Instant Business Loan 2024: अब बेजिझक शुरू करो बिज़नेस, लेंडिंग कार्ट से लो 2 करोड़ का Instant लोन

Lending Kart Instant business loan 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं छोटे-मोटे लोन लेने के लिए आजकल ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं जहां आप घर बैठे ही मोबाइल की एक क्लिक पर मिनट में लाखों का लोन प्राप्त कर सकते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं आप अपना नया बिजनेस (Start a new Business) शुरू करने के लिए करोड़ो का लोन केवल कुछ घंटे में ही प्राप्त कर सकते हैं । जी हां, 72 घंटे में 2 करोड़ तक का Lending Cart Instant Business Loan 2024 आप घर बैठे ही ले सकते हैं।  जिसके माध्यम से आप अपना खुद का बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

हम सब ने ढेरों Loan रिसोर्स app और बैंक के प्रमोशन ऐड देखे होंगे जहां आपने यह देखा होगा कि कुछ मिनट में आसानी से लाखों का लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत भी लाखों के लोन आसानी से मिनटों से प्राप्त हो जाते हैं। परंतु यदि आपको कोई बड़ा बिजनेस शुरू करना है जहां आपको लाखों की नहीं परंतु करोड़ की जरूरत होती है ऐसे में आपको ढेर सारी फॉर्मेलिटी करने के बाद ही लोन प्राप्त होता है। आज के इस लेख “Lending Cart Instant Business Loan 2024” में हम आपको बताएंगे कि आप 2 करोड़ तक का Instant Loan घर बैठे ही 72 घंटे के अंदर किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। इस Lending Cart Instant Business Loan 2024 के बारे में हम आज आपको लोन की पात्रता ,लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ,इसकी प्रोसेसिंग फीस, ब्याज ,फीस और आवेदन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

Lending Kart Instant business loan 2024

Lending Kart Instant business loan 2024

हम सब जानते हैं कि  देशभर में छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए विभिन्न प्रकार की लोन योजनाएं शुरू की गई है। किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे बड़ी समस्या जब आती है वह है आर्थिक सुविधा की , ऐसे में यदि किसी बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए करोड़ों का लोन आसानी से उपलब्ध होने लगे तो आसानी से लोगों अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा कर इस लोन को चुका भी सकते हैं।

Landing art business loan 2024

 इसी क्रम में Lending Kart Instant business loan 2024 की व्यवस्था शुरू की है जिसके अंतर्गत लैंडिंगकार्ट landing cart उपभोक्ताओं को 50000 से लेकर 2 करोड़ तक का लोन उपलब्ध कराता है । जिसे चुकाने के लिए तीन से पांच साल की अवधि उपलब्ध कराई जाती है। जानकारी के लिए बता दे लैंडिंग कार्ट एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आपको कॉलेटरल Free Business Loan उपलब्ध कराता है।

SSC GD 2024 Admit Card (Out) Download Link

Senior Citizens Rights: बुजुर्गों की मौज! हर महीने मिलेंगे 35,000 रुपये, बस करें ये छोटा सा काम

Salary Increment News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! सैलरी में होणा ₹14,000 का इजाफा

Landing Kart se Business Loan लेने की विशेषताएं

Lending Kart Instant business loan 2024 लेने की निम्नलिखित विशेषता है

  •  Landing cart आपको मासिक रूप से या हर 15 दिन में emi जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
  •  Landing cart बिना सिविल स्कोर जाँचे आपको Lending Kart Instant business loan 2024 उपलब्ध कराता है।
  •  हालांकि इसमे Cibil Score कम होने पर ब्याज दर अधिक हो सकती है ।
  • यह लोन कुछ ही घंटे में अप्रूव हो जाता है।
  •  लैंडिंग कार्ट द्वारा उपलब्ध कराया गया यह लोन पूरा तरह से Collateral Free Business Loan है ।
  • इसके अलावा इस लोन में फ्री क्लोजर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

Landing Kart से 2 करोड़ के लोन के लिए कि आवेदन करने हेतु पात्रता

  •  Landing cart से 2 करोड़ के लोन (Lending Kart Instant business loan 2024) के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  •  आवेदक के पास पिछले 6 महीने के बिजनेस का विवरण होना जरूरी है ।
  • आवेदक के पास में यदि कोई बिजनेस नहीं है तो आवेदन के पास बिजनेस का प्रोटोटाइप होना आवश्यक है।
  •  यदि आवेदक पहले से ही किसी बिजनेस से जुड़ा है तो लगभग 3 महीने के लिए टर्नओवर की जानकारी होनी आवश्यक है।
  •  आवेदक का बिजनेस ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए।

Confirm! 10th 12th Board Exams 2025-26 to be held twice a year

Improve CIBIL Score 2024: Don’t worry even if your CIBIL score is low, here are tricks to increase your CIBIL score

Landing Kart से 2 करोड़ का लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

 LAnding cart से 2 करोड़ जितना Online Loan प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदन की पिछले 1 साल की बैंक स्टेटमेंट आवेदक के बिजनेस का रजिस्ट्रेशन
  • और आवेदक का बिजनेस यदि पार्टनरशिप में है तो पार्टनरशिप डीड
  • और पैन कार्ड संबंधित पूरा वेतन

Landing cart से लिए Business Loan की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

  • यदि आप Lending Kart business loan 2024 ले रहे हैं तो आपको 50000 तक का लोन 1% से 2% तक की मासिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है ।
  • जैसे-जैसे लोन का अमाउंट बढ़ता है वैसे-वैसे ब्याज दर भी बढ़ती जाती है ।
  • वहीं प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो landing cart में प्रोसेसिंग फीस दो से पांच प्रतिशत तक ली जाती है।

किस प्रकार करें landing cart se Business Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी

Landing cart से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले आपको landing cartके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Unsecured Business Loans के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और चेक एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात यदि आप landing cart के लोन पैरामीटर पर एलिजिबल साबित होते हैं तो आपको लोन ऑफर उपलब्ध कराया जाएगा ।
  • लोन ऑफर प्राप्त होने के पश्चात आप जरूरी विवरण भरकर Application Form सबमिट कर सकते हैं और दस्तावेज स्कैन कर संलग्न कर सकते हैं ।
  • इस प्रकार आसानी से आप लैंडिंग कार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दो करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
bhartiaxa

Leave a Comment