पेंशन फंड के अध्यक्ष ने बताया इस महीने से लागू होगी नई पेंशन योजना, नया अपडेट

NPS Balance Life Cycle Plan: Pension Fund Regulatory and Development Authority द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की Pension Fund Regulatory and Development Authority के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने हाल ही में की गई प्रेस विज्ञप्ति के दौरान यह साफ कर दिया है कि देश में जल्द ही National Pension Scheme जुलाई अगस्त के माह में शुरू की जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य पेंशनकर्ताओं कि जोखिम और रिटर्न को बैलेंस करना होगा । इस New Pension Scheme का नाम  NPS Balance Life Cycle Plan रखा गया है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे हाल ही में हुई एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष ने जुलाई सितंबर में एक new pension scheme जारी करने की बात की है। इस नई पेंशन स्कीम के लॉन्च का मुख्य उद्देश्य देश में एक बैलेंस पेंशन स्कीम लॉन्च करना है जो पेंशनकर्ताओं  के रिटर्न और जोखिम को संतुलित करें।  इसमें कोशिश की जाएगी की 50% निवेश डेट और इक्विटी में किया जाए ताकि निवेशकर्ताओं को पेंशन स्कीम का संतुलित लाभ मिल सके।

NPS Balance Life Cycle Scheme 2024

NPS Balance Life Cycle Scheme 2024 के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि इस लाइफ साइकिल स्कीम में आवेदक को अन्य पेंशन स्कीम में जाने की अनुमति भी दी जाएगी । आवेदक इस पेंशन स्कीम को सब्सक्राइब करने के बाद भी अन्य पेंन स्कीम का चुनाव कर सकता है । वही साथ ही साथ New Pension Scheme Balance Life Cycle चुनने वाले आवेदकों को इस Pension Scheme को चुनने के बाद 45 साल के आयु के बाद कर्ज का ज्यादा अनुपात देखने को मिलेगा इसीलिए आवेदकों को यह छूट दी जा रही है कि वह भविष्य में इस Pension Scheme को अनसब्सक्राइब कर किसी अन्य स्कीम को भी चुन सकते हैं।

NPS New Life Cycle Balance Pension Scheme के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा की देश में निजी क्षेत्र से करीबन 11 लाख नए आवेदन निश्चित रूप से प्राप्त हो ,ताकि Pension Fund Regulatory and Development Authority ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Pension Scheme का लाभ पहुंचा सके। देश में National Pension Scheme और Atal Pension Scheme इन दोनों को लेकर भविष्य में ज्यादा लाभार्थियों को जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत 2024 में यह कोशिश की जाएगी की National Pension Scheme और APY का कुल कोष 15 करोड़ तक पहुंच जाए जिसका निश्चित रूप से फायदा नागरिकों को ही मिलेगा।

IBPS Clerk 2024 Notification PDF: भरें IBPS फॉर्म, जानें नोटिफिकेशन से लेकर सिलेक्शन

Kotak Junior Scholarship 2024: सरकार दे रही 73,500 की स्कॉलरशिप, Apply Now डायरेक्ट लिंक

Aspire Leaders Scholarship 2024: ₹8,00,000 की छात्रवृत्ति, आज ही करें आवेदन, लास्ट डेट 3 जुलाई

NPS Life Cycle Balance Pension Scheme का संक्षिप्त विवरण

  • राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत शुरू की गई इस Life Cycle Balance Policy Scheme के अंतर्गत ग्राहक को जोखिम और रिटर्न दोनों के बैलेंस के साथ पेंशन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
  •  इस पूरी स्कीम के अंतर्गत ग्राहक ऑटो विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  •  इस योजना के अंतर्गत ग्राहक के 35 वर्ष की आयु होने के बाद विकल्पों में इक्विटी का ऑटो एक्टिव हो जाना शुरू हो जाता है ।
  • वही 45 वर्ष की आयु के बाद इक्विटी अनुपात 50% तक हो जाता है ।
  • NPS Life Cycle Balance Pension Scheme के अंतर्गत ग्राहक को अपने निजी सेवानिवृत्ति कोष में ज्यादा से ज्यादा धन को निवेश करने की छूट दी जाती है जिसमें ग्राहक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ।
  • वहीं इस पॉलिसी के अंतर्गत ग्राहक को जोखिम कम करने के लिए भी स्वचालित रूप से समायोजित सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

Pension Scheme के लाभ और विशेषताएं

  • National Pension Scheme के लाभ और विशेषताओं की यदि बात करें तो यह Pension Scheme काफी पारदर्शी है और ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक रूप से उपलब्ध करवाई जाती है।
  •  यहां उपभोक्ता अपनी सेवा निवृत्ति के पश्चात भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज से ही Pension Yojana में निवेश प्रारंभ कर सकता है।
  •  वही यह पेंशन प्रणाली पूरी तरह से नोडल ऑफिस द्वारा संचालित की जाती है जिसमें पैसों का लेनदेन सुरक्षित होता है।
  •  इसके अलावा National Pension Scheme के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी को एक विशिष्ट नंबर दिया जाता है ।
  • हर उपभोक्ता का विशिष्ट नंबर होने की वजह से खाते के ट्रांसफर के दौरान भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती ।
  • वहीं नेशनल पेंशन स्कीम का पूरा लेखा-जोखा और पूरा ब्यौरा Pension Regulatory and Development Authority के अधीनस्थ होता है जहां समय-समय पर उपभोक्ताओं के लाभ को देखते हुए विभिन्न प्रकार के संशोधन पॉलिसी में किए जाते हैं।

कर्मचारियों को ख़ुशख़बरी! सैलरी में बढ़ोतरी का आया नया प्रपोजल, वेतन दरों में संशोधन अपडेट

IBPS Clerk 2024 Notification PDF: भरें IBPS फॉर्म, जानें नोटिफिकेशन से लेकर सिलेक्शन

Modi 3.0 Budget 2024: मध्यम वर्ग को मिलेगी टैक्स में राहत, ये है पूरा प्लान

किसान योजना का नया अपडेट, इस बार मिल सकती ₹8000 की क़िस्त?

निष्कर्ष: NPS Balance Life Cycle Plan

कुल मिलाकर जुलाई से सितंबर के बीच में शुरू होने वाली यह NPS Balance Life Cycle Plan ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी या नहीं यह तो समय ही बताएगा परंतु जिस तरह से इस Pension Scheme को बनाया गया है वह निश्चित रूप से ग्राहकों के जोखिम और रिटर्न को सामान भागों में बांटती है इससे इस पेंन योजना में निवेश की उम्मीद भविष्य में ज्यादा जताई जा रही है।

Bharat News

Leave a Comment