जारी होने वाली है Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024: ऐसे देखें ग्रामीण डाक सेवक लिस्ट में अपना नाम!

Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा देश भर में GDS 2024 Gramin Dak Sevak के पद भर्ती हेतु नियुक्ति प्रक्रिया गठित किया जा रही है। इस नियुक्ति प्रक्रिया हेतु आवेदन स्वीकृत के पश्चात 10 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार की सीधी भर्ती गठित की जा रही है। देश भर में GDS के पद पर नियुक्ति के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं जिसमें से करीबन 44,228 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इसी क्रम में लाखों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन प्राप्त करने के पश्चात भारतीय डाक विभाग आवेदकों आवेदनों की छँटाई कर रहा है और जल्द ही कुछ दिनों में शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की Andhra Pradesh GDS Fourth Merit List 2024 जारी होगी।

जैसा कि हमने आपको बताया इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा करीबन 44,228 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में देशभर में विभिन्न राज्यों से आवेदन स्वीकृत के पश्चात अब इंडिया पोस्ट हर राज्य की GDS Merit List 2024 जारी कर रहा है। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर करीबन 1355 नियुक्तियां की जाने वाली है जिसके लिए Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 जल्द ही जारी की जाएगी।

Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024
Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024

Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे आंध्र प्रदेश डाक विभाग द्वारा GDS 2024 Result की पहली मेरिट सूची 19 अगस्त 2024 को, दूसरी सितम्बर में, तीसरी लिस्ट अक्टूबर में जारी की जा चुकी थी। GDS 1st, 2nd और 3rd Merit List के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों का नाम सम्मिलित किया गया था उन्हें डाक सर्किल हेड के पास जाकर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना था।

ऐसे में Andhra Pradesh Gramin Dak Sevak दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही नवंबर के माह में आंध्र प्रदेश ग्रामीण डाक विभाग द्वारा Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 भी जारी कर दी जाएगी। Andhra Pradesh GDS 4th Merit List जारी होते ही उम्मीद की जा रही है कि 1355 पदों पर सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Andhra Pradesh GDS Recruitment 2024: Overview

OrganizationIndian Post Department
Post NameGarmin Dak Sevak (GDS)
Postal CircleAndhra Pradesh
AP 1st Merit ListAugust, 2024
AP 2nd Merit ListSeptember, 2024
AP 3rd Merit ListNovember, 2024
AP 4th Merit ListDecember, 2024
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in/

Best NPS Fund Managers 2024 | Know how to choose Top Performing Fund Managers, Eligibility, Duties, Meaning

Fact Check About Payments of $1,550, $1,860, and $2,590: Check Eligibility, Payment Schedule & Claim

बिना लिखित परीक्षा के GDS के पदों पर हो रही नियुक्ति!

इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा वर्ष 2024 के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर नियुक्ति हेतु 10 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकारे गए थे। आवेदन स्वीकृतीके पश्चात उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के लिखित परीक्षा नहीं देनी थी। ऐसे में आवेदको के 10 वीं के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। वे सभी उम्मीदवार जो  इस प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किये जा रहे हैं उनके नाम की GDS Merit List जारी की जा रही है। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश में 1355 पदों पर नियुक्ति करने के लिए आंध्र प्रदेश डाक विभाग द्वारा जल्द ही Andhra Pradesh GDS 4th Merit List जारी की जाएगी। इस Andhra Pradesh GDS Merit List 2024 में शामिल उम्मीदवारों को तय समय सीमा के अंदर अपने डाक सर्किल हेड से मिलकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी।

भारतीय डाक विभाग द्वारा GDS पदों पर नियुक्ति हेतु आंध्र प्रदेश जीडीएस द्वितीय मेरिट सूची जल्द ही आधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जो इस Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 में सम्मिलित किए जाते हैं, उन सभी को डिवीजन ऑफिस के पास जाकर कट ऑफ प्रतिशत, पंजीकरण संख्या ,उम्मीदवार का नाम ,लिंग, समुदाय, शैक्षणिक योग्यता जैसे दस्तावेज ले जाकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। तय समय सीमा के अंतर्गत यदि उम्मीदवार इस सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने से चूक जाता है तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उसकी जगह किसी अन्य उम्मीदवार को तीसरी मेरिट सूची में स्थान दिया जाएगा।

