EPFO Payment New Update 2024: सिर्फ 3 दिन के अंदर मिलेगी PF की राशि, EPFO नयी सेवा शुरू

EPFO Payment New Update 2024: Employee Provident Fund Organization EPFO द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण सुविधा खाताधारकों के लिए शुरू की गई है । वह सभी खाताधारक जो प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के ग्राहक है और Provident Fund Organization की Withdrawal Policy से खासा परेशान है उन सभी के लिए Employee Provident Fund Organization ने स्वचालित दावा निपटान सेवा को शुरू किया है। इस नई सेवा के माध्यम से खाताधारकों को तीन दिनों में Provident Fund PF से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है

जैसा कि हम सब जानते हैं Employee Provident Fund अर्थात Employees Provident Fund Organization अपने खाता धारकों को खाते से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराता है। Employees Provident Fund Organization के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को Pension Fund Security उपलब्ध करवाई जाती है। इस खाते में कर्मचारियों के एंपलॉयर और कर्मचारी दोनों के द्वारा राशि का संचयन किया जाता है। यदि कर्मचारी इस खाते में से पैसा निकालना चाहे तो कर्मचारी को खाते में से पैसा निकालने की सुविधा (EPFO Payment New Update 2024) भी दी जाती है।

EPFO Payment New Update 2024

Employee Provident Fund Organization के अंतर्गत कर्मचारियों का एंपलॉयर कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए EPF Account को संचालित करता है। जिसमें आकस्मिक खर्चों के निदान के लिए पैसा निकालने की सुविधा दी जाती है । कर्मचारियों को यदि चिकित्सा, यात्रा या पर्सनल खर्चों का निपटान करना है तो कर्मचारी इस खाते में से पैसा निकाल सकता है।

परंतु आमतौर पर इस खाते में से पैसा निकालने के लिए कर्मचारियों को 10 से 15 दिन का समय लगता है। ऐसे में आकस्मिक खर्चों की पूर्ति के लिए कर्मचारी इतने दिन तक रुक नहीं सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Employee Provident Fund Organization ने अब 3 दिनों के अंदर पैसा उपलब्ध (EPFO Payment New Update 2024) करवाने हेतु स्वचालित दावा निपटान सेवा को शुरू कर दिया है । जिसके अंतर्गत खाताधारक अपने खाते में से पैसा निकालने के तीन दिनों के भीतर पैसा प्राप्त कर सकेगा।

CRCS Sahara Refund Portal: ब्याज सहित पैसा वापस, सहारा रिफंड के लिए अभी करें अप्लाई, नया पोर्टल लांच

UPI for International Payments, Check out How to Use – Complete Procedure

NEET AIIMS Cut Off Marks 2024: केटेगरी वाइज इतने नंबर लेन पर मिएगा नीट में एडमिशन, चेक नाउ

DA Hike Date 2024: हुर्रे! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से बढ़ जाएगी सैलरी

50,000 की जगह अब 1 लाख तक मिलेगा दावा भुगतान

Employee Provident Fund Organization EPFO  के अंतर्गत अब कर्मचारियों को ₹100000 तक की रकम auto mode settlement से निकालने की छूट दी जा रही है ।जानकारी के लिए बता दे अब तक यह छूट केवल ₹50000 की थी परंतु खाताधारकों की मांग के चलते अब इस निकासी रकम की सीमा को बढ़ा दिया गया है और आप खाता धारक रुपए तक की रकम auto mode settlement के माध्यम से निकाल पाएंगे।

इसके साथ ही Employees Provident Fund Organization ने कर्मचारियों के हित में एक और नया फैसला (EPFO Payment New Update 2024) लिया है जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि कर्मचारी यदि कोई दावा स्वचालित तरीके से नहीं निपटा पता तो ऐसे में दावा खारिज नहीं किया जाएगा बल्कि जांच के लिए उसे आगे बढ़ाया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि कर्मचारियों के स्वचालित दावे को निपटाया जा सके।

अपने दावों के निपटान के लिए कर्मचारी अपने खाते से ऑटो मोड़ के माध्यम से पैसे निकलवा सकता है अथवा ई सेवा पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन पूरा कर सकता है खाताधारकों को कोई Form-31 Online भरकर Portal पर जमा करना होगा जिसे बाद में खाताधारकों को आसानी से पैसे निकालने की छूट दी जाती है।

सत्यापन और Form-31 से होगी दावा निकासी में आसानी

कर्मचारियों द्वारा अग्रिम राशि निकासी के दावे प्राप्त करने के पश्चात EPFO द्वारा कर्मचारियों की सारी जानकारी का सत्यापन किया जाता है। जैसे कि कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किए दावे के दस्तावेजों का सत्यापन कर्मचारियों के KYC दस्तावेज का सत्यापन कर्मचारियों के खाता संख्या इत्यादि की जानकारी निकालने के पश्चात EPFO द्वारा कर्मचारियों की राशि निकासी के दावे का निपटान किया जाता है।

(ARHC) Affordable Rental Housing Scheme 2024 Registration Form, Apply Online at arhc.mohua.gov.in

Pensioners Annual Verification 2024: 31 मई से पहले पेंशनर्स जरूर करवा ले ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

Sell Old 50 Rs Note Online 2024: 50 के नोट पर छपा अद्भुत नंबर तो बदले में मिल रहे स्विफ्ट कार जितने पैसे, जानें तरीका

7th Pay Commission DA Increase News 2024: गुड न्यूज़! जुलाई से बदल जाएगी DA की गणना, इतनी बढ़ेगी सैलरी

EPFO Payment New Update 2024 के तहत यह सारी प्रक्रिया पूरी करने में EPFO पहले 10 से 15 दिन का समय ले लेता था परंतु अब  auto mode settlement update से यह पूरी प्रक्रिया 3 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी जिसके अंतर्गत कर्मचारी एक लाख रुपए तक की राशि PF Account से निकल सकेगा।

निष्कर्ष: EPFO Payment New Update 2024

कुल मिलाकर Employees Provident Fund Organization द्वारा कर्मचारियों के हित में एक और महत्व को पूर्ण कदम उठा लिया गया है जिसमें कर्मचारियों को जरूरत के समय यदि पैसे निकालना हो और यदि वह ईपीएफओ में निकासी दावा पेश करते हैं तो तीन दिनों के भीतर EPFO को इस दावे का निपटान करना होगा ।

इसके साथ ही कर्मचारियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वह EPFO से auto mode settlement द्वारा पैसे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से Form-31 भर कर जमा करें और जरूरी KYC दस्तावेज उपलब्ध करवाएं जिससे सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना और हो और खाता धारक को दावा निपटान की राशि जल्द से जल्द प्राप्त हो जाए।

Bharti News

Leave a Comment