Chandra Grahan Effects 2024: चंद्र ग्रहण पर रहें सावधान! नौकरी, सेहत और लव लाइफ पर पड़ेगा प्रभाव

Chandra Grahan Effects 2024: वर्ष 2024 में इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है। 100 साल के बाद लगने वाले इस दुर्लभ चंद्र ग्रहण की वजह से  लोगों में काफी भ्रांतियां फैली हुई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा तो इसका प्रभाव (Chandra Grahan Effects 2024) भी भारत पर नहीं पड़ेगा, परंतु कुछ लोगों का मानना है कि भले ही चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा नहीं परंतु चंद्रमा पर ग्रहण लगने की वजह से इसका प्रभाव (Chandra Grahan Effects 2024) निश्चित रूप से सम्पूर्ण मानव जाति पर पड़ेगा। ऐसे में 100 साल बाद यह चंद्र ग्रहण होली पर आ रहा है जिसकी वजह (Chandra Grahan Effects 2024) से लोगों से मन में होली के त्योहार मनाने पर विशेष सवाल उठ रहे हैं?

आज के इस लेख में हम अपने पाठकों के इन्हीं सारे सवालों के हर लेकर आए हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 25 मार्च को लगने वाले इस चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव (Chandra Grahan Effects 2024) पड़ेगा और चंद्र ग्रहण के दिन पड़ने वाली होली के त्यौहार को मनाना है या नहीं ? जैसा कि हमने आपको बताया 25 मार्च को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा ,हालांकि दिखाई ना देने की वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा और ना ही होलिका दहन के दिन इस चंद्र ग्रहण को मान्य माना जाएगा । अर्थात की चंद्र ग्रहण भारत में ना दिखाई देने की वजह से होली के त्योहार पर कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा लोग निश्चिंत होकर होली का त्यौहार मना सकते हैं।

Chandra Grahan 2024: होली मनाएं या नही?

चंद्र ग्रहण और होली के इस विशेष संयोग को देखते हुए कई बड़े ज्योतिषाचार्य का मत है के जैसे कि यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण है और वही यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा जिसकी वजह से ना इसके सूतक काल को माना जाएगा और ना ही चंद्र ग्रहण के प्रभाव की ही मान्यता होगी । ऐसे में होलीका दहन और वहीं धूलंडी के त्यौहार को हम सब बिना किसी रोक-टोक के मान सकते हैं। हालांकि ग्रहण काल अशुभ काल माना जाता है परंतु यह चंद्र ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा तो इसका असर होली के त्योहार पर नहीं पड़ेगा।

Mudra Loan Scheme || Shishu, Kishor & Tarun || Business loan 🔥अब घबराना कैसा, यहां है पैसा

Flipkart Personal Loan 2024: मात्र 10 सेकंड में मिल रहा है 5 लाख का लोन, ब्याज भी एकदम शून्य

UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024, अधिसूचना, सर्विस वाइज ब्रेकअप चार्ट

चंद्रग्रहण का होली पर पड़ेगा प्रभाव?

इसी के साथ यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है ,उपच्छाया चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की केवल थोड़ी सी ही छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिसकी वजह से चंद्रमा काफी कम प्रतिशत में काला होता है ।  ऐसे में यह ग्रहण इतना ज्यादा मान्य नहीं माना जाता और ना ही या नग्न आंखों से ही दिखाई देता है ,जिसकी वजह से ज्योतिषाचार्य का मानना है कि यह चंद्र ग्रहण किसी भी तरह से भारत में मान्य नहीं माना जाएगा जिसकी वजह से होली को मानने को लेकर लोगों में किसी प्रकार की कोई दुविधा नहीं आनी चाहिए सभी लोग निश्चित रूप से होली मना सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए चंद्रग्रहण और होली के पारण के नियम क्या होंगे मान्य?

होली के दिन पढ़ने वाले इस ग्रहण को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां फैली हुई है। जानकारी के लिए बता दे होली और ग्रहण का यह संयोग गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रकार की दुविधा लेकर आया है, एक और जहां गर्भवती महिलाओं को होली के समय बाहर ना निकलने की चेतावनी दी जाती है वही साथ ही साथ ग्रहण के समय भी कई प्रकार के सावधानियों को बरतने के लिए कहा जाता है । ऐसे में ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को चाकू,कटर,कैंची ,सुई इत्यादि का काम करने की मनाही होती है। वहीं उन्हें टहलने ,सोने की मनाही होती है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को इस दौरान नाखून काटना, भोजन बनाना ,खाना- पीना ,तेल लगाना यह सब वर्जित होता है । परंतु जैसा कि हमने आपको बताया क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा और ना ही इसका सूतक काल ही भारत में मान्य है जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को यह सारे नियम पालने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इसके अलावा भी ग्रहण के दौरान सामान्य लोगों को भी भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना मन होता है ,वही ग्रहण के दौरान खाने-पीने ,सोने ,नाखून काटने ,भोजन बनाने की मनाही होती है परंतु जैसा कि हमने आपको बताया यह ग्रहण (Chandra Grahan Effects 2024) भारत में मान्य नहीं है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को यह सारी परहेज करने की कोई आवश्यकता नहीं है । वही लोग निश्चिंत होकर होली का त्यौहार भी मान सकते हैं।

Chandra Grahan 2024 Rashifal: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, 25 मार्च – होली मनाएं या नही?, जानें सब कुछ

Car Subsidy 2024: इन कारों को खरीदने पर सरकार देगी 50% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा

होलिका दहन का विशेष मुहूर्त

होली के त्यौहार के मुहूर्त की बात करें तो होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को रात 11:13 से शुरू हो रहा है और यह मुहूर्त 12:27 तक चलेगा । कुल1 घंटे 14 मिनट तक की अवधि का यह शुभ मुहूर्त होलिका दहन का सबसे शुभ मुहूर्त माना जा रहा है।

निष्कर्ष: Chandra Grahan Effects 2024

कुल मिलाकर वे सभी लोग जो चंद्र ग्रहण और होलीका के इस संयोग (Chandra Grahan Effects 2024) की वजह से अब तक असमंजस में थे उन सभी के लिए राहत की खबर यह है कि इस चंद्र ग्रहण का होली पर कोई असर नहीं होने वाला है । यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा और ना ही इसके सूतक काल मान्य होंगे । ऐसे में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परहेज करने की कोई आवश्यकता नहीं है और ना ही होली को मनाने के लिए किसी प्रकार के नियम या आदेश पालन की ही जरूरत है। आप सभी होली का त्यौहार बे रोक-टोक और निश्चिंत होकर मना सकते हैं।

bhartiaxa

Leave a Comment