Anganwadi Bharti 2024: 51844 पदों के लिए आंगनवाड़ी भर्ती अधिसूचना जारी, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Anganwadi Bharti 2024: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत देश भर में आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में देश भर के आंगनबाड़ियों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु महत्वपूर्ण घोषणा की है । कहा जा रहा है कि कुल 51844 पदों पर यह नियुक्तियां गठित की जाएगी । इसके लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित की गई Anganwadi Bharti 2024 प्रक्रिया के अंतर्गत आंगनबाड़ी में पर्यवेक्षक ,शिक्षक, कार्यकर्ता, हेल्पर जैसे रिक्त पद भरे जाएंगे जिसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकारे  जाएंगे । वे सभी महिलाएं जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्य  उम्मीदवार है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकती है।

Anganwadi Bharti 2024 Notification

जैसा कि हमने आपको बताया आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 51844 नियुक्तियां निकाली गई है जिसके लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के अंतर्गत उम्मीदवार महिलाओं को संपूर्ण दिशा निर्देश, पात्रता मापदण्ड , आवेदन शुल्क जैसी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी ।

वहीं जल्द ही आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव कर दिए जाएंगे । इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भी जल्द ही आधिकारिक रूप से आवदेकाओं को सूचित कर दिया जाएगा।

Anganwadi Bharti 2024
Anganwadi Bharti 2024

Women Reservation 50 Percent: सरकार हर महिला को दे रही 50% आरक्षण, ऐसे मिलेगा इसका लाभ

KV Admission New Rules 2024: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के नए नियम जारी, तुरंत देखें Application से Selection Process तक

5 Percent DA Hike News 2024: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! DA बढ़कर 50 फीसदी, सैलरी हो जाएगी दोगुनी

इस योजना में हर महीने सिर्फ 1000 रूपए जमा करके मिलेंगे 5 लाख, इस तरह लें लाभ [PM SSY Scheme 2024]

Anganwadi Bharti 2024: आवेदन लिंक

वे सभी महिलाएं जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत गठित की जाने वाली इस नियुक्ति अभियान में शामिल होना चाहती हैं वह जल्द ही जारी होने वाले इस नोटिफिकेशन को पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं । जानकारी के लिए बता दे आधिकारिक नोटिफिकेशन wcd.nic.in पर जारी किया जाएगा ।

वे सभी महिलाएं जो आंगनवाड़ी में काफी लंबे समय से पद भर्ती का इंतजार कर रही थी वह समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर नियुक्तियों हेतु संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकती हैं।

Anganwadi Bharti 2024 पद विवरण

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा गठित होने वाली इस आंगनवाड़ी नियुक्तियों के अंतर्गत पद विवरण इस प्रकार से उपलब्ध करवाया गया है

  • पर्यवेक्षक पद 7000 पद
  •  शिक्षक पोस्ट 4000 पद
  •  कार्यकर्ता पोस्ट 13000 पद
  •  मिनी वर्कर पोस्ट 9000 पद
  •  हेल्पर पोस्ट 21000पद

Anganwadi Bharti 2024 राज्य वार विवरण

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की आंगनबाड़ी द्वारा होने वाले इस नियुक्तियों के अंतर्गत देशभर में नियुक्ति अभियान चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से देश के हर राज्य में नियुक्तियां गठित की जाएगी ।इन नियुक्तियों का राज्य वार विवरण इस प्रकार उपलब्ध करवाया गया है।

राज्यपद
अंडमान और निकोबार10
आंध्र प्रदेश1800
अरुणाचल प्रदेश140
असम7100
बिहार11000
छत्तीसगढ़1500
गोवा150
गुजरात1700
हरियाणा1400
हिमाचल1150
जम्मू कश्मीर1300
झारखंड1800
कर्नाटक11200
केरल1500
मध्य प्रदेश11000
महाराष्ट्र1800
मणिपुर180
मेघवाल170
मिजोरम130
नागालैंड160
ओडिशा1900
पंजाब1600
राजस्थान11500
सिक्किम120
तमिलनाडु1100
तेलंगाना1600
त्रिपुरा1100
उत्तरप्रदेश1200
उत्तराखंड1200
पश्चिम बंगाल1300
कुल रिक्तियां51844

Railway New Vacancy 2024: रेलवे में 1.5 लाख नयी भर्ती, 10th 12th पास खुद से ऐसे भरें फॉर्म और तैयारी कर दें आज से ही शुरू

UKPSC RO ARO Admit Card 2024: Check Mains Exam Date [26 & 27 Oct], Hall Ticket Download LINK, @psc.uk.gov.in

UGC NET Re-Exam 2024: Check UGC NET Revise Exam Date [Aug 21 to Sep 4], & Full Schedule, @ugcnet.nta.nic.in

NIT Uttarakhand Recruitment 2024: Check Interview Date [19 July], Eligibility, Apply Process, @nituk.ac.in

Anganwadi Bharti 2024 पात्रता मापदंड

आंगनबाड़ी के अंतर्गत निकाली गई इन सभी नियुक्ति के लिए पात्रता मापदण्ड इस प्रकार सुनिश्चित किए गए हैं

  • उम्मीदवार महिला भारत राज्य की स्थायी निवासी महिला होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार महिला किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं अथवा 12वीं उत्तीर्ण होनी जरूरी है उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार के पास सभी केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर नियुक्ति हेतु निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता आंगनवाड़ी अधिकारी को सुनिश्चित करनी होगी

  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक : ग्रेजुएशन डिग्री
  • आंगनबाड़ी शिक्षक: ग्रेजुएशन डिग्री
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता:  10वीं अथवा 12वीं
  • आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता: 10वीं उत्तीर्ण
  • आंगनवाड़ी हेल्पर : पांचवी अथवा आठवीं उत्तीर्ण

आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024 आवेदन प्रक्रिया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देशभर में निकाली गई इस आंगनवाड़ी नियुक्तियों के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले आवेदक को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक महिला को नोटिफिकेशन पढ़ना होगा और रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक महिला को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आवेदक महिला को आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदक को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।

इसके पश्चात आवेदक महिला को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

निष्कर्षAnganwadi Bharti 2024

 इस प्रकार आवेदक महिला आंगनवाड़ी के द्वारा निकाली गई नियुक्तियों के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेती है । इस प्रकार वे सभी महिलाएं जो आंगनवाड़ी महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा आंगनबाड़ी में भर्ती हेतु विभिन्न पदों पर नियुक्त होना चाहती हैं वह सभी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इन नियुक्ति हेतु विस्तृत जानकारी पढ़ सकती हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकती है।

BHARAT NEWS

Author

  • Raksha Negi

    Raksha Negi is chief Editor at bharti-axagi.co.in, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment