LIC ADO Notification 2024-25: 2300+ डेवलपमेंट ऑफीसर पद, पात्रता- स्नातक पास, ऐसे करें आवेदन!

LIC ADO Notification 2024-25: नमस्कार दोस्तों आज का यह लेख उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जो LIC ADO Exam 2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे सभी अभ्यर्थी जो LIC ADO Notification 2024-25 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस LIC ADO Recruitment 2024-25 के जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आज के अपने इस लेख में हम आपको LIC ADO Notification 2024-25 के बारे में सम्पूर्ण देने जा रहे हैं जैसे कि LIC ADO Exam 2024-25 date, LIC ADO Apply 2024-25 Process, आदि जानकारी प्रदान करने वाले हैं ।

जानकारी के लिए बता दें LIC डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षा से गुजरना होता है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता है और वे सभी उम्मीदवार जो प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों ही उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इन तीनों परीक्षाओं के अंतर्गत उम्मीदवार से विभिन्न प्रकार के सवाल जवाब पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवार के लिए यह जरूरी है कि वह इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए तैयारी पहले से ही शुरू कर दें।

LIC ADO Notification 2024-25
LIC ADO Notification 2024-25

LIC ADO Notification 2024-25

सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पिछले वर्ष की भांति वर्ष 2023 में भी भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ADO के पदों के लिए LIC ADO Notification 2024-25 जल्द ही जारी करेगा। इसकी आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पदों के लिए LIC ADO Notification 2024-25 जारी किया जाएगा।

संख्या पूरी तरह से भरी नहीं है जिसके कारण भारतीय जीवन बीमा निगम 2000 से अधिक पदों के लिए भर्ती खोलेगा, जिसे आप सभी LIC ADO Notification 2024-25 में देखेंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

LIC ADO Notification 2024-25: Overview

परीक्षाLIC ADO 2024
विभागLIC
चयन प्रक्रियाप्राथमिक, मुख्य, इंटरव्यू
LIC ADO Notification 2024-25TBA
वर्ष2024
आवेदन मोडऑनलाइन
वेबसाइटhttps://licindia.in/

NMMS Scholarship Form 2024-25: स्कॉलरशिप फॉर्म भरना शुरू [₹48000], ये दस्तावेज हैं जरूरी- डायरेक्ट लिंक

NSP Scholarship OTR Registration 2024: जाने नये पोर्टल पर ओ.टी.आर रजिस्ट्रैशन कैसे करें?

SSC GD New Vacancy Notification 2025: बम्पर भर्ती 40,000+ पदों पे , योग्यता 10वीं 12वीं पास, जांचे नोटिफिकेशन डेट से लेकर एग्जाम डेट तक

LIC ADO Eligibility 2024-25

Education Qualification:-

  • शैक्षिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री

Age Limit:-

  • एलआईसी एडीओ के पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, जो कि 1 जनवरी तक एलआईसी द्वारा निर्दिष्ट की गई है।
  • लेकिन एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट मौजूद है।

Apply online for LIC ADO Exam 2024-25

  • चरण 1:- LIC ADO भर्ती फॉर्म के लिए आपको www.licindia.in की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
LIC ADO Notification 2024-25
LIC ADO Notification 2024-25: 2300+ डेवलपमेंट ऑफीसर पद, पात्रता- स्नातक पास, ऐसे करें आवेदन! 4
  • चरण 2:- आपको नोटिफिकेशन बार में नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पूरा नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।
  • चरण 3:- मेन्यू बार में LIC ADO Recruitment 2024-25 बटन पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 4:- रजिस्टर करने के लि नामांकन बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 5:- इसमें लोगों को लॉगिन करना होगा और बटन पर क्लिक करके LIC ADO Exam Form 2024-25 भरना होगा।
  • चरण 6:- फोटो हस्ताक्षर अपलोड करके फॉर्म जमा करें।
  • चरण 7:- फॉर्म का ऑनलाइन भुगतान करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेना होगा।

LIC ADO 2024 Exam Pattern and Syllabus

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले यह बेहद आवश्यक है कि हमें उस परीक्षा का सिलेबस पूरी तरह से पता होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दे LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने के लिए भी भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा एक पूरा सिलेबस उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाता है।

उम्मीदवारों से इसी सिलेबस के आधार पर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं । उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें इस सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और यह इसी सिलेबस के आधार पर तैयारी शुरू रखें।

LIC ADO Exam 2024-25 Details

वे सभी उम्मीदवार जो वर्ष 2024 के अंतर्गत LIC ADO Exam 2024-25 में सम्मिलित होने वाले हैं उन सभी को इस परीक्षा के पाठ्यक्रम की व्यापक जानकारी होनी जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको इसी पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

हम आपको LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की प्राथमिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा के लिए जरूरी पाठ्यक्रम के बारे में सारी जानकारी आज के इस लेख में उपलब्ध करवाएंगे जिससे आपको LIC ADO Exam 2024-25 को तैयारी करने में सहायता प्राप्त होगी।

LIC Apprentice Development Officer Exam Pattern 2024

LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षा के चरणों से गुजरना होता है। LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए तीन श्रेणियों में परीक्षा आयोजित करता है। एलआईसी कर्मचारी ,LIC एजेंट और एलआईसी फ्रीलांसर

  • LIC कर्मचारी वेतन भोगी कर्मचारी होते हैं जिन्हें ग्रेड 3 के अंतर्गत एलआईसी द्वारा वेतन उपलब्ध कराया जाता है।
  • एलआईसी एजेंट वे कर्मचारी होते हैं जो LIC के अंतर्गत एजेंट के रूप में काम करते हैं।
  • LIC फ्रीलांसर सभी उम्मीदवारों के लिए एक खुले बाजार के रूप में काम करता है जहां कोई भी व्यक्ति आसानी से जुड़ सकता है।
  • इन तीनों श्रेणियां के लिए परीक्षाएं गठित की जाती है जिसमें प्रत्येक परीक्षा को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश भाषा।

ISTSE Olympiad Scholarship 2024 Registration, Online Exam, Awards and Benefits

SSC Recruitment 2024 Apply Online For 41233 Vacancies, Eligibility @www.ssc.nic.in

BECIL Admit Card 2024: Check Exam Date, Eligibility, Qualification details & Selection process and more important details

LIC ADO Syllabus 2024

Reasoning Ability :-

LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर रीजनिंग एबिलिटी प्राथमिक और मुख्य परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों से निमिन्लिखित टॉपिक्स पूछे जाएंगें:-

  • न्याय शास्त्र और समानता
  • दूरी और दिशा
  • अक्षरों की श्रृंखला
  • कथन निष्कर्ष
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • आदेश और रैंकिंग
  • पहेली कथन
  • ब्लड रिलेशनशिप
  • इनपुट आउटपुट
  • सिटिंग अरेंजमेंट
  • और डाटा हैंडलिंग के सवाल पूछे जाते हैं।

English Language :-

LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार से मुख्य और प्राथमिक परीक्षा में इंग्लिश भाषा का पेपर लिया जाता है, जिसके अंतर्गत निम्न रूप से पाठ्यक्रम सम्मिलित किया जाता है:-

  • पर्यायवाची और विपरीत शब्द
  • मुहावरे वाक्यांश
  • सिंगल पिलर्स डबल पिलर्स
  • गलती पहचानना
  • शब्द प्रयोग
  • पैराग्राफ रीडिंग
  • गद्यांश समापन
  • वाक्य सुधारना
  • पद्यांश समापन
  • पैराग्राफ जंबल
  • पंक्चुएशन
  • ग्रामर इत्यादि

Numerical Ability :-

LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर संख्यात्मक क्षमता के अंतर्गत निम्नलिखित रूप से पाठ्यक्रम शामिल किया जाता है:-

  • एवरेज
  • आयु राशन और अनुपात
  • परसेंटेज
  • लाभ हानि
  • कार्य समय
  • नियम और धाराएं
  • गति समय दूरी
  • साझेदारी
  • उत्तर व्याख्या
  • परिवर्तन एवं संयोजन
  • मिश्रण र संयोजन

General Knowledge :-

LIC ADO Exam 2024-25 के अंतर्गत सामान्य ज्ञान में निम्नलिखित पाठ्यक्रम शामिल किए जाते हैं:-

  • करंट अफेयर्स
  • राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • इंटरनेशनल करंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पूंजी एवं मुद्रा
  • सूचकांक और रिपोर्ट
  • श्रद्धांजलि बजट
  • और मौद्रिक नीति

Insurance Marketing :-

LIC अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार से बीमा विपणन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस कोर्स में निम्नलिखित पाठ्यक्रम सम्मिलित किए जाते हैं

  • बीमा का इतिहास
  • सामान्य बीमा ज्ञान
  • बीमा के प्रकार
  • भारतीय बीमा बाजार
  • बीमा योजनाएं
  • बीमा कंपनियां
  • यूलिप प्लान
  • बीमा योजनाओं की शर्तें
  • रोजगार बीमा
  • राज्य बीमा योजना
  • बीमा उद्योग
  • भारतीय वित्त बाजार
  • निजी निवेश
  • शेयर बाजार
  • बांड बाजा
  • पूंजी बाजार
  • म्युचुअल फंड
  • नियामक एजेंसी
  • वित्तीय प्रणाली में मुद्रा बाजार की भूमिका इत्यादि

LIC ADO Preliminary Exam Pattern 2024

विषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंकसमय
सोचने की क्षमता353520 मिनट
सँख्यात्मक क्षमता353520 मिनट
अंग्रेज़ी303020 मिनट
कु10010060 मिनट

LIC ADO Mains Exam Pattern 2024

विषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंकअवधि
तर्क क्षमता/ सँख्यात्मक क्षमता5050120 मिनट
व्याकरण5050
जीवन बीमा और वित्तीय ज्ञान6060
 160160

RRB ALP Revised Vacancy 2024: रिक्तियों को बढ़ाकर 18799 किया गया, परीक्षा तिथियां जारी (देखें)

Indian Post GDS Admit Card 2024: Check Exam Date, Eligibility, Direct Link @indiapost.gov.in

BPSC TRE 3.0 Result 2024: Check Result date, Cut off marks, Qualifying Marks, Download Result direct link, @bpsc.bih.nic.in

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो लाफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जल्द ही LIC ADO Notification 2024-25 जारी किया जाएगा।

साथ ही हमने आपको अपने इस लेख के जरिये प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और विस्तृत पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी हासिल करें।

FAQs: LIC ADO Notification 2024-25

LIC ADO Notification 2024-25 कब जारी किया जाएगा?

LIC ADO Notification 2024-25 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

LIC ADO Recruitment 2024-25 के अंतर्गत कितनी रिक्तियां जारी की जाने वाली हैं?

ऐसा माना जा रहा है कि 2000 से अधिक रिक्तियां जारी की जा सकती हैं।

LIC ADO Exam 2024-25 के लिए आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

BHARAT-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment