आ गई बड़ी ख़ुशख़बरी! इन कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, Check रिपोर्ट

Old Pension Yojana New Update June 2024: देश भर में जहां एक ओर Old Pension और New Pension System के बीच में मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । Old Pension Scheme के लाभ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में अपने राज्य के शिक्षा विभाग के सरकारी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए Old Pension को बहाल करने का निर्णय ले लिया है ।

जानकारी के लिए बता दे Old Pension Scheme एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के पश्चात भी मासिक पेंशन Monthly pension प्रदान की जाती है । इस OPS के अंतर्गत कर्मचारियों को सरकारी खजाने से Pension benefit मिलता है और इसी लाभ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अब उत्तराखंड के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए Old Pension बहाल करने का निर्णय लिया है।

Old Pension Yojana New Update 2024: मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की संपूर्ण उत्तराखंड राज्य से करीबन 6000 से अधिक कर्मचारियों को Old Pension Scheme का लाभ दिए जाने का निर्णय सरकार द्वारा पारित कर दिया जा चुका है । उत्तराखंड सरकार ने निर्णय लिया है कि 2005 से पहले कार्यभार संभालने वाले सारे कर्मचारी को अब Old Pension Scheme के अंतर्गत जोड़ा जाएगा और उन्हें पुरानी पेंशन का पूरा लाभ दिया जाएगा।

इस लाभ के अंतर्गत कर्मचारियों को Old Pension और New pension के बीच में विकल्प चुनना होगा और कर्मचारियों द्वारा चुने हुए विकल्प के आधार पर ही उसे पेंशन योजना से जोड़कर मासिक रूप से इस पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।

Union Bank Loan 2024: पैसों की अब नो टेंशन, सिर्फ 1 रूपए से 15 लाख का लोन, वो भी बिना किसी सिक्युरिटी

$700 + $1,000 + $300 CRA Triple Deposit Dates 2024: Check the Eligibility, Payment Schedule & Claim Process

PMKVY Free Training and Certificate: सरकार दे रही फ्री ट्रेनिंग + 8000 रूपए + सर्टिफिकेट

Driving Licence New Rules 2024: बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस के रूल, अब RTO जानें की जरूरत नहीं

2005 से पहले कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल

जैसा कि हमने आपको बताया Old Pension Scheme कर्मचारी के फायदे की Pension Scheme साबित हो रही है । पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को अपनी जेब से किसी भी प्रकार का योगदान नहीं देना पड़ता । यह पेंशन पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।

ऐसे में कर्मचारियों के हित को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने लगभग 6000 से अधिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को Old pension से जोड़ने का निर्णय लिया है और अब 2005 से पहले शिक्षा विभाग ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय पारित किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत आप सभी 6000 से अधिक कर्मचारियों को इस पुरानी पेंशन के अंतर्गत पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित किए गए आदेश के अंतर्गत कर्मचारियों को नई पेंशन और पुरानी पेंशन के बीच में Pension Scheme चुनने का विकल्प उपलब्ध करवाया जा रहा है । वे सभी कर्मचारी जो भविष्य में पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह अपनी सूझ बूझ से New Pension Scheme विकल्प को छोड़कर पुरानी पेंशन स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं और उसी के माध्यम से उन्हें भविष्य में पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

Uttarakhand Old Pension Scheme Eligibility 2024

उत्तराखंड शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे

  •  पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ (Benefit of old pension scheme) केवल उन्हीं शिक्षकों को मिलेगा जो 2005 से पहले विज्ञप्ति के आधार पर चयनित किया जा चुके हैं।
  •  इस योजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को ही लाभ दिया जाएगा।
  •  इस पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए शिक्षकों को 10 वर्ष तक शिक्षा विभाग में सेवा पूरी करना आवश्यक है।
  •  2005 के बाद नियुक्त हुए किसी भी शिक्षक को इस योना में जोड़ा नहीं जाएगा।

SBI Yono App Loan 2024: सिर्फ 4 स्टेप्स में ₹8 लाख खाते में, मनमर्जी का लोन [100% सुरक्षित]

$301/M Increased Payment For SSI, SSDI, VA in June 2024: Check Eligibility, Payment Date & Claim

बैंक में खाता कैसे खोले: Bank Me Khata Kaise Khole | How to Open Saving Account [Form]

Kanya Utthan Yojana Form 2024: 12th पास छात्राओं को 25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें फॉर्म, ये डाक्यूमेंट्स लगेंगे

Difference between the old pension scheme and the new pension scheme

  • वे सभी पाठक जो अब तक पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना के बारे में अनभिज्ञ है उनकी जानकारी के लिए बता दे की पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए काफी लाभकारी पेंशन योजना होती है।
  •  इस पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को सेवा अवधि के दौरान पूरा वेतन दिया जाता है।
  • वहीं इस पेंशन योजना के अंर्गत सरकार द्वारा ही पेंशन का खर्च उठाया जाता है।
  •  पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों पर पेंशन का किसी प्रकार का भार नहीं डाला जाता और वहीं कर्मचारियों को टैक्स छूट भी मिलती है।
  • इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना को बाजार के जोखिम से दूर रखा जाता है।
  •  इसके विपरीत नई पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों पर ही पेंशन का भार पड़ता है।
  •  कर्मचारियों के वेतन में से 10% पेंशन के योगदान के रूप में काटा जाता है।
  •  वही रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को 60% पेंशन राशि दी जाती है और 40% का निवेश करवाया जाता है ।
  • यह योजना बाजार के जोखिमों से युक्त होती है और इसके साथ ही नई पेंशन योजना पर हेल्थ स्कीम का भी लाभ नहीं मिलता।

निष्कर्ष: Old Pension Yojana New Update 2024

कुल मिलाकर Old Pension Scheme को देखते हुए ही उत्तराखंड सरकार में राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है। जिससे संपूर्ण उत्तराखंड राज्य के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा और 6000 से अधिक शिक्षा कर्मियों को Old pension का लाभ सीधे तौर पर उपलब्धि करवाया जाएगा।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment