बेटियों को ₹20000 की स्कॉलरशिप, ऐसे भरें फॉर्म – Omron Healthcare Scholarship 2024

Omron Healthcare Scholarship 2024 Apply Online: Omron Healthcare India Private Limited द्वारा छात्राओं की मदद के लिए एक बेहतरीन छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं Omron Health Care India Private Limited एक बहुत बड़ी हेल्थ केयर कंपनी है जो भारत में काफी लंबे समय से काम कर रही है। Omron Health Care India Private Limited देश में चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उपकरणों की निर्माता है। ऐसे में यह कंपनी चिकित्सा उपकरणों के साथ-साथ देश भर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक भलाई के भी काम करती हुई दिखाई देती है। इसी क्रम को आगे बढाते हुए Omron Health Care India Private Limited ने देश भर में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ समय पहले ही Omron Healthcare Scholarship 2024 का गठन किया था।

Omron Healthcare Scholarship 2024 के अंतर्गत देशभर की बालिकाओं को ₹20000 की एकमुश्त छात्रवृत्ति राशि का लाभ दिया जाता है। इस Omron Healthcare Scholarship 2024 के अंतर्गत बालिका को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जैसे कि हम सब जानते हैं देश में बालिकाओं की पढ़ाई को लेकर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रयत्न किए जाते हैं जिससे कि देश में  बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सके। परंतु आर्थिक सुविधा की कमी के चलते आज भी कई सारी बालिकाएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Omron Scholarship 2024 शुरू की गई है।

Omron Healthcare Scholarship 2024

Omron Healthcare Scholarship 2024 के अंतर्गत ओमेरॉन हेल्थ केयर कंपनी 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्रों को भी ₹20000 की छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाता है । इस Omron Scholarship 2024 के अंतर्गत 9 वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को काफी सहायता मिल रही है। जिसके अंतर्गत चयनित बालिकाओं को ₹20000 की आर्थिक सुविधा दी जाती है । जिससे वह अपने पढ़ाई के खर्च उठा सके और 9 वी से 12वीं तक की पढ़ाई बिना किसी विपदा के पूरी कर सके।

Sell 10 Rupee Peacock Note Online 2024: मोर वाला ₹10 का नोट, देगा आपको लाखों, लखपति बनने का तरीका

$1200 Stimulus Checks May 2024 Eligibility, Payment Dates & Balance Sheet

$800 to $1800 SSDI Disability Payments May 2024: Check New Eligibility, Changed Rules & Facts

Omron Healthcare Scholarship 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

  • ओमेरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप 2024-25 के अंतर्गत आवेदन स्वीकारने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है ।
  • वह सभी बालिकाएं जो 9 वीं से 12वीं के अंतर्गत अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  •  आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है ।
  • आवेदन करने वाली बालिकाओं से निवेदन है कि वह 31 मई 2024 से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर लें।

Omron Healthcare Scholarship Eligibility 2024

  • ओमरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप की पात्रता मापदण्ड  की बात करें तो स्कॉलरशिप के अंतर्गत 9 वीं से 12वीं पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
  •  स्कॉलरशिप के लिए छात्र को पिछले शैक्षणिक वर्ष में 75% से अधिक अंक होने आवश्यक है
  • इस Omron Healthcare Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक वर्ष के ₹800000 से कम होने जरूरी है।
  •  वही इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत ओमरॉन हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बड़ी फॉर स्टडी के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते।
  • इस Omron Healthcare Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत वे लोग भी आवेदन नहीं कर सकते जिनकी आय ₹800000 से अधिक है।
  •  स्कॉलरशिप के अंतर्गत केवल 9वीं  से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकते हैं ।
  • स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत एकल अभिभावकों की बेटियों और विकलांग छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।

Omron Healthcare Scholarship 2024 लाभ राशि

  • Omron Healthcare Scholarship 2024 लाभ राशि की बात करें तो इस स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत छात्रों को ₹20000 की एकमुश्त राशि दी जाती है ।
  • जिसके माध्यम से बालिकाएं अपने ट्यूशन फीस ,छात्रावास का शुल्क , किताबें ,कॉपीज़ स्टेशनरी जैसे विभिन्न खर्चे पूरे कर सकते हैं।

Documents Required to Apply for Omron Healthcare Scholarship 2024

ओमेरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप के लिए बालिकाओं को निम्नलिखित दस्तावेज मुख्य रूप से संलग्न करने होंगे

  • बालिका का पिछले वर्ष का मार्कशीट
  • बालिका का पहचान प्रमाण पत्र
  • बालिका का स्कूल का प्रमाण पत्र
  • बालिका का दाखिला प्रमाण पत्र
  • बालिका का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र बालिका का निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका यदि विकलांग है या एकल है तो उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज
  •  बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो

Aadhar se Loan Online 2024: लोन के लिए बस आधार काफी है, आधार नंबर दो – लाखों लो

DA Hike Calculation 2024: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! जुलाई से बदल जाएगा महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन

Employee Allowance Increase 2024: डीए बढ़ोतरी प्लस अतिरिक्त लाभ, पूर्ण विवरण यहां

RTE Lottery Result 2024 Released: फ्री शिक्षा एडमिशन लॉटरी न्यू लिस्ट जारी, चेक करें अपने बच्चे का नाम

How to Apply for Omron Healthcare scholarship 2024?

Omron Healthcare Scholarship 2024 के लिए आवेदक बालिका को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले बालिका को Omron Health Care के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा अथवा बालिका बड़ी फॉर स्टडी buddy4study के पोर्टल पर भी Scholarship 2024 के लिए आवेदन कर सकती है।
  •  सबसे पहले बालिका को buddy4study Portal पर Omron Healthcare scholarship Registration 2024 प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालिका को लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ इस पोर्टल पर Login करना होगा ।
  • इसके बाद बालिका को Omron Health Care Scholarship 2024-25 Link पर रीडायरेक्ट किया जाएगा ।
  • आवेदन बालिका को यहां एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Omron Health Care Scholarship Application Form 2024-25 भरने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद बालिका के सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाता है।
  • आवेदक को इस आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे दस्तावे स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  इसके पश्चात बालिका को नियम और शर्तें मानते हुए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।

निष्कर्ष: Omron Health Care Scholarship 2024-25

इस तरह वे सभी बालिकाएं जो Omron Health Care Scholarship 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है और ₹20000 तक की Scholarship 2024 प्राप्त करना चाहती है वह 31 मई 2024 से पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप में आवेदन कर ₹20000 की लाभार्थी बन सकती है। अधिक जानकारी के लिए आवेदकों से निवेदन है कि ओमेरॉन हेल्थ केयर के पोर्टल अथवा बड़ी फॉर स्टडी के आधिकारिक पोर्टल पर स्कॉलरशिप के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Bharti News

Leave a Comment