Blue Aadhar Card Kaise Banaye? घर बैठे बनवाएं “Blue Card”, जानें 5 साल से छोटे बच्चों का आधार बनाने का आसान तरीका

Blue Aadhar Card Kaise Banaye? भारत सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक की विशिष्ट पहचान के लिए प्रत्येक नागरिक को उसकी बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर 12 अंकों की संख्या वाला एक unique identity card दिया जाता है। इस यूनिक आइडेंटिटी कार्ड को हम Aadhar card के नाम से भी जानते हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक को विशिष्ट पहचान दिलाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध कराया जाता है। वहीं यदि आपको किसी प्रकार के आवासीय या पहचान प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करने की आवश्यकता हो तो भी आधार कार्ड एक मूलभूत दस्तावेज के रूप में काम करता है। आज के लेख में हम जानेंगे Blue Aadhar Card क्या होता है और “Blue Aadhar Card Kaise Banaye?”. यहां आपको सारी जानकारी पूर्ण रूप से मिलेगी।

भारत सरकार के विशेष नियमों के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति के पास में स्वयं का आधार कार्ड होना जरूरी है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति जो भारत में मूल रूप से रह रहा है उन्हें आधार कार्ड बनवाना जरूरी है । ऐसे में वे सभी बच्चे जो 5 साल से कम की आयु के हैं उनके लिए भी आधार कार्ड बनाना बेहद आवश्यक हो गया है। 5 साल से कम की आयु के बच्चों को विशिष्ट पहचान देने के लिए एक विभिन्न प्रकार का आधार कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। इस आधार कार्ड को Blue Aadhar Card अथवा नीला आधार कार्ड (Neela Aadhar Card) के नाम से भी जाना जाता है।

Blue Aadhar Card Kaise Banaye?

आमतौर पर हमने देखा होगा कि आधार कार्ड ऑफिस द्वारा प्रत्येक वयस्क के लिए सफेद रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है। परंतु बच्चों के लिए Aadhaar Card Center के द्वारा नीले रंग का आधार कार्ड Blue Aadhar Card जारी किया जाता है । यह सफेद रंग के आधार कार्ड से बिल्कुल अलग दिखता है और इसमें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती । यह आधार कार्ड भारत के समस्त 5 साल से कम आयु के बच्चों को विशिष्ट पहचान दिलाता है। इस आधार कार्ड के माध्यम से प्रत्येक बालक को सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।

Blue Aadhar Card :  12 अंकों वाला आधार कार्ड

Blue Aadhar card अथवा नीला आधार कार्ड बिल्कुल सामान्य आधार कार्ड की तरह ही 12 अंकों की विशिष्ट संख्या लिए होता है और यह बच्चे के जन्म से लेकर उसके 5 साल की आयु तक ही वैध माना जाता है । 5 साल के पश्चात आधार कार्ड को फिर से बनवाना पड़ता है और अगला आधार कार्ड 5 साल से 15 साल तक के लिए वैलिड माना जाता है। इसके पश्चात 15 साल के बाद में फिर से बायोमेट्रिक अपडेट्स से नया आधार कार्ड जनरेट (generate new aadhar card) किया जाता है जिसे वयस्क आधार कार्ड के रूप में जीवन भर वैलिड माना जा सकता है।

RRB ALP Vacancy 2024 Increased: 18799 + [Posts] असिस्टेंट लोको पायलट पदों की संख्या बढ़ाई गई, जुलाई में परीक्षा

Blue Aadhar Card की आवश्यकता

Blue Aadhar Card 5 साल से कम आयु के बच्चों का बनाया जाता है । आमतौर पर बच्चों के जन्म से लेकर बच्चों के 5 वर्ष की आयु तक इस ब्लू आधार कार्ड को वैलिड आधार कार्ड माना जाता है। इस Blue Aadhar Card को बालक के विशिष्ट पहचान का दस्तावेज मानकर इसे बच्चों के 5 साल तक की आयु तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके मुख्य लाभ निम्नलिखित होते हैं यह लाभ इस प्रकार से हैं

  •  इस Blue Aadhar Card के माध्यम से बच्चों को विशिष्ट प्रकार की पहचान मिलती है।
  •  ऐसे में किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ बच्चों के पास सीधे तौर पर पहुंच जाता है।
  •  इस आधार कार्ड के माध्यम से 5 साल के कम उम्र के बच्चों के दाखिला ,स्वास्थ्य बीमा और छात्रवृत्ति जैसे विशेष कार्य पूरे किए जा सकते हैं।
  •  इस ब्लू आधार कार्ड के माध्यम से माता-पिता बच्चे के सत्यापन और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए बार-बार जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने की आवश्यकता नहीं होती ।
  • वहीं इस Blue Aadhar Card की वजह से देश में बच्चों की तस्करी ,बाल श्रम और अन्य प्रकार के दुर्व्यवहारों में भी कमी देखने को मिल रही है।

Blue Aadhar Card बनाने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क

ब्लू आधार अथवा नीला आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदक को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होता।  यह पूरी तरह से मुफ्त रूप से उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि 5 साल से 15 साल की उम्र के पश्चात बायोमैट्रिक अपडेट के पश्चात आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदक को ₹100 तक का शुल्क भुगतना पड़ सकता है।

ब्लू आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ब्लू आधार कार्ड अथवा नीला आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने होते हैं

  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का रान कार्ड
  • बिजली बिल इत्यादि महत्वपूर्ण दस्तावेज मुख्य रूप से संलग्न करने होते हैं।

$700 + $1,000 + $300 CRA Triple Payments 2024: Check the Eligibility, Deposit Dates & Claim Process

NCVT ITI Exam Time Table Session 2023-24/25 @ncvtmis.gov.in

Blue Aadhar Card किस प्रकार बनवाए

ब्लू आधार कार्ड अथवा नीला आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर जाना होगा ।
  • नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर आवेदक को बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तथा अस्पताल से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और स्वयं का आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करवा कर फॉर्म भरना होगा।
  •  इसके पश्चात आवेदक माता-पिता को स्वयं के आधार नंबर की डिटेल भरनी होगी ।
  • इसके बाद में नामांकन केंद्र पर ही बच्चे का फोटो खींचा जाता है ।
  • इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बच्चों का बायोमैट्रिक डाटा नहीं लिया जाता ।
  • इस प्रकार संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाने के पश्चात अभिभावक बच्चों के नीले आधार कार्ड के लिए आधार नामांकन केंद्र पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।
  • अभिभावक द्वारा किए गए आवेदन को स्वीकारने के पश्चात आवेदन करने के 90 दिनों के भीतर अभिभावक के पते पर Blue Aadhar Card भेज दिया जाता है।

निष्कर्ष: Blue Aadhar Card Kaise Banaye?

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों के लिए Blue Aadhar Card बनवाना चाहते हैं वह आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर जाकर इस नीले आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और बच्चों के विशिष्ट सुरक्षा तथा विशिष्ट आईडी का ध्यान रखते हुए इस दस्तावेज को प्राप्त कर सकते हैं।

Bharti News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment