फ़ोन हो गया चोरी, तो फोनपे, गूगल पे और पेटीएम UPI ID ऐसे करें ब्लॉक?

Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts: आजकल के इस दौर में सब लोग अपने मोबाइल के माध्यम से ही UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं । लोगों के मोबाइल फोन में ही उनकी पूरी दुनिया समाहित होती है । ऐसे में आजकल Payment करने के लिए भी लोग आसान UPI Payment Mode का इस्तेमाल करना पसंद करने लगे हैं। ऐसे में लोग अपने पास अब कैश रखना पसंद नहीं करते और फोन पे और गूगल पे का इस्तेमाल कर ही भुगतान कर देते हैं।

UPI Payment Method जितना ज्यादा आसान है उतना ही परेशानी का सबब यह तब बन जाता है जब आपका मोबाइल खो जाए।  मोबाइल खोने के बाद में आपका UPI Payment App आसानी से हैक किया जा सकता है और इसके माध्यम से अकाउंट में धोखाधड़ी भी की जा सकती है। परंतु आज के इस लेख “Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts” में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जहां आपका मोबाइल खो जाने पर आप बिना किसी असुविधा के फोन पे और गूगल पे ब्लॉक (Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts) कर सकते हैं।

Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts

जी हां, मोबाइल खो को जाने पर भी आप घर बैठे ही फोन पे और गूगल पे UPI Apps Block कर सकते हैं । आपके द्वारा ब्लॉक किए जाने के पश्चात आपका मोबाइल खो जाने पर भी इन एप के माध्यम से कोई भी पैसे निकाल नहीं सकेगा और ना ही आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर आपको धोखाधड़ी के जाल में फंसा सकेगा

 आज के इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप फोन पे और गूगल पे के अकाउंट को ब्लॉक (Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts) करने का विस्तृत विवरण बताने वाले हैं।

Block PHONE PAY and GOOGLE PAY account

जैसा कि हम सब जानते हैं Online Payment करने वाले नागरिकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लोग अब कैश भुगतान की जगह ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान सुविधाजनक समझ रहे हैं। ऐसे में आपको अपने पास अब ज्यादा कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती और आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही सारे भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपका मोबाइल खो जाए तो आपको सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि आपका UPI Payment App का कोई गलत इस्तेमाल ना कर ले।

मोबाइल खो जाने पर चोर सबसे पहले आपके मोबाइल की संवेदनशील जानकारी का ही गलत इस्तेमाल करते हैं । वहीं यदि आपके मोबाइल में कोई UPI payment app है या कोई Online Banking App है तो सबसे पहले आपको इसी का ध्यान रखना होगा । आपको समय रहते ही इन एप्स को ब्लॉक कर देना होगा ताकि स्मार्टफोन की चोरी हो जाने या खो जाने पर इन Apps का गलत इस्तेमाल न किया जाए । आपके मोबाइल में फोन पे गूगल पे है तो आपको इन दोनों ऐप को ब्लॉक (Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts) कर देना होगा। इन दोनों ऐप को ब्लॉक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

$1000 Centrelink Advance Payment July 2024, Check Eligibility, Date & Claim

80,000 रुपए का लोन वो भी बिना सिबिल स्कोर के,सिर्फ 5 मिनट में

सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को तोहफा, खाते में आएंगे 2,10,000 रुपए

Namo Saraswati Yojana 2024: कक्षा 11वीं और 12वीं को ₹25,000 की छात्रवृत्ति, इस तरह भरें ऑनलाइन फॉर्म

मोबाइल खो जाने पर फोन पे अकाउंट कैसे ब्लॉक करें?

  •  मोबाइल खो जाने पर Phone Pay Account Block करने के लिए आपको सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 080 6872 7374 पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको Customer Support Service Center पर एग्जीक्यूटिव से बात करनी होगी और अपनी अकाउंट डिटेल देनी होगी ।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर को अस्थाई रूप से बंद करने का निवेदन करना होगा।
  •  आपको Consumer Service Center पर कॉल करने के बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी जैसी जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
  •  इसके बाद आपको यह भी बताना होगा कि अपने आखिरी पेमेंट कौन सी की थी।
  •  इसके पश्चात आपको bank account link का भी सारा विवरण देना होगा और अगर आपने किसी अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए हैं तो आपको वह भी बताने होंगे ।
  • आपके द्वारा दी गई सारी जरूरी जानकारी एग्जीक्यूटिव द्वारा सत्यापित की जाती है और आपके अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है।

मोबाइल खो जाने पर गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करने का तरीका

How to block Google Pay account if mobile is lost: यदि आपका मोबाइल खो गया है और आपको गूगल प्ले अकाउंट ब्लॉक करना है तो आपको निम्नलिखित तरीके इस्तेमाल करने होंगे

  •  सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 1800 419 00157 पर कॉल करना होगा।
  •  इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको Customer Support Service Center के एक्जीक्यूटिव से संपूर्ण जानकारी बतानी होगी।
  •  आपको एग्जीक्यूटिव को google pay account की डिटेल देनी होगी और अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद करने का निवेदन करना होगा।
  •  इसके लिए आपसे एग्जीक्यूटिव कुछ सत्यापन विवरण मांगते हैं जैसे आपका ईमेल आईडी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि ।

सारे जरूरी विवरण मिलने के बाद एग्जीक्यूटिव आपके अकाउंट को अस्थाई रूप से ब्लॉक कर देते हैं।

210 रूपये जमा करने पर पाएं ₹5000 पेंशन, जल्दी करें ये काम! Atal Pension News [APY]

पेंशन फंड के अध्यक्ष ने बताया इस महीने से लागू होगी नई पेंशन योजना, नया अपडेट

किसान योजना का नया अपडेट, इस बार मिल सकती ₹8000 की क़िस्त?

8th Pay Commission Big Update 2024: वेतन भत्ते और पेंशन में संशोधन का मिला प्रस्ताव

निष्कर्ष: Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts

यदि आपका भी मोबाइल फोन गलती से कभी खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप अपने गूगल पे और फोन पे अकाउंट को ब्लॉक (Block UPI ID Phone Pe and Google Pay Accounts) करवा सकते हैं और अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं । वही नया फोन खरीदने के पश्चात आप पुनः इन अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल बिना किसी असुविधा के कर सकते हैं।

Bharat News

Leave a Comment