।
$1300+$250 Extra OAS Checks 2024: Check Eligibility, Payment Dates & Claim Process
RTE Free Admission 2024: फ्री एडमिशन आवेदन शुरू [4th Phase], 1 से 20 जून तक करें अप्लाई
7th Pay Commission: EPFO ने Gratuity में वृद्धि पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, ये है वजह?
SBI Fixed Deposit Scheme के लाभ और विशेषताएं
- SBI Fixed Deposit Scheme के अंतर्गत ग्राहकों को गारंटीड रिटर्न और सुरक्षित निवेश की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
- फिक्स्ड डिपाजिट योजना के अंतर्गत ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 वर्ष के लिए खाता खोल सकते हैं ।
- इस SBI FD Scheme 2024के अंतर्गत न्यूनतम राशि ₹1000 की निर्धारित की गई है।
- इस डिपाजिट योजना में ग्राहक मासिक त्रैमासिक और अर्धवार्षिक पुनर भुगतान विकल्प का चयन कर सकता है।
SBI FD Scheme 2024 मुख्य तथ्य
- ब्याज की बात करें तो SBI FD Scheme Interest Rate 2024 के अंतर्गत ग्राहकों को अधिकतम 7.50% प्रति वर्ष ब्याज दिया जाता है।
- जहां अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं गिनी जाती ।
- वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% तक की अतिरिक्त ब्याज दर उपलब्ध कराई जाती है।
- इसके साथ ही एक खाताधारक जमा मूल्य की 90% तक ऋण और ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकता है।
- इसके अलावा ग्राहक को sbi fixed deposit में से समय से पहले निकासी की अनुमति भी दी जाती है।
- इसके अलावा SBI Fixed Deposit Scheme के अंतर्गत ग्राहक नामांकन की सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
- और स्वचालित नवीनीकरण FD का विकल्प भी चुन सकता है।
WBJEE Result 2024: Check Tie-Breaking Policy, Ranking Methodology, Merit List For GMR, PMR
Pensioner DA Hike 2024: बड़ी खुशखबरी! पेंशनर्स को महंगाई राहत, आदेश जारी
SBI fixed deposit eligibility criteria
एसबीआई के अंतर्गत फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए आवेदक के पास में निम्नलिखित पात्रता मापदंड होने चाहिए
- आवेदक मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी फर्म ,स्थानीय निकाय ,सरकारी विभाग अथवा किसी कंपनी में कार्यरत होना जरूरी है।
- आवेदक के पास में सारे जरूरी KYC दस्तावेज और स्थाई बैंक खाता होना आवश्यक है।
How to open SBI fixed deposit account online 2024?
एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोलने के लिए (To open SBI fixed deposit account) ग्राहक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकता है ।ग्राहक यदि ऑनलाइन खाता खोलना चाहता है तो ग्राहक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- सबसे पहले ग्राहक को SBI Personal Banking Portal खोलना होगा।
- एसबीआई अधिकारी पोर्टल पर होम पेज पर ग्राहक SBI NET Banking के खाते में लॉगिन कर सकता है ।
- State Bank Of India Net Banking के खाते में लॉगिन करने के लिए ग्राहक को लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा ।
- इस पेज पर लॉगिन करने के पश्चात ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट के विकल्प को चुनना होगा।
- फिक्स्ड डिपॉजिट के विकल्प को चुनने के पश्चात ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट का विकल्प का चयन करना होगा ।
- FD का चयन करने के बाद ग्राहक जिस राशि से fixed deposit खोलना चाहता है उसे उसका चुनाव कर आगे बढ़ने पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात ग्राहक को SBI fixed deposit Application Form भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह ग्राहक घर बैठे ही एसबीआई से फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट (Fixed Deposit Account from SBI) खोल लेता है।
निष्कर्ष: SBI FD Scheme 2024
इस प्रकार वे सभी ग्राहक जो एसबीआई द्वारा शुरू की गई इस गारंटीड निवेश योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट अथवा नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आज ही SBI FD Scheme 2024 निवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर SBI द्वारा जोखिम मुक्त और गारंटीड निवेश योजना का लाभ उठा सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए ग्राहकों से निवेदन है कि वह SBI Official Website की आधिकारिक वेबसाइट अथवा नजदीकी बैंक शाखा पर विजिट करें।