Dhanteras Shubh Muharat 2024: धनतेरस अर्थात धनत्रयोदशी की तिथि यह यह त्यौहार कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है। धनतेरस का त्योहार वर्ष 2024 में 29 अक्टूबर मंगलवार के दिन मनाया जाने वाला है। कहा जाता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे। वहीं इसी दिन पर भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी भी प्रकट हुए थे। इसीलिए इस दिन देवताओं के चिकित्सक धनवंतरी की पूजा की जाती है वहीं साथ ही साथ माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की भी अर्चना की जाती है।
धनतेरस का दिन दिवाली के पांच दिवसीय त्यौहार का पहला दिन होता है। इस दिन से दिवाली की धूमधाम और पूजा अर्चना शुरू हो जाती है । इस दिन लोग पूजा अर्चना के साथ-साथ बढ़-चढ़कर खरीदारी भी करते हैं। धनतेरस का अर्थ ही है धन + तेरस , तेरस अर्थात हिंदू कैलेंडर के अनुसार 13वीं तिथि । इस दिन धन और संपन्नता हेतु विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं वहीं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी भी की जाती है ताकि घर में धन- धान्य की बरकत हो सके और घर का वास्तु बेहतर हो सके।
Dhanteras Shubh Muharat: धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदना शुभ, जानें शुभ मुहूर्त
इसी क्रम में आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं जो धनतेरस के दिन पर खास कर खरीदी जाती है जिसे धनतेरस के दिन खरीदने का खास महत्व होता है और इन वस्तुओं की खरीद से एक ओर जहां आपके घर के वास्तु दोष दूर होते हैं वहीं दूसरी ओर घर में धन-धान्य की बरकत भी होती है । आज जिस विशिष्ट वस्तु की हम बात करने वाले हैं वह है धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की रस्म। धनतेरस पर झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है।
हालांकि धनतेरस के दिन विभिन्न कीमती धातुएं तथा पूजा के समान खरीदे ही जाते हैं परंतु झाड़ू की खरीद को भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का महत्व
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की विशिष्ट परंपरा हिंदू धर्म में मानी जाती है । कहा जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीद कर घर लाने से व्यक्ति को बड़े से बड़े कर्ज से मुक्ति मिलती है और जिस घर में इस दिन नया झाड़ू खरीद कर लाया जाता है उस घर से लक्ष्मी कभी भी बाहर नहीं जाती।
धनतेरस पर झाड़ू प्रतीकात्मक रूप से लक्ष्मी देवी का ही एक रूप माना जाता है जिसे घर पर लाने से आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा वास करती है । जिस प्रकार झाड़ू आपके घर की सारी गंदगी और धूल मिट्टी को दूर करने में मदद करता है उसी प्रकार रूप से देवी लक्ष्मी जब आपके घर में आती है तो आपके घर से सारी बुराइयां को अपवित्र विचार और गंदगी दूर हो जाती है । साफ सफाई भगवान को अपनी ओर हमेशा से आकर्षित करती है। देवी देवता हमेशा ऐसी जगह पर रहना पसंद करते हैं जहां साफ सफाई और सुशासन हो।
ऐसे में धनतेरस के दिन फूल झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व माना जाता है ताकि घर को गंदगी और बुराइयों से दूर रखा जा सके।
इस वर्ष बन रहे 5 दुर्लभ योग
इस वर्ष धनतेरस के दिन विशिष्ट संयोग भी बैठ रहे हैं । वर्ष 2024 में 29 अक्टूबर के दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जाने वाला है। इस दिन कुल पांच शुभ संयोग बन रहे हैं। जानकारों की माने तो इस दिन त्रिग्रही योग, त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग्य, लक्ष्मी नारायण योग ,शश महापुरुष योग जैसे योग बन रहे हैं। इस दिन यदि कोई व्यक्ति अपने घर नया झाड़ू खरीद कर लाता है तो उस व्यक्ति के घर में सदैव सम्पन्नता बनी रहेगी साथ ही साथ इस व्यक्ति के घर से सारे कर्ज और तकलीफें हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे।
झाड़ू खरीदने के साथ-साथ करें यह आसान उपाय
- धनतेरस के दिन नया झाड़ू खरीदने की सनातन परंपरा मानी जाती है जिससे देवी लक्ष्मी को अपने घर सदा सदा के लिए आमंत्रित किया जाता है । वहीं यदि इस धनतेरस आप झाड़ू खरीद कर उसे पर सफेद रंग का धागा बांधते हैं तो मां लक्ष्मी आप पर सदैव प्रसन्न रहती है।
- इसके साथ ही नया झाड़ू खरीदने के दिन ही पुराने झाड़ू को ऐसी जगह छुपा कर रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर ना पड़े।
- वहीं झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए ,झाड़ू को हमेशा जमीन पर लिटा कर रखना चाहिए अन्यथा यह हमेशा आपको विपरीत फल प्रदान करता है।
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने के शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन यदि आप कीमती वस्तुएं अथवा झाड़ू और अन्य पूजा के सामान खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि यह वस्तु में शुभ मुहूर्त में खरीदी जाए । धनतेरस के दिन वस्तुओं की खरीद के कुल तीन शुभ मुहूर्त बना रहे हैं जो इस प्रकार से हैं।
- 29 अक्टूबर सुबह 10:31 से 30 अक्टूबर 6:32 तक पहले शुभ मुहूर्त बन रहा है।
- इसके अलावा 29 अक्टूबर शाम 6:31 से रात 8:13 तक दूसरा शुभ मुहूर्त बन रहा है ।
- वहीं खरीदारी का तीसरा शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर शाम 5:38 से 6:55 तक बन रहा है।
निष्कर्ष – Dhanteras Shubh Muharat
यदि आप भी अपने घर में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की बरकत चाहते हैं तो आप भी इस धनतेरस इन शुभ मुहूर्त में झाड़ू तथा विभिन्न कीमती वस्तुओं की खरीद कर देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।