Check name in Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024

Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आधिकारिक रूप से अपलोड कर दी जाएगी। Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 को जाँचने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा:-

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को https://indiapostgdsonline.gov.in/ इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024
जारी होने वाली है Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024: ऐसे देखें ग्रामीण डाक सेवक लिस्ट में अपना नाम! 4
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को अपने डाक सर्कल का चयन करना होगा।
  • डाक सर्कल के चयन के दौरान आवेदक को Andhra Pradesh Postal Circle के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने Andhra Pradesh Postal Circle के GDS परिणाम का पीडीएफ आ जाता है।
  • आवेदक को इस पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
  • पीडीएफ को डाउनलोड करते ही आवेदन के मोबाइल अथवा कंप्यूटर में या पीडीएफ सेव हो जाता है।
  • आवेदक अब इस पीडीएफ में अपना नाम चेक कर सकता है।
  • आवेदक का नाम यदि इस पीडीएफ में है तो आवेदक को तय समय सीमा के अंतर्गत नजदीकी पोस्ट ऑफिस में डाक सर्किल हेड से मिलकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और नियुक्ति को सुनिश्चित करना होगा।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Andhra Pradesh GDS Result 2024 Details

2024 के लिए जीडीएस द्वितीय चयन सूची में महत्वपूर्ण जानकारी होगी जिसे हर उम्मीदवार को ध्यान से जांचना चाहिए। Andhra Pradesh GDS Result 2024 में आपको ये मिलेगा:-

  • उम्मीदवार का नाम: आवेदन के दौरान दिया गया आपका पूरा नाम।
  • आबंटित विभाग: वह विभाग या क्षेत्र जहाँ आपको काम करने के लिए चुना गया है।
  • पद का नाम: वह नौकरी की भूमिका जिसके लिए आपको चुना गया है, जैसे ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)।
  • कार्यालय: डाकघर या स्थान जहाँ आपको तैनात किया जाएगा।
  • लिंग: आपके आवेदन में उल्लिखित आपका लिंग।
  • प्रदान किए जाने वाले दस्तावेज़: अंतिम चयन से पहले सत्यापन के लिए आपको जो दस्तावेज़ जमा करने होंगे उनकी सूची।

November $1400 4th Stimulus Checks 2024 Eligibility Payment Date, Application Process & Fact Check

Post Office Time Deposit Scheme 2024 : Check Eligibility, Interest Rates, Application Process Here !!

AP GDS Selection Process 2024

Andhra Pradesh Gramin Dak Sevak 2024 के अंतर्गत Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 में नाम जाँचने के बाद उम्मीदवार को यदि इस मेरिट सूची में सम्मिलित किया गया है तो उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज लेकर राज्य के डाक सर्कल ऑफिस में प्रस्तुत होना होगा:-

  • आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेज।
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आंध्र प्रदेश निवासी प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदन के लिए विकलांग हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का दसवीं अथवा 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
  • और आवेदक का ग्रामीण डाक सेवक मेरिट सूची एक प्रतिलिपि।

इसके अलावा आवेदक को इन सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल के साथ-साथ स्व  सत्यापित दस्तावेजों की दो कॉपी भी साथ में ले जानी होगी।

FAQ’s: Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024

Andhra Pradesh GDS 4th Merit List 2024 कब जारी होगी?

Andhra Pradesh GDS 4th Merit List जल्द ही जारी की जाएगी।

Andhra Pradesh GDS Recruitment 2024 के अंतर्गत कितनी नियुक्तियां की जाएंगी?

Andhra Pradesh GDS Merit List जारी होते ही उम्मीद की जा रही है कि 1355 पदों पर सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment