मोदी सरकार ने CGHS लाभार्थियों को दिया तोहफा, हुए बड़े बदलाव, तुरंत जानें

CGHS Package Revise Rate, Age, CGHS Referral Process: Central Government Health Scheme CGHS के अंतर्गत मोदी सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है । केंद्र सरकार ने आखिरकार Central Government Health Scheme के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के लिए एक शानदार तोहफा जारी किया है ।

जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने 70 साल या उसके ऊपर के पेंशन धारकों को अब Central Government Health Scheme CGHS Benefit उठाने का योग्य पात्र घोषित कर दिया है। इससे पहले तक पेंशन धारकों को इस सुविधा का लाभ  75 साल की उम्र सीमा के बाद ही दिए जाते थे परंतु इसे घटकर अब 70 साल कर दिया गया है।

CGHS सुविधा का लाभ अब 70 वर्ष की आयु से शुरू

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Central Government Health Scheme CGHS के अंतर्गत पेंशन धारकों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। अबसे पहले इस CGHS Health Scheme का लाभ लेने के लिए पेंशन धारकों की न्यूनतम उम्र सीमा 75 साल थी अर्थात 75 साल से ऊपर के ही पेंशन धारकों को इस CGHS Yojana का लाभार्थी बनाया जाता था परंतु अब मोदी सरकार ने नया प्रस्ताव पारित कर दिया है अब 70 साल और उससे ऊपर की उम्र को इस CGHS Yojana का लाभ दिया जाएगा।

Uttarakhand News Today: रहें सावधान! इन जगह पर लगा रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी वर्षा

IRS Bonus Payments July 2024: Check Who is Eligible, Payment Amount & Dates

सरकार देगी CGHS Scheme का पूरा लाभ

सरकार के स्वस्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय में हाल ही में इस नए प्रस्ताव को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि अब 70 साल के ऊपर के सभी पेंशन कर्मियों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का ला (Benefits of Central Government Health Scheme) दिया जाएगा ।

यह CGHS Benefit उन्हें बिना किसी से CGHS Referral के निजी अस्पतालों द्वारालब्ध कराया जाएगा । सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का लाभ लेने के लिए अब कर्मचारियों को किसी भी CGHS Referral की आवश्यकता नहीं होगी केवल CGHS Wellness Center से CGHS Card प्राप्त करने के पश्चात कर्मचारी इन सारी सुविधाओं का लाभ ले केंगे।

बिना CGHS Referral होगा emergency treatment

इसके लावा Central Government Health Scheme CGHS के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को इमरजेंसी जांच प्रक्रिया के लिए भी अब अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी । किसी भी प्रकार की जांच के लिए अब उन्हें आसानी से CGHS Card के माध्यम से ही संपूर्ण सुविधा उपलब्ध करा जाएगी ।

हालांकि गैर इमरजेंसी केस में सूचीद्ध जांच प्रक्रिया करवानी है तो उसके लिए CGHS Referral की आवश्यकता निश्चित रूप से पड़ेगी।  वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को सारी दवाइयां CGHS Wellness Center से ही उपलब्ध करवाई जाएगी इसके लिए अब लाभार्थियों को कहीं भी भटकने की आवश्यकता हीं होगी।

Australia Pension Increase July-August 2024: Check Eligibility, Pension Payment Dates

|Live| CUET UG 2024 Answer Key PDF [आज जारी], सीयूईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी करें डाउनलोड, रिजल्ट डेट 10 जुलाई

कैशलेस सुविधा के साथ दावा पेश करने की भी सुविधा

सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत अब सभी पेंशन कर्मचारियों को कैशलेस उपचार (cashless treatment) की सुविधा का लाभ दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत सभी निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों को सारे उपचार और सारे जांच निशुल्क रूप से पूरे करने की सुविधा दी जाएगी।

इसके लावा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सेवानिवृत्ति पेंशन भोगियों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई है अर्थात वे सभी सेवानिवृत्त पेंशन भोगी जो कैशलेस उपचार के लिए पात्र नहीं है उन्हें मंत्रालय या विभाग से प्रतिपूर्ति का दावा करने की सुविधा भी दी गई है । अर्थात वे उपचार का खर्च करने के पश्चात पैसे प्राप्त करने के लिए मंत्रालय और विभाग में दावा पेश कर सकते हैं।इसके पश्चात लाभार्थियों को यह पुनर भुगतान कर दिया जाएगा।

टैली कंसल्टेंशन का भी मिलेगा लाभ

इसी के साथ ही केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने Central Government Health Scheme के अंतर्गत सब 70 साल या उससे ऊपर के लाभार्थियों को अब टैली कंसल्टेशन की सुविधा से भी जोड़ दिया है । अर्थात यदि लाभार्थी अस्पताल या चिकित्सालय में कंसल्टेशन के लिए नहीं जा सकता तो लाभार्थी को घर बैठे ही टैली कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध राई जाएगी।

हालांकि यह सारी सुविधाएं पहले 75 साल के ऊपर के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध कराई गई थी । परंतु अब इसे घटकर 70 सा कर दिया गया है । अर्थात अब 70 साल की उम्र से ही लाभार्थियों को इस संजीवनी 2.0 के माध्यम से टेली कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ESIC Nursing Officer Answer Key 2024 PDF Download: Check the Minimum Qualifying Marks

Sewayojan Portal 2024 Registration Login: सेवायोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन, नई भर्ती 10th 12th Graduate ऑनलाइन अप्लाई

AIIMS और Tata Memorial जैसे अस्पताल भी अब लिस्ट में शामिल

अन्य सुविधाओं की बात करें तो अब Central Government Health Scheme CGHS के अंतर्गत लाभार्थी किसी भी शहर के AIIMS में अपना उपचार कर सकते हैं । सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को CGHS कार्ड उपलब्ध करा दिया जाता है।

ऐसे में AIIMS में उपचार करने के पश्चा भुगतान संबंधित कार्य व्यवहार CGHS की तरफ से ही किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी अस्पतालों की लिस्ट (CGHS Hospital List) में अब टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को भी जोड़ दिया गया है ।अर्थात अब सभी पेंशन भोगी जो सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का लाभ ठा रहे थे वह 70 साल की उम्र के पश्चात देश भर के एम्स और टाटा मेमोरियल अस्पताल में अपना उपचार करवा सकते हैं।

निष्कर्ष: CGHS Package Revise Rate, Age, CGHS Referral Process

कुल मिलाकर मोदी सरकार के इस तीसरे कार्यकाल के अंतर्गत Central Government Health Scheme के सभी लाभार्थियों को विभिन्न Health Scheme Benefit आप उपलब्ध कराया जा रहा है । वही पेंशनधारकों को अब 70 साल से ही यह सारी स्कीम्स का लाभ देखने को मिलेगा जिससे निश्चय ही उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे । अधिक जानकारी के लिए पेंशन धारकों से निवेदन है कि वह CGHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी किए गए सारे नए नियमों के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Bharat News

Leave a Comment