Bihar Board Class 10th Compartment Exam Admit Card 2024: यहाँ से करें 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड

Bihar Board Class 10th Compartment Exam Admit Card 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं बिहार बोर्ड ने कुछ समय पहले ही 10 वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए थे । इन परिणामों के अंतर्गत कई सारे छात्र ऐसे थे जो किसी कारण वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए । वह सभी छात्र जो 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए उनके लिए स्कूल एजुकेशन बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा गठित करता है। इसी क्रम में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Bihar Board Class 10th Compartment Exam 2024 जल्द ही करने का निर्ण लिया है जिसके अंतर्गत प्रैक्टिकल परीक्षा 29 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ली जाएगी वहीं लिखित परीक्षा 4 मई से 11 मई के बीच गठित की जाएगी ।

वे सभी छात्र जो इस कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं उन सभी के लिए अधिकारी वेबसाइट पर Bihar Board Class 10th Compartment Exam Admit Card 2024 भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। जैसा कि हमने आपको बताया Bihar Board Class 10th Compartment Exam 2024 4 मई से 11 मई के बीच गठित की जाएगी, ऐसे में यह परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी सुबह 9:30 से 12:45 और दोपहर 2 से 5:15 तक ऐसे में वह सभी छात्र जो इस परीक्षा में म्मिलित होना चाहते हैं वह सभी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar Board Class 10th Compartment Exam Admit Card 2024 प्राप्त कर सकेंगे। 

पाठको की जानकारी के लिए बता दे बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू हो चुके थे और पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी जिसके लिए उम्मीदवारों को 830 रुपए का शुल्क भरना पड़ रहा था । वह सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में पंजीकरण करवा चुके हैं वे सभी जल्द ही परीक्षा में भी सम्मिलित हो पाएंगे।

Bihar Board Class 10th Compartment Exam 2024

Bihar Board 10th Compartment Exam 2024 के लिए बिहार एजुकेशन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर टाइम टेब उपलब्ध करवा दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में अपना Bihar Board Class 10th Compartment Exam Time table 2024 देख सकते हैं या टाइम टेबल इस प्रकार से है।

DateShift 1Shift 2
4 मई 2024 101 हिंदी 102 बंगाली 103 उर्दू 104 मैथिली105 संस्कृत 106 हिंदी 107 अरबी 108 फारसी 109 भोजपुरी
9 मई 2024112 विज्ञान 125 संगीत केवल दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए111 सामाजिक विज्ञान
10 मई 2024110 गणित विज्ञान केवल दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए113 अंग्रेजी सामान्य
11 मई 2024114 उच्च गणित 115 वाणिज्य 116 अर्थशास्त्र 121 फारसी 122 संस्कृत 123 अरबी 124 मैथिली 117 ललित कला 118 गृह विज्ञान 119 नृत्य और 120 संगीत127 सुरक्षा 128 ब्यूटीशियन 129 पर्यटन 130 रिटेल प्रबंधन 131 ऑटोमेटिक मोबाइल 132 इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर 133 ब्यूटी एंड वैलनेस 134 टेलीकॉम 135 इट  

Bina Cibil Loan 2024: दिल खोल कर लो अब Loan, वो भी बिना CIBIL के, जीरो पर भी ₹50000 सीधे आपके खाते में

Canada Pension Payment April 2024: Check Eligibility, Application & Amount Status

Bihar Board Class 10th Compartment Exam Admit Card 2024

Bihar Board Class 10th Compartment Exam Hall Ticket 2024 अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से एडमि कार्ड डाउनलोड कर अपने स्कूल के प्रधानाचार्य तथा अधिकारियों से हस्ताक्षर और स्टांप ले सकते हैं। इसके पश्चात ही वे BSEB 10th Compartment Exam 2024 बिना असुविधा के दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे छात्रों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं परंतु इन Bihar Board 10th Compartment Admit Card 2024 पर स्कूल के प्रधानाचार्य या अधिकारियों का स्टांप और हस्ताक्षर होना बेहद ही आवश्यकहै.

CBSE Board Result 2024: मई में इस दिन घोषित होगा रिजल्ट, इस आसान तरीके

Bihar 10th Board Compartment Exam Admit Card Download Link

Bihar 10th Board Compartment Exam Admit Card Download करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।

  • सबसे पहले छात्रों को बिहा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को स्कूल लॉगिन का विकल्प चुनना होगा ।
  • स्कूल लॉगिन के विकल्प चुनने के पश्चात छात्रों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2024 के डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चात छात्र की स्क्रीन पर BSEB 10th Compartment Exam Admit Card 2024 आ जाता है ।
  • छात्र अपने BSEB 10th Compartment Exam Hall Ticket 2024 को डाउनलोड कर अपने पास इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं और अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर उसका स्टांप और हस्ताक्षर लेकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

निष्कर्ष: Bihar Board Class 10th Compartment Exam Admit Card 2024

इस प्रकार वे सभी छात्र जो bihar 10th class compartment exam में सम्मिलित होने वाले हैं वह बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Class 10th Compartment Exam Admit Card Download कर सकते हैं और दसवीं कक्षा कंपार्टमेंट परीक्षा प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह biharboardonlinebihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

bhartiaxa

Leave a Comment