Bonus on Wheat: किसानों को गेहूं पर 125 रुपए बोनस, पंजीयन शुरू, इस तरह मिल रहा लाभ

Bonus on Wheat 2024: देशभर में गेहूं बिक्री का समय नजदीक आ रहा है, ऐसे में लगभग केंद्र सरकार ने गेहूं की  msp निर्धारित कर दी है। जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं का Wheat MSP 2275 निर्धारित किया गया है अर्थात देश भर में गेहूं बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 2275 रुपए निश्चय रूप से प्राप्त होंगे। कोई भी खरीदार किसानों से इस दाम से नीचे के दाम पर गेहूं नहीं खरीद सकता । कुल मिलाकर वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही सरकार द्वारा किसानों को गेहूं पर 125 रुपए बोनस Bonus on Wheat दिया जाना तय हुआ है। सरकार का बोनस का फैसला Bonus on Wheat ले लिया गया है और इसके लिए पंजीयन भी शुरू हो गए हैं आइये जानें Bonus on Wheat लेने के लिए किस तरह पंजीयन करें।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें इस वर्ष किसानों से सरकार ने वादा किया था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 की जगह 2700 रुपए प्रति क्विंटल होगा। ऐसे में सरकार अपनी बात पर तटस्थ नहीं रह पाई जिसकी वजह से किसान सरकार से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं। किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने किसानों से वादा किया था कि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 के आसपास निर्धारित किया जाएगा परंतु बीजेपी में चुनावी घोषणा पत्र की अंतर्गत जारी इस बात से अब सरकार खुद ही मुकर रही है और किसानों के लिए msp पर केवल 150 रुपए ही बढ़ाएं गए हैं ।

Bonus on Wheat 2024: सरकार दे रही है 125 रुपये का अतिरिक्त बोनस

जानकारी के लिए बता दे इससे पहले गेहूं का समर्थन मूल्य (Wheat MSP 2024) 2125 रुपए था और सरकार ने इस वर्ष केवल 150 रुपए की ही msp पर बढ़ोतरी की है जिससे अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए हो गया है । ऐसे में सरकार अपने ही किए हुए वादे से मुकर रही है जिसकी वजह से किसान सरकार से खासा नाराज हो गए हैं। वहीं किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए राज्य सरकार  अपने-अपने तरफ से कदम उठा रही है एक और जहां पिछले कुछ समय पहले ही राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसानों को 125 रुपए का बोनस देकर खुश करने की कोशिश की थी वहीं अब उसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश की सरकार भी अपने किसानों को 125 रुपए का बोनस देकर खुश करने की कोशिश कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में एलान किया है कि प्रदेश के किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं की बिक्री पर 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा जिससे अब गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा।

500-600 क्रेडिट स्कोर है लेकिन लोन चाहिए! चिंता न करें यहां से लें तुरंत लोन [Low Cibil Score Loan 2024]

Phone Pe Loan 2024: जितना जल्दी आवेदन उतना जल्दी खाते में पैसा दनादन, Instant Loan – 50000

गेहूं बेचने के लिए कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

किसानों के हित के लिए सरकार  विभिन्न कदम उठा रही है ऐसे में किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ने इस अतिरिक्त बोनस की घोषणा की है जिससे 2700 रुपए का समर्थन मूल्य तो नहीं पर कम से कम 2400 रुपए जितना समर्थन मूल्य अब किसानों को गेहूं पर मिल पाएगा जिससे निश्चित रूप से ही किसानों को थोड़ा बहुत लाभ जरूर होगा । सरकार द्वारा इस प्रकार का Bonus on Wheat उपलब्ध कराने के पीछे एक मात्र उद्देश्य यह  है कि किसान बिक्री के लिए अपने ही राज्य में रुके रहे और गेहूं की बिक्री के लिए उन्हें अन्य किसी राज्य में जाना ना पड़े । ऐसे में अपने ही राज्य में msp के साथ-साथ बोनस उपलब्ध करा कर मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को राज्य में ही गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी किये जा रहे हैं. राज्य के जो किसान गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं, वे इसके लिए पंजीकरण कराकर गेहूं उपज की बिक्री पर बोनस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

गेहूं पर बोनस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें [How to register to avail bonus on wheat ]

अगर आप किसान हैं तो आप गेहूं की फसल MSP पर बेचकर Bonus on Wheat का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। MSP पर गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (sell wheat on MSP Registration) की प्रक्रिया इस प्रकार है

  • गेहूं विक्रय के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration for wheat sale) के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण ( registration for wheat purchase) का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है.
  • यहां आपके सामने farmer registration नाम से खुल जाएगा। इसमें ‘Click here for farmer registration’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे एक पेज खुलेगा जिसमें किसान को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जिसमें फसल का नाम और जन आधार कार्ड नंबर (Jan Aadhar card number) दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Jan Aadhar card number से किसान परिवार के सदस्यों की सूची प्रदर्शित हो जायेगी। इसमें आपको गिरदावरी करने वाले व्यक्ति का नाम चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको खाताधारक का विवरण भरना होगा जिसमें खाताधारक का नाम, पिता या पति का नाम, वर्ग, जाति, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पंचायत समिति, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गांव और पता शामिल है। खाताधारक इत्यादि
  • इसके बाद किसान को उस क्रय केंद्र (purchase center) का चयन करना होगा जहां वह अपनी फसल बेचना चाहता है।
  • इसके बाद किसान को जमीन का विवरण देना होगा.
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको सेव रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार गेहूं पंजीकरण के लिए आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • पंजीकरण के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर गेहूं की फसल MSP पर बेचने के संबंध में SMS प्राप्त होगा।

PAN Card Name Change Online 2024: घर बैठे इस तरह करें पैन कार्ड में नाम चेंज/करेक्शन [Steps]

Railway TTE Vacancy 2024: टिकट चेकर के पदों पर सीधी भर्ती, योग्यता 12th पास, डायरेक्ट अप्लाई लिंक

किसानों को गेहूं की बिक्री पर मिलेगा अतिरिक्त फायदा

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र सरकार लगातार यह कोशिश करती है कि msp के माध्यम से किसानों को फसल की बिक्री पर उचित दाम मिल सके और किसानों को किसी भी रूप से ठगा न जा सके । ऐसे में msp निर्धारण के साथ-साथ अब राज्य सरकार किसानों को अतिरिक्त बोनस भी उपलब्ध करा रही है जिसकी वजह से किसानों को प्रति क्विंटल फसल बिक्री पर अतिरिक्त दम प्राप्त हो सकेगा। हालांकि इस अतिरिक्त Bonus on Wheat से किसान पूरी तरह से संतुष्ट तो नहीं हो रहे परंतु फिर भी 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस प्राप्त कर किसानों को महंगाई के इस दौर में थोड़ी बहुत राहत निश्चित रूप से प्राप्त हो जाएगी ।

हालांकि अब भी किसान लगातार मांग उठा रहे हैं कि केंद्र सरकार अपने किए हुए दावे के अनुसार गेहूं की फसल पर msp 2700 रुपए कर दे। केंद्र सरकार इस बात को देखते हुए भविष्य में क्या निर्णय लेगी इस बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है परंतु राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों ही सरकारों ने राज्य के किसानों के लिए msp के साथ-साथ 125रुपये का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा कर अब प्रति क्विंटल एसपी को 2400 रुपए कर दिया है।

मध्य प्रदेश के वे सभी किसान जो msp के माध्यम से अपनी फसल बेचना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या कृषि सहकारी संस्थाओं के पास जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। फसल पंजीकरण करने के पश्चात किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए किसी प्रकार की असुविधा नहीं झेलनी होगी और किसान की फसल बिक्री के बाद में msp पर बिकी हुई फसल के दाम DBT के माध्यम से खाते में प्राप्त हो जाएंगे।

Gramin Bank Personal Loan 2024: ग्रामीण बैंक से 50000 से 5 लाख तक का लोन, कोई गारंटी नहीं देनी

Rs 5000 Scholarship Scheme 2024: छात्रों को हर महीने 5000 की छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन [फॉर्म]

निष्कर्ष: Bonus on Wheat

कुल मिलाकर केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की राज्य सरकार दोनों मिलकर किसानों के लिए गेहूं के msp दाम का निर्धारण कर चुकी है वहीं साथ ही साथ अतिरिक्त Bonus on Wheat देने की घोषणा भी कर चुकी है। यह फैसला निश्चित ही किसानों को थोड़ी बहुत राहत जरूर देगा और किसानों की नाराजगी को कुछ हद तक दूर जरूर करेगा।

bhartiaxa

Leave a Comment