Bina Cibil Loan 2024: दिल खोल कर लो अब Loan, वो भी बिना CIBIL के, जीरो पर भी ₹50000 सीधे आपके खाते में

Bina Cibil Loan 2024: परिस्थितियाँ कभी भी कुछ भी  बता कर नहीं आती। अचानक से कई बार हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जहां हमें अचानक से कुछ ऐसे खर्चों के भुगतान करने पड़ते हैं जिनके लिए हम पहले से ही तैयार नहीं होते। हालांकि हम में से कई लोग अपने भविष्य को देखकर किसी न किसी निवेश योजना में निवेश जरूर करते हैं, परंतु छोटी-मोटी रकम के लिए निवेश योजना को तोड़ना समझदारी का काम नहीं माना जाता। ऐसे में हम कोशिश करते हैं कि हम अपने दोस्तों या परिवार वालों से उधार ले ले, परंतु इससे भी कई बार पारिवारिक रिश्ते बिगड़ जाते हैं । ऐसी स्थिति में अगला विकल्प आता है Loan लेने का । हालांकि Online Loan लेना आजकल बहुत आसान हो गया है परंतु फिर भी दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में उलझना और अप्रूवल का वेट करना यह बहुत ही बड़ी समस्या है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई सारी कंपनियों ने Instant Personal Loan 2024 की सुविधा शुरू की है ।

इसी इंस्टेंट पर्सनल लोन के क्रम में पिरामल फाइनेंस piramal finance company ने Piramal Finance Bina Cibil Loan 2024 शुरू किया है। यदि आपको भी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ गई है और आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भी पिरामल फाइनेंस से piramal personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह लोन Instant Loan है और इस इंस्टेंट लोन के अंतर्गत आपको ₹50000 तक का लोन सिबिल स्कोर चेक (Bina Cibil Loan 2024 from Piramal Finance )किये बिना दिया जाता है।

Bina Cibil Loan 2024

Piramal finance Bina Cibil Loan 2024: ₹50000 से 10 लाख तक का लोन

मान लीजिए आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ गई और अब आपको लोन लेने की आवश्यकता पड़ गई तो बैंक की लंबी प्रक्रिया में उलझने की बजाय आप आसानी से piramal finance bank द्वारा उपलब्ध कराए गए Piramal finance Bina Cibil Loan 2024 की सुविधा घर बैठे ही उठा सकते हैं । आप ऑनलाइन माध्यम से Piramal finance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर piramal personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।  यहां आप एक लाख रुपए से 10 लाख रुपए की राशि तक का भी लोन ले सकते हैं।

Piramal Finance Bina Cibil Loan 2024

  • Piramal फाइनेंस बैंक ग्राहकों को आसानी से चुटकियों में लोन उपलब्ध कराता है ।
  •  इस लोन पर ब्याज दर 12.99 प्रतिशत वार्षिक दर से ली जाती है ।
  • हालांकि यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होता और फिर भी आपको लोन उपलब्ध कराया जाता है तो ब्याज दर बढ़ा दी जाती है ।
  •  और लोन की रकम चुकाने के लिए बैंक आपको 60 महीने तक का समय भी देता है।

Bina Cibil Loan 2024 लेने के लिए पात्रता

यदि आप piramal  फाइनेंस से piramal personal loan चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंड जांचने के पश्चात आवेदन करने होंगे

पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन देने के लिए इस प्रकार से पात्रता चेक करता है

  •  आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष होनी जरूरी है।
  •  आवेदक के पास में निश्चित आय स्रोत होना चाहिए ।
  • आवेदक यदि वेतन भोगी है तो आवेदक का वेतन ₹20000 महीना होना आवश्यक है।
  •  हालांकि piramla फाइनेंस बैंक बिना सिबिल स्कोर के ही लोन उपलब्ध करा देती है, परंतु यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ब्याज दर कम देनी पड़ती है इसीलिए सिबिल स्कोर भी ग्राहकों के लिए जरूरी हो जाता है।

Piramal personal loan  लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी Piramal Personal Loan from Piramal Finance लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज की सूची ध्यान में रखना जरूरी है

  • दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक के पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप आवेदक का पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • तथा आवेदक का पेन विवरण

How to apply for Piramal Personal Loan 2024 online?

पिरामल फाइनेंस से Piramal Personal Loan के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करनी होगी

  •  पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले piramalfinance.com इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद उन्हें होम पेज पर प्रोडक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आवेदक को पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को Piramal Finance Loan 2024 Apply Link के लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां अपना व्यक्तिगत विवरण भरना होगा।
  •  व्यक्तिगत विवरण भरने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद उसे वेरीफाई करना होगा।
  •  वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदक को मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  इसके बाद आवेदक को Loan Offer दिया जाएगा।
  •  यदि आवेदक इस लोन ऑफर के साथ जाना जाता है तो आवेदक को emi विवरण चुनकर बैंक विवरण देना होगा ।
  • और कुछ ही देर में आवेदक के अकाउंट में इस Personal Loan का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष: Bina Cibil Loan 2024

इस प्रकार यदि आप भी कुछ ही मिनट में बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन (Piramal Finance Bina Cibil Loan 2024) प्राप्त करना चाहते हैं तो piramal finance  के piramal personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदकों से निवेदन है कि वह पिरामल फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Bharat News

Leave a Comment