Indira Gandhi Scholarship 2024: सरकार देगी लड़कियों को 36,200 रुपए की स्कॉलरशिप, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

Indira Gandhi Scholarship 2024: देशभर में समय के साथ समाज में लड़कियों की स्थिति भी अब पहले से बेहतर हो रही है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि देश की बेटियों को समान शिक्षा के अवसर मिले सके। वही सामान जीवन स्तर भी उपलब्ध कराए जा सके। लिंग भेद की परेशानी को समाप्त कर अब लड़कियों को उनके नैतिक अधिकार भी दिए जा रहे हैं जिसके लिए सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है ।

इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा एकल संतान वाले परिवारों केवल वे परिवार जहां संतान केवल बेटी है को PG व इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाइल्ड योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।

Indira Gandhi Scholarship 2024

योजना के नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाता है जिन परिवारों में केवल अकेली संतान बेटी है ऐसे में इन परिवारों को प्रोत्साहन के रूप में बेटी को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है।  भारत सरकार द्वारा इस स्कॉलरशिप को एकल संतान वाले परिवार के लिए शुरू किया गया है इसलिए इस स्कॉलरशिप का नाम भी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाइल्ड गर्ल चाइल्ड योजना रखा गया है ।

इस योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को योजना में शामिल किया जाता है जिनके परिवार में केवल एक संतान है और वह संतान भी केवल लड़की है।

Indira Gandhi Scholarship 2024
Indira Gandhi Scholarship 2024

PG: Indira Gandhi Scholarship 2024 for single girl child विवरण

जैसा कि हमने आपको बताया यह योजना केवल ऐसे परिवारों के लिए शुरू की गई है जिन परिवारों में केवल  एक ही संतान है और वह संतान केवल लड़की है । इन परिवारों को समाज में प्रोत्साहन दिलाने हेतु आर्थिक सुरक्षा दी जाती है ताकि लड़कियों को लेकर सामाजिक भेदभाव खत्म हो सके और लड़कियों को उनके सारे मूलभूत हक मिल सके ।

इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है की लड़कियों को भी संपूर्ण शिक्षा मिल सके जिसकी वजह से इस योजना के अंतर्गत परिवार की इकलौती लड़की जो पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करना चाहती है उन्हें 36200 की स्कॉलरशिप का लाभ सालाना दिया जाता है।

PG: Indira Gandhi Scholarship 2024 for single girl child योजना यूजीसी द्वारा शुरू की गई है यूजीसी अर्थात यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन । UGC द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिन परिवारों में एक ही संतान है और वह लड़की है ऐसे परिवार में बेटियों की पढ़ाई के लिए यूजीसी द्वारा लड़की को पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा के दौरान 36200 की स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है जिससे बेटियां उच्च शिक्षा में आगे बढ़ सके और अपने भविष्य का निर्माण कर सके।

SSC Constable Result 2024 : Download Cut Off, Merit List, Scorecard Pdf, @ssc.gov.in

RRB Group C and D Bharti 2024: रेलवे बम्पर भर्ती 2,80,000 पदों पर, 10वीं 12वीं पास को नौकरी

UKPSC RO ARO Admit Card 2024: Check Mains Exam Date [26 & 27 Oct], Hall Ticket Download LINK, @psc.uk.gov.in

NIT Uttarakhand Recruitment 2024: Check Interview Date [19 July], Eligibility, Apply Process, @nituk.ac.in

PG Indira Gandhi Scholarship 2024 for single child girl – उद्देश्य

  • PG इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाइल्ड गर्ल का मुख्य उद्देश्य देश में बेटियों को उनके मूलभूत हक दिलाना है ।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है।
  •  योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है की लड़के और लड़कियों के बीच के अंतर को समाप्त किया जा सके और लड़कियों को भी बेहतर भविष्य उपलब्ध कराया जा सके।
  •  इस योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को प्रोत्साहित किया जाता है जिस परिवार में केवल एक ही बच्चा है और वह बच्चा लड़की है।

Indira Gandhi Scholarship 2024 for single child girl योजना के लाभ

  • Indira Gandhi Scholarship 2024 for single child girl के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी बालिका को पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए 36200 की छात्रवृत्ति दी जाती है।
  •  इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।
  •  योजना के माध्यम से बालिकाओं के खाते में डीबीटी के द्वारा पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं जिससे योजनाओं में भ्रष्टाचार भी नहीं होता ।
  • इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है की बालिकाएं निश्चित रूप से शिक्षित हो सके और परिवारों को भी बेटियों के जन्म के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

Indira Gandhi scholarship for single child girl – पात्रता मापदण्ड

  • इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बालिका को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे ।
  • आवेदक बालिका भारत की नागरिक होनी चाहिए।
  • बालिका की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • बालिका अपने घर परिवार की इकलौती बालिका संतान होनी चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत उन्हीं बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा जो पोस्ट ग्रेजुएशन के कॉलेज में दाखिला ले चुकी है ।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि किसी परिवार में जुड़वा बेटियां है तो दोनों बेटियों को भी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

Indira Gandhi Scholarship 2024 for single child girl – आवश्यक दस्तावेज

Indira Gandhi Scholarship 2024 for single child girl के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने जरूरी है

  • बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का पैन कार्ड
  • बालिका का आय प्रमाण पत्र
  • बालिका का जाति प्रमाण पत्र
  • बालिका का निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका का पोस्ट ग्रेजुएट दाखिला प्रमाण पत्र बालिका का बैंक खाता विवरण
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बालिका का वैध ईमेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर

Old Pension Scheme: खुशखबरी! पेंशन और DA मिलना तय, 31 Oct तक करे आवदेन, आदेश जारी

UGC NET New Exam Date 2024: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा, NTA ने जारी किया पूरा Schedule

सीनियर सिटीजन और पेंशन धारकों को ख़ुशख़बरी! खाते में आएंगे 2 लाख 10 हजार रुपये, हर तिमाही मिलेगा ब्याज

Punjab Police Constable 2024 Exam: Exam dates out [1 July- 13 Aug] Check full details here

PG: Indira Gandhi scholarship for single child आवेदन प्रक्रिया

Indira Gandhi Scholarship 2024 for single girl child के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले आवेदन को योजना की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक के सामने इस योजना का फॉर्म आ जाता है आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।

इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

निष्कर्षIndira Gandhi Scholarship 2024

 इस प्रकार आवेदक बालिका इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाइल्ड गर्ल योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेती है। इस प्रकार वे सभी बालिकाएं जो अपने परिवार की इकलौती बेटी संतान है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है वह UGC की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इंदिरा गांधी एकल गर्ल चाइल्ड योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं और योजना के संपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

BHARAT NEWS

Author

  • Raksha Negi

    Raksha Negi is chief Editor at bharti-axagi.co.in, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment