Canada GST/HST Credit 2024: Check Eligibility, Next Payment Date, & Status, @canada.ca

Canada GST/HST Credit 2024 : यदि आप भी कनाडा के निवासी हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कनाडा सरकार कनाडा में रहने वाले लोगों को Canada GST/HST Credit 2024 का भुगतान तिमाही के आधार पर करती है। यह Canada GST/HST Credit 2024 भुगतान उन्हें वर्ष भर उनके द्वारा भरे हुए टैक्स के लिए किया जाता है। आमतौर पर प्रत्येक कनाडियन नागरिक वर्ष भर वस्तुओं और सेवाओं पर करों का भुगतान करता है जिसका कुछ हिस्सा कनाडा सरकार GST के रूप में उन्हें चूकाती है यह आमतौर पर उनके भुगतान के बोझ को कम करता है।

GST, or Goods and Service Tax, Canadian tax regime की मुख्य रीढ़ है। Canada GST/HST Credit 2024 उन सभी वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होता है जो आप देश में खरीदते हैं, इसलिए, इससे उत्पादों की लागत बढ़ जाती है। जब आपका GST/HST क्रेडिट चुका दिया जाता है, आपको अपना वार्षिक GST/HST क्रेडिट मिलेगा, जिसकी गणना आपके 2023 टैक्स रिटर्न की जानकारी का उपयोग करके की गई थी, चार भुगतानों में। CRA ये भुगतान 5 जुलाई को कर चुका है और अब अगला भुगतान 4 अक्टूबर, 2024 को करेगा। Canada GST/HST Credit 2024 से जुडी पूरी जानकारी के लिए निचे स्क्रॉल करे।

Canada GST/HST Credit 2024
Canada GST/HST Credit 2024

Canada GST/HST Credit 2024

आपकी tax return की जानकारी का उपयोग करके आपका Canada GST/HST Credit 2024 निर्धारित किया जाता है, जो आपको चार भुगतानों में मिलता है। यदि आप Canada GST/HST Credit 2024 Payment Date और संबंधित जानकारी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख पर बने रहें।

Canada GST/HST Credit 2024 : Overview

Program Name GST & HST Refund 2024
Governing BodyGovernment of Canada
Initiated ByCanada Revenue Agency (CRA)
BenefitsFinancial support
Canada GST/HST Credit 2024 Payment Date 20244th October, 2024
Payment made in a year4 times a year
Official Websitehttps://www.canada.ca/

NSP Scholarship 2024: Check Eligibility Criteria, Registration Dates, Documents, @scholarships.gov.in

NSP Scholarship Status 2024-2025: Check Pre-Matric Scholarship Status & Payment Date, @scholarships.gov.in

Canada GST/HST Credit 2024 Eligibility

  • वे सभी अभिभावक जिनके बच्चे 19 साल से अधिक के हो चुके हैं वह भी अपने बच्चों के लिए जीएसटी प्राप्त करने का आवेदन कर सकते हैं।
  • आमतौर पर नागरिक जब अपना इनकम टैक्स फाइल करते हैं तो उन्हें जीएसटी क्रेडिट के लिए मान्य माना जाता है।
  • यदि आप भी कनाडा के निवासी हैं तो आप निम्नलिखित फॉर्म भरकर जीएसटी का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
  • वे सभी अभिभावक जिनके बच्चे हैं उन्हें Form RC66 भरना पड़ता है।
  • यदि अभिभावक की कोई संतान नहीं है तो वह Form RC151 भरकर GST का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

UP E District Portal 2024: उत्तर प्रदेश आय जाति निवास और सभी प्रमाण पत्र – eDistrict UP Login & registration

PM Scholarship 2024-25 : Check Eligibility, Application Form [CLOSED], Direct Link to apply online HERE !!

Canada GST/HST Credit 2024 Amount

Canada GST/HST Credit 2024 Amount आमतौर पर 19 साल से अधिक वर्ष के बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है जिसे देने के लिए विभिन्न घटकों को ध्यान में रखा जाता है। भुगतान राशि इस प्रकार से होती है :-

  • यदि कोई अविवाहित है तो उसे 496£ कनाडा रेवेन्यू एजेंसी द्वारा Canada GST/HST Credit 2024 के रूप में दिए जाते हैं।
  • यदि कोई विवाहित है या उनका कोई बड़ा लो पार्टनर है तो उन्हें 650 डॉलर जीएसटी रेवेन्यू के रूप में दिए जाते हैं।
  • यदि कोई अपने बच्चों के लिए जीएसटी लेने का योग्य पात्र है तो उन्हें 171डॉलर जीएसटी के रूप में दिये जाते हैं।

उपरोक्त सारे लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को कनाडा रेवेन्यू एजेंसी के पास अपनी जानकारी उपलब्ध करानी पड़ती है ।ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह सारी जानकारी एकदम सही और वैलिड होनी चाहिए जिससे कि उन्हें भुगतान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और प्रत्येक फाइनेंशियल ईयर का भुगतान उन्हें आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

PM Awas Yojana List 2024 OUT || Check Name in New Gramin List, @pmayg.nic.in

UP Scholarship 2024: Check Pre and Post-Matric Application Form, Eligibility, & Other Details, @scholarship.up.gov.in

How is Canada GST/HST Credit 2024 amount affected ?

Canada revenue agency के अनुसार जीएसटी राशि प्रभावित होने के निम्नलिखित घटक हो सकते हैं ।

  • यदि आपका बच्चा 19 वर्ष का हो जाता है।
  • यदि आपके ए ए एन आई AFNI  में कोई बदलाव हुआ है।
  • यदि देखभाल में पात्र बच्चों की संख्या में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होता है।
  • यदि बच्चों के अभिभावक  बच्चो की देखभाल करना बंद कर दें।
  • यदि आवेदन कर्ता की वैवाहिक स्थिति में कोई परिवर्तन हुआ है।

ऐसे सारे मामलों में कनाडा सरकार Canada GST/HST Credit 2024 की राशि को कम या ज्यादा कर सकती है। हालांकि इससे जुड़े विभिन्न नियम कनाडा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं । यदि आप भी कनाडा सरकार के अंतर्गत कनाडा रेवेन्यू एजेंसी से GST प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप कनाडा रेवेन्यू एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और जीएसटी से जुड़ी जरूरी तिथियां तथा विभिन्न अपडेट प्राप्त करें।

Canada GST/HST Credit 2024 Schedule

MonthsGST/HST Refund Schedule 2024
January5th, 2024
April 5th, 2024
July5th, 2024
October5th, 2024

How to Claim GST & HST Refund Payment 2024 ?

जो उम्मीदवार जीएसटी और एचएसटी रिफंड भुगतान का दावा करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा :-

Canada GST/HST Credit 2024
  • जैसे ही वेबपेज खुलता है, आईडी जनरेट करने के लिए अपना विवरण भरें।
  • अपनी आईडी और पासवर्ड भरकर आवेदन पत्र खोलें।
  • आवेदन पत्र भरें और सटीक जानकारी प्रदान करें।
  • अब फॉर्म में पूछे गए संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और सीआरए आपका आवेदन देखेगा।

FAQ’s :

Canada GST/HST Credit 2024 के लिए कौन पात्र है ?

कनाडा के निवासी नियमित करदाता हैं और निम्न-आय वर्ग से संबंधित हैं।

Canada GST/HST Credit 2024 की भुगतान तिथि क्या है ?

आवेदक को भुगतान 4 अक्टूबर , 2024 को होने की उम्मीद है।

GST & HST Refund Payment Status 2024 देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts