UP Scholarship New Rule 2024: उ0प्र0 छात्रवृत्ति के लिए 75% बायोमीट्रिक हाजिरी जरूरी

UP Scholarship New Rule 2024: उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रयत्न कर रही है । इसी क्रम में बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्कॉलरशिप योजना का संचालन भी किया जा रहा है। हालांकि इस Scholarship के अंतर्गत अब कुछ नए नियम (UP Scholarship New Rule 2024) लागू किए गए हैं । नए नियमों के अंतर्गत यह घोषणा की गई है कि वह सभी उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप योजना प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अब बायोमैट्रिक सिस्टम के माध्यम से 75% प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करनी होगी।

जैसा कि हमने आपको बताया Uttar Pradesh Scholarship Scheme में अब बदलाव कर दिए गए हैं। वे सभी छात्र जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए अभी यह जरूरी कर दिया गया है कि वह कक्षा में 75% हाजरी सुनिश्चित करें। वही साथ ही साथ बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से लगाई गई हाजिरी को ही इसमें मान्य माना जाएगा। अर्थात अब उन्हीं छात्रों को Scholarship का लाभ दिया जाएगा जो बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर 75% हाजरी सुनिश्चित करते हैं।

स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए 75% अटेंडेंस है जरूरी

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इसने योना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्र नियमित रूप से स्कूल अटेंड करें । ऐसे में वे सभी छात्र जो Scholarship का लाभ तो प्राप्त कर लेते हैं परंतु लगातार स्कूल से छुट्टियां मारते हैं अथवा वे सभी छात्र जो स्कॉलरशिप के लिए योग्य नहीं है उन सभी को अब स्कॉलरशिप का लाभ नहीं दिया जाएगा ।

इस योजना के अंतर्गत अब स्कूल / महाविद्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि पूर्वदशम ,दशमोत्तर तथा pm successful scheme के अंतर्गत दी जाने वाली सारी छात्रवृत्ति योजनाएं उन्हीं छात्रों को मिले जो कक्षा में कम से कम 75% की हाजिरी सुनिश्चित करते हैं।

UP Scholarship 2024: Check Pre and Post-Matric Application Form, Eligibility, & Other Details, @scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2024-25: छात्रों को मिलेगी 30,000 की स्कॉलरशिप [Registration शुरू], इस तरह भरें फॉर्म – Direct लिंक

UP Scholarship Status 2024-25: छात्रों का पैसा इस तारीख आएगा खाते में, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पेमेंट स्तिथि ऐसे चेक करें

फेशियल ऑथेंटिकेशन हाजरी से फेक अटेंडेंस पर लगेगी लगाम

इस पूरी प्रक्रिया  के अंतर्गत ह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि फेक हाजिरी ना लगाई जा सके। इसके लिए अब उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल और महाविद्यालय में आधार बेस बायोमेट्रिक अर्थात फेशियल ऑथेंटिकेशन के माध्यम से स्टूडेंट की हाजिरी ली जाएगी । जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स स्कूल  और महाविद्यालय में उपस्थित हो। जिससे फर्जी हाजिरी वाले मामलों को रोका जा सके और उचित पात्र तक इन छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

किन शिक्षण संस्थाओं में लागू होगी यह बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सभी शासकीय, गैर शासकीय और शासकीय सहायता प्राप्त सभी शिक्षण संस्थानों में यह बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल पहले चरण के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्सेज में Aadhaar Biometric Attendance लिया जाएगा

  • BAMS
  • BBA
  • MBA
  • BD
  •  BTech
  •  M.Tech
  • doctor
  • LLB
  • LLM
  •  human rights and duties
  • M.Tech
  • MBBS
  • mpp
  • MS
  • Master of Pharmacy
  • master of Pharmaceutical
  • master of pharmaceutics
  •  MCA
  • MD
  • Ayurved
  • MS
  • Ayurved
  • PhD

इस प्रकार इन सभी कोर्स के अंतर्गत छात्रों को अब बायोमैट्रिक फेशियल ऑथेंटिकेशन माध्यम से ही हाजिरी लगवानी होगी। जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा की छात्र निश्चित रूप से सेशन में उपस्थित हों और छात्र की अटेंडेंस 75% से अधिक हो। उत्तरप्रदेश राज्य में शुरू की गई सभी स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जो यह 75% अटेंडेंस का क्राइटेरिया सुनिश्चित करते हैं।

Anganwadi Bharti 2024: जारी हुई आंगनवाड़ी में 25000 से ज्यादा भर्ती, इस तरह करें आवेदन, जानें चयन प्रक्रिया

Sewayojan Portal 2024 Registration Login: सेवायोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन, नई भर्ती 10th 12th Graduate ऑनलाइन अप्लाई

2024-25 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस

वहीं प्रदेश में वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कहा जा रहा है की संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा ,जिससे सभी शैक्षणिक संस्थानों में Biometric Facial Authentication माध्यम से ही अटेंडेंस लिया जा सके और छात्रों की उपस्थिति की सुनिश्चित की जा सके जिससे उत्तर प्रदेश में शिक्षा स्तर बेहतर हो और क्लास बंक करने वाले छात्रों की प्रवृत्ति को समाप्त किया जा सके।

निष्कर्ष: UP Scholarship New Rule 2024

कुल मिलाकर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिसमें  पूर्वदशम, दशमोत्तर ,पीएम यशस्वी योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो कक्षा में कम से कम 75% की अटेंडेंस सुनिश्चित करते हैं। इस प्रकार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में फर्जी हाजरी के मामलों को रोका जाएगा। वहीं छात्रों को स्कूल बंक करने की प्रवृत्ति से भी छुटकारा दिलाया जाएगा।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment