Google Pay Se Paisa Kamaye: घर बैठे कमाए हर दिन 500 से 1000 रूपए, बिलकुल नया तरीका!

Google Pay Se Paisa Kamaye: जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल का यह दौर पूरी तरह से तकनीकी दौर हो चुका है। डिजिटल युग में अब कोई भी काम आप चुटकियों में कर सकते हैं। यहां तक की किसी भी प्रकार का बिल भरना हो या किसी प्रकार की शॉपिंग आप घर बैठे ही आसानी से यह सारे काम कर सकते हैं। वही समय के साथ Online Payment Method अस्तित्व में आ जाने की वजह से अब काफी सारे काम और ज्यादा आसान हो गए हैं।

यहां आपको कैश लेकर बार-बार पैसे की सेफ्टी और सिक्योरिटी  की चिंता नहीं करनी होती, आप सभी की सुविधा देखते हुए आजकल digital payment app बना दी गई है जहां से आप आसानी से घर बैठे ही Financial Transaction Bill के भुगतान इत्यादि कर सकते हैं। आज के लेख में जानेंगे Google Pay Se Paisa Kamaye, गूगल के माध्यम से हम लाखों की कमाई कर सकते हैं।

जब बात हो Online Payment Mode की तो Google Pay सबसे शीर्ष पर आता है। google pay एक ऐसी पेमेंट एप है जो भारत में सर्वाधिक इस्तेमाल की जा रही है। कोई भी व्यक्ति जो UPI का इस्तेमाल करता होगा वह गूगल पे निश्चित रूप से इस्तेमाल कर करेगा। ऐसे में गूगल पे भी अपने ग्राहकों की सुविधा  का ध्यान रखते हुए उन्हें समय-समय पर विभिन्न प्रकार के GPAY Offers भी उपलब्ध कराता है। ग्राहकों को UPI पेमेंट मोड इस्तेमाल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए google pay लगातार विभिन्न प्रकार की ऑफर लांच करता है जिससे गूगल पे इस्तेमाल करने वाले लोगों को समय-समय पर विभिन्न कैशबैक और विभिन्न ऑफर मिल सके।

Google Pay Se Paisa Kamaye
Google Pay Se Paisa Kamaye

Google Pay Se Paisa Kamaye

आज के इस लेख में हम आपको इस द्वारा शुरू किए गए इन्हीं कुछ Google Pay Cashback Offers के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप भी घर बैठे आसानी से कमाई करना चाहते हैं जहां आप दूसरों की मदद भी कर सकें और गूगल पे के ऑफर्स का इस्तेमाल कर लाखों कमा सके तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी सिद्ध होने वाला है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कई लोग ऐसे होते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र  में रहते हैं या मुख्य शहर से काफी दूर रहते हैं, ऐसे में इन लोगों को किसी भी प्रकार के बिल भुगतान के लिए या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं । यदि आप ऐसे लोगों की मदद कर देते हैं वह भी इसका इस्तेमाल करते हुए तो आपके दो काम एक साथ सिद्ध हो जाएंगे।

एक तो आप मदद कर इन लोगों से छोटी-मोटी फीस भी सर्विस चार्ज के रूप में ले सकते हैं वही साथ ही साथ इसका इस्तेमाल लगातार करते रने की वजह से विभिन्न प्रकार के कैशबैक प्राप्त कर लाखों रुपए भी कमा (Google Pay Se Paisa Kamaye) सकते हैं।

इस दिन जारी होगा SSC GD Exam 2024 Result, यहाँ देखें Merit List, Cut Off, Constable Scorecard PDF

SSC CPO Result 2024: Paper 1 Result Date, Step to Check Result, @ssc.gov.in

ICSE Board 10th Result 2024 Released: Check CISCE Matric Result, Scorecard Download LINK, @cisce.org

पाएं बिल भुगतान के साथ Google Pay Offers 2024

जी हां हमने देखा होगा हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो Online Payment App का इस्तेमाल करना नहीं जानते। ऐसे में इन सभी लोगों को बिल का भुगतान करने के लिए, बैंक से पैसे निकालने के लिए ,विभिन्न प्रकार की ट्रांजैक्शन करने के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस प्रकार यदि आप इन लोगों की मदद कर दें तो तो आपके घर बैठे ही कमाई (Google Pay Se Paisa Kamaye) का अवसर मिलने लगेगा।

उदाहरण के रूप में यदि आपने अपने आसपास के परिवेश में से किसी ऐसे व्यक्ति का बिजली का बिल ,पानी बिल, मोबाइल बिल इत्यादि का भुगतान घर बैठे ही google pay का इस्तेमाल कर कर दिया तो ऐसे में आप उसे व्यक्ति से Basic Minimum Service Charge भी ले सकते हैं। वही साथ ही साथ कई बार google pay का इस्तेमाल करते हुए आपको google pay ढेरों ऑफर जरूर दे देता है। ऐसे में आपको एक सिंगल ट्रांजैक्शन से दुगना फादा पहुंचता है।

Google Pay से महीने की 30,000 से 40,000 तक कमाई

यह तो हुई Gpay Cashback की बात ,ऐसे ही आप विभिन्न लोगों की रोजाना मदद करते हुए गूगल पे से कैशबैक (cashback from google pay) भी कमा सकते हैं। वहीं लोगों से छोटा-मोटा सर्विस चार्ज भी कमा सकते हैं।

इस तरीके से अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए लोगों के बिल भरवाने में मदद करेंगे तो आप उनके आने-जाने के समय और किराए को बचाते रहेंगे जिससे आपको रोजाना 30 से 40000 तक की कमाई निश्चित रूप से हो सकती है।

खासकर आप यह सारे काम ग्रामीण क्षेत्रों में कर सकते हैं जहां लोगों को छोटे-मोटे बिल भरने के लिए शहरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा आप अपने आसपास के परिवेश के लोगों की भी मदद कर सकते हैं जो पढ़े-लिखे नहीं है और जिन्हें UPI का इस्तेमाल करना नहीं आता।

Google Pay refer and earn से भी बनाएं लाखों रुपये!

कैशबैक के अलावा आप google pay का इस्तेमाल Google Pay refer and earn के रूप में भी कर सकते है। इस रेफर एंड अर्न के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को google pay app link भेज कर यदि गूगल पे से जोड़ते हैं तो हर बार गूगल पे आपको ₹200 का कैशबैक (Google Pay Se Paisa Kamaye) भेजता है। यह अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाता है।

इस प्रकार यदि आपने एक दिन में कम से कम 10 लोगों से गूगल पे ज्वाइन कराया तो आपके खाते में रोजाना ₹2000 तक आ सकते हैं और यदि यही सिलसिला चलता रहा तो 100 दिनों के भीतर आप ₹200000 तक कमा (Google Pay Se Paisa Kamaye) सकते हैं।

RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024 – जल्दी देखें और हो जाएं आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार

RRB JE 2024 Notification: Apply Online, Eligibility, Exam Date, Syllabus, Last Date @indianrailways.gov.in

CTET Exam date 2025: Check Exam date, Eligibility, Apply Process & more details about CTET Exam 2025

निष्कर्ष: Google Pay Se Paisa Kamaye

इस प्रकार यदि आप भी google pay के माध्यम से घर बैठे ही पैसा (Google Pay Se Paisa Kamaye) कमाना चाहते हैं, तो आप यह दोनों तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें एक में आप दूसरे लोगों के बिल भर उनकी मदद करने के साथ-साथ अच्छी खासी आमदनी कम सकते हैं।

वहीं GPAY Refer and Earn Scheme का इस्तेमाल कर लोगों को google pay से जोड़ भी सकते हैं और साथ ही साथ गूगल पर के माध्यम से हर महीने एक बड़ा अमाउंट कमा सकते हैं।

आशा करते हैं हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी तथा इस पोस्ट के माध्यम से आप google pay द्वारा किस तरह र बैठे लाखों की कमाई करें इस बारे में विस्तृत रूप से जान गए होंगे।

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment