Lending Kart Instant business loan 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं छोटे-मोटे लोन लेने के लिए आजकल ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं जहां आप घर बैठे ही मोबाइल की एक क्लिक पर मिनट में लाखों का लोन प्राप्त कर सकते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं आप अपना नया बिजनेस (Start a new Business) शुरू करने के लिए करोड़ो का लोन केवल कुछ घंटे में ही प्राप्त कर सकते हैं । जी हां, 72 घंटे में 2 करोड़ तक का Lending Cart Instant Business Loan 2024 आप घर बैठे ही ले सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अपना खुद का बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
हम सब ने ढेरों Loan रिसोर्स app और बैंक के प्रमोशन ऐड देखे होंगे जहां आपने यह देखा होगा कि कुछ मिनट में आसानी से लाखों का लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत भी लाखों के लोन आसानी से मिनटों से प्राप्त हो जाते हैं। परंतु यदि आपको कोई बड़ा बिजनेस शुरू करना है जहां आपको लाखों की नहीं परंतु करोड़ की जरूरत होती है ऐसे में आपको ढेर सारी फॉर्मेलिटी करने के बाद ही लोन प्राप्त होता है। आज के इस लेख “Lending Cart Instant Business Loan 2024” में हम आपको बताएंगे कि आप 2 करोड़ तक का Instant Loan घर बैठे ही 72 घंटे के अंदर किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। इस Lending Cart Instant Business Loan 2024 के बारे में हम आज आपको लोन की पात्रता ,लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ,इसकी प्रोसेसिंग फीस, ब्याज ,फीस और आवेदन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
Lending Kart Instant business loan 2024
हम सब जानते हैं कि देशभर में छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए विभिन्न प्रकार की लोन योजनाएं शुरू की गई है। किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे बड़ी समस्या जब आती है वह है आर्थिक सुविधा की , ऐसे में यदि किसी बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए करोड़ों का लोन आसानी से उपलब्ध होने लगे तो आसानी से लोगों अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा कर इस लोन को चुका भी सकते हैं।
Lending art business loan 2024
इसी क्रम में Lending Kart Instant business loan 2024 की व्यवस्था शुरू की है जिसके अंतर्गत लैंडिंगकार्ट lending cart उपभोक्ताओं को 50000 से लेकर 2 करोड़ तक का लोन उपलब्ध कराता है । जिसे चुकाने के लिए तीन से पांच साल की अवधि उपलब्ध कराई जाती है। जानकारी के लिए बता दे लैंडिंग कार्ट एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आपको कॉलेटरल Free Business Loan उपलब्ध कराता है।
JEECUP Counselling 2024 Registration & Seat Allotment Process, Officially Schedule Released!
Lending Kart se Business Loan लेने की विशेषताएं
Lending Kart Instant business loan 2024 लेने की निम्नलिखित विशेषता है
- Lending cart आपको मासिक रूप से या हर 15 दिन में EMI जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
- Lending cart बिना सिविल स्कोर जाँचे आपको Lending Kart Instant business loan 2024 उपलब्ध कराता है।
- हालांकि इसमे Cibil Score कम होने पर ब्याज दर अधिक हो सकती है ।
- यह लोन कुछ ही घंटे में अप्रूव हो जाता है।
- लैंडिंग कार्ट द्वारा उपलब्ध कराया गया यह लोन पूरा तरह से Collateral Free Business Loan है ।
- इसके अलावा इस लोन में फ्री क्लोजर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
Lending Kart से 2 करोड़ के लोन के लिए कि आवेदन करने हेतु पात्रता
- Lending cart से 2 करोड़ के लोन (Lending Kart Instant business loan 2024) के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास पिछले 6 महीने के बिजनेस का विवरण होना जरूरी है ।
- आवेदक के पास में यदि कोई बिजनेस नहीं है तो आवेदन के पास बिजनेस का प्रोटोटाइप होना आवश्यक है।
- यदि आवेदक पहले से ही किसी बिजनेस से जुड़ा है तो लगभग 3 महीने के लिए टर्नओवर की जानकारी होनी आवश्यक है।
- आवेदक का बिजनेस ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए।
NEET PG Admit Card 2024 Download Link: Check out the NEET PG New Exam Date – August 11 in Two Shifts
Indian Navy Agniveer Admit Card 2024 (Out) at agniveernavy.cdac.in, MR SSR Call Letter Download
Lending Kart से 2 करोड़ का लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Lending cart से 2 करोड़ जितना Online Loan प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदन की पिछले 1 साल की बैंक स्टेटमेंट आवेदक के बिजनेस का रजिस्ट्रेशन
- और आवेदक का बिजनेस यदि पार्टनरशिप में है तो पार्टनरशिप डीड
- और पैन कार्ड संबंधित पूरा वेतन
Lending cart से लिए Business Loan की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
- यदि आप Lending Kart business loan 2024 ले रहे हैं तो आपको 50000 तक का लोन 1% से 2% तक की मासिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है ।
- जैसे-जैसे लोन का अमाउंट बढ़ता है वैसे-वैसे ब्याज दर भी बढ़ती जाती है ।
- वहीं प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो lending cart में प्रोसेसिंग फीस दो से पांच प्रतिशत तक ली जाती है।
किस प्रकार करें lending cart se Business Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी
Lending cart से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको lending cartके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Unsecured Business Loans के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और चेक एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात यदि आप lending cart के लोन पैरामीटर पर एलिजिबल साबित होते हैं तो आपको लोन ऑफर उपलब्ध कराया जाएगा ।
- लोन ऑफर प्राप्त होने के पश्चात आप जरूरी विवरण भरकर Application Form सबमिट कर सकते हैं और दस्तावेज स्कैन कर संलग्न कर सकते हैं ।
- इस प्रकार आसानी से आप लैंडिंग कार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दो करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।