Pension Hike News 2024: कर्मचारियों के लिए ख़ुशख़बरी! पेंशन 30% से बढ़कर हुई 50%

Pension Hike News 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र सरकार प्रत्येक कर्मचारी को रिटायरमेंट के पश्चात एक निश्चित रकम Pension के रूप में देती है । ऐसे में Pension Amount ही वह मुख्य राशि होती है जिसके माध्यम से कर्मचारी रिटायरमेंट के पश्चात अपना जीवन यापन कर सकते हैं। पाठकों की जानकारी (Pension Hike News 2024) के लिए बता दे जब कर्मचारी रिटायर होते हैं तो उन्हें उनके अंतिम बेसिक वेतन का 50% एकमुश्त पेंशन के रूप में दिया जाता है । उसके बाद हर माह बचे हुए पेंशन राशि का कुछ प्रतिशत Pension के रूप में दिया जाता है। ऐसे में प्रत्येक माह यह Pension ₹9000 के आसपास का आंकड़ा बनाती है। इसी को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला (Pension Hike News 2024) लिया है।

Pension Hike News 2024: 9000 से 15000 हो जाएगी मासिक पेंशन राशि?

जैसा कि हमने आपको बताया प्रत्येक कर्मचारी के रिटायरमेंट के पश्चात उसके अंतिम बेसिक वेतन का 50% उसे पेंशन के रूप में दिया जाता है । सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार यह Pension Amount ₹9000 से कम नहीं होने चाहिए व मौजूदा महंगाई दर की को देख तो प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक माह ₹9000 न्यूनतम रूप से घर खर्च के लिए जरूरी रूप से उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। वहीं Family Pension की बात करें तो कर्मचारी को सेवा काल के 10 साल के पश्चात अंतिम बेसिक वेतन का 50% दी जाती है । वहीं हर माह 30% राशि उसे Pension के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने यह प्रस्ताव पारित कर दिया है कि प्रत्येक कर्मचारी को ₹9000 से कम पेंशन राशि नहीं मिलनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट : बढाने के बाद घटाना कहाँ तक है तर्कसंगत?

कर्मचारियों द्वारा कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग उठाई थी कि कर्मचारियों को 50% अंतिम राशि के आधार पर ही Pension उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी होती है। एक बार 50% के आधार पर Pension मिलनी शुरू हो जाए तो उसे घटकर 30% करना कर्मचारियों के लिए न्याय संगत फैसला नहीं है। इसी बात पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण सुझाव केंद्र सरकार को दिया है।

SC : कर्मचारियों के हित मे लिए जाएंगे जरूरी फैसले

सुप्रीम कोर्ट की माने तो वकीलों की दलीलों के आधार पर यह साबित हो जाता है कि एक बार कर्मचारियों को यदि 50% की दर से Pension मिलनी शुरू हो जाती है वास्तविक महंगाई दर के अनुरूप है । ऐसे में Pension Amount को कम करना कर्मचारियों के लिए न्याय संगत नहीं माना जाता। महंगाई की बढ़ती हुई दर के आधार पर कर्मचारियों की पेंशन राशि को बढ़ाने की बजाय उसे कम करना कर्मचारियों के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं होता।

सुप्रीम कोर्ट में वकीलों द्वारा दी गई इन सारी दलीलों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने भी यह फैसला Pension Hike News 2024 लेने का निर्णय बना लिया है कि अब कर्मचारियों को 50% के आधार पर ही पेंशन दी जानी चाहिए। जनहित याचिका के आधार पर सीजीआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली टीम ने इस मामले पर विचार करने के बाद यह सुझाव देने का निर्णय लिया है लेकिन नीतिगत मामला देखते हुए इस फैसले पर फिलहाल किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है।

Personal Loan Without PAN Card 2024: पैन कार्ड से लोन मिलेगा हाथों-हाथ, इंस्टेंट अप्रूवल

7th Pay Commission Big News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, 4% DA Hike साथ मिलेंगे ये 2 बड़े लाभ

Student Loan Forgiveness Scheme 2024: Check Application Form, Status, & Important Dates @studentaid.gov

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया सुझाव

जानकारी के लिए बता दें कि यह फैसला (Pension Hike News 2024) अभी भी केंद्र सरकार के पास में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट की माने तो सुप्रीम कोर्ट के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को 50% सेवा पेंशन के रूप में मिलने आवश्यक है । ऐसे में यदि कर्मचारी की मृत्यु भी हो जाती है तो उस पेंशन को 30% करना न्याय संगत नहीं है।  कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात उसके घर में पत्नी और आश्रित बच्चों को एक निश्चित पेंशन उपलब्ध करवाना सरकार की मूलभूत जिम्मेदारी हो जाती है। ऐसे में यह सरकार के लिए जरूरी है कि वह प्रत्येक कर्मचारी को अंतिम पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाई गई राशि ही दे जो की पेंशन राशि की प्रताप 50% राशि हो।

पूर्व कर्मचारियों और उनकी विधवाओं को मिले उनका हक

कोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों के बयानों और वकीलों की दलालों के पश्चात संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के अंतर्गत विधवाओं और आश्रित बच्चों के हक को देखते हुए सरकार से न्यूनतम पारिवारिक पेंशन को 9000 से बढ़कर ₹15000 करने का सुझाव भी दिया है । हालांकि अब तक सरकार ने इस बारे में कोई निर्णय पारित नहीं किया है। परंतु यह माना जा रहा है कि इस याचिका के अंतर्गत पूर्व सैनिकों की 6.50 लाख विधवाओं को लाभार्थी घोषित किया जाना चाहिए जिसमें इन सभी पेंशन भोगियों की Pension को ₹9000 से बड़ा कर ₹15000 कर कर देना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट की माने तो किसी परिवार से किसी आय अर्जित करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार इमोशनल तौर से पहले ही कमजोर हो जाता है । वहीं परिवार में से आय अर्जित करने वाला व्यक्ति भी चला जाता है जिससे परिवार आर्थिक रूप से भी परेशान होने लगता है। ऐसे में सरकार को कुछ ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे व्यक्ति के चले जाने पर भी परिवार को आर्थिक रूप से परेशानियां न भोगनी पड़े और उन्हें महंगाई दर के अनुरूप ही पेंशन का भुगतान किया जाना चाहिए । इसी बात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने (Pension Hike News 2024) केंद्र सरकार को Pension को 9000 से ₹15000 करने का प्रस्ताव सुझाव दे दिया है ।

Sell 10 Rupee Peacock Note Online 2024: मोर वाला ₹10 का नोट, देगा आपको लाखों, लखपति बनने का तरीका

$1200 Stimulus Checks May 2024 Eligibility, Payment Dates & Balance Sheet

$800 to $1800 SSDI Disability Payments May 2024: Check New Eligibility, Changed Rules & Facts

निष्कर्ष: Pension Hike News 2024

अब यह देखना होगा कि केंद्र सरकार इस सुझाव Pension Hike News 2024 को अमल में कब तक लाती है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बारे में जल्द ही किसी प्रकार का कोई निर्णय लेने वाली है। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है परंतु यदि ऐसा हो जाता है तो पूर्ण पेंन अधिकारियों और उनकी विधवाओं के लिए यह बहुत ही राहत भरी खबर साबित होगी।

Bharti News

Leave a Comment