Pensioners Annual Verification 2024: 31 मई से पहले पेंशनर्स जरूर करवा ले ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

Pensioners Annual Verification 2024: सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार प्रत्येक पेंशनर को वर्ष में एक बार एनुअल सत्यापन करवाना होता है। यह वार्षिक सत्यापन पेंशनर्स को अपना Life Certificate उपलब्ध करवा कर पूरा करना होता है। वर्ष 2024 के अंतर्गत पेंशनर्स को इस सत्यापन के लिए 31 मई 2024 तक का समय उपलब्ध करवाया गया है। जानकारी के लिए बता दें वे सभी पेंशनर्स जिन्होंने अभी तक Pension बिना दुविधा के प्राप्त करने हेतु जीवित प्रमाण पत्र (Pensioners Life Certificate) उपलब्ध नहीं करवाया है उन सभी के लिए सरकार ने  31 मई 2024 से पहले पेंशन ऑफिस में भौतिक सत्यापन के माध्यम से (Pensioners Annual Verification 2024) अथवा ऑनलाइन माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना अनिवार्य कर दिया  है।

वे सभी पेंशनर्स जो प्रत्येक वर्ष Pension प्राप्त करते हैं उन सभी के लिए Pensioners Annual Verification 2024 ईमित्र किओस्क सेंटर अथवा ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जा रहे हैं। पेंशनर्स को बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट का सत्यापन भी करवाना अनिवार्य है। अथवा वे face recognition app का इस्तेमाल कर भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।ऐसे में पेंशनर्स से निवेदन है कि वह 31 मई 2024 से पहले इस सत्यापन Pensioners Annual Verification 2024 की प्रक्रिया को पूरा करें और बिना किसी झंझट के निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त करें।

Pensioners Annual Verification 2024: पेंशनर्स को 31 मई तक करवाना होगा वार्षिक सत्यापन

जैसा कि हम सब जानते हैं देश भर में प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को उसकी सेवा निवृत्ति के बाद सरकार द्वारा Pension उपलब्ध करवाई जाती है। यह पेंशन उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी जीवन यापन करने के लिए प्रत्येक माह आय स्त्रोत का काम करती है । ऐसे में यदि वे सभी पेंशनर्स जो बिना बाधा के आसानी से भविष्य में पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए यह जरूरी है कि वह प्रत्येक वर्ष पेंशन ऑफिस में जाकर जीवन प्रमाण पत्र (Pensioners Annual Verification 2024) निश्चित रूप से जमा करवा दें। यह जीवन प्रमाण पत्र ही एक महत्त्वपूर्ण सबूत के रूप में काम करता है जिससे अधिकारियों को पता चलता है की पेंशन भोगी अभी जिंदा है और उसकी पेंशन रिलीज़ करनी है।

जानकारी के लिए बता दे पेंशन ऑफिस और भारत की केंद्र सरकार ने यह निर्धारित किया है कि सभी पेंशनर्स को 31 मई 2024 से पहले पेंशन वेरिफिकेशन (Pensioners Annual Verification Date 2024) करवाना आवश्यक है। इसके लिए उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाना होगा ,जिससे पेंशन ऑफिस को यह पता चल सके कि पेंशनर अभी जिंदा है और उसकी पेंशन शुरू रिलीज़ करनी है जिससे आवेदक को भविष्य में बिना किसी रूकावट के पेंशन प्राप्त हो सके।

CRCS Sahara Refund Portal: ब्याज सहित पैसा वापस, सहारा रिफंड के लिए अभी करें अप्लाई, नया पोर्टल लांच

UPI for International Payments, Check out How to Use – Complete Procedure

NEET AIIMS Cut Off Marks 2024: केटेगरी वाइज इतने नंबर लेन पर मिएगा नीट में एडमिशन, चेक नाउ

Sell 20 Rs Old Note Online 2024: रातों-रात बने अमीर! ये 20 रूपए का नोट बनाएगा धनवान, ये है ऑनलाइन प्रोसेस

Sell Old 5 rs Note to 21 Lakh rs Online 2024: पुराना 5 रूपए का यह चमत्कारी नोट दिलाएगा पूरे 21 लाख रूपए, यहां है सीक्रेट ट्रिक

DA Hike Date 2024: हुर्रे! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से बढ़ जाएगी सैलरी

डिजिटल प्रमाणिकरण से करें सत्यापन प्रक्रिया पूरी

पेंशनर्स को दफ्तरों के चक्कर से बचाने के लिए भारत सरकार और वित्त मंत्रालय ने मिलकर कई सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किए हैं ।जिससे पेंशनर्स घर बैठे ही डिजिटल रूप से अपने पूरे खाते का संचालन कर सकते हैं ।वही डिजिटल माध्यम से ही जीवन प्रमाण त्र उपलब्ध करवा सकते हैं ।इसके साथ ही जीवन प्रमाण पत्र भी वे बायोमेट्रिक सबूत के आधार पर इंटरनेट से ही डाउनलोड कर सकते हैं और इससे पेंशन ऑफिस में अपलोड कर सकते हैं ।

आवेदक व्यक्ति को जीवन प्रमाण पत्र योजना (Life Certificate Yojana 2024) की आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेहरे के प्रमाणीकरण और अन्य बायोमेट्रिक सबूत के आधार पर जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा दिया जाता है। आवेदक इस जीवन प्रमाण पत्र को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से डाउनलोड कर पेंशन ऑफिस अथवा Pension Portal पर अपलोड कर सकते हैं जिससे उन्हें भविष्य में बिना किसी रूकावट के Pension उपलब्ध करवाई जाती है।

जानकारी के लिए बता दे वे सभी पेंशन भोगी जो निर्धारित तिथि तक जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने से चूक जाते हैं उनकी पेंशन सरकार द्वारा बंद कर दी जाएगी । ऐसे में पेंशन भोगी को भौतिक सत्यापन Pensioners Annual Verification 2024 के पश्चात ही पेंशन शुरू करवानी होगी। इसीलिए सामाजिक सुरक्षा प्रणाली ने यह साफ कर दिया है कि 31 मई 2024 से पहले प्रत्येक पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा कर एनुअल वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है।

किस प्रकार करें Pensioners Annual Verification 2024?

  • Pensioners Annual Verification करवाने के लिए Pensioners Face Recognition App द्वारा घर बैठे ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  •  इसके अलावा पेंशनर्स eMitra Center पर जाकर भी अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • पेंशन भोगी अपनी पहचान सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए एजेंट की सहायता भी ले सकते हैं।
  •  और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं ।
  • इसके अलावा पेंशन भोगी खुद ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रश्नों के उत्तर देकर एक लाइव फोटो खिंचवाने के पश्चात अपना वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं।

Maharashtra 10th Toppers List 2024: Check Names, Marks, Ranks of Class SSC Toppers

(ARHC) Affordable Rental Housing Scheme 2024 Registration Form, Apply Online at arhc.mohua.gov.in

Sell Old 50 Rs Note Online 2024: 50 के नोट पर छपा अद्भुत नंबर तो बदले में मिल रहे स्विफ्ट कार जितने पैसे, जानें तरीका

7th Pay Commission DA Increase News 2024: गुड न्यूज़! जुलाई से बदल जाएगी DA की गणना, इतनी बढ़ेगी सैलरी

Uttarakhand Bed Entrance Exam 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरें, लास्ट डेट 27 मई

Digital Life Certificate Upload करने की प्रक्रिया

पेंशन भोगी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र स्व सहायता प्रक्रिया के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। जिसके अंतर्गत उन्हें निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा ।

  • सबसे पहले पेंशन भोगी को digital life certificate के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा।
  • अधिकारी पोर्टल पर अपना डाटा इनपुट करना होगा और OTP से मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
  •  ओटीपी से मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद पेंशन भोगी को आधार नंबर का उपयोग कर अन्य सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और डिजिलॉकर का सत्यापन कर आगे बढ़ना होगा।
  •  इसके पश्चात Pension Portal पेंशनर की सक्रियता और जीवंतता को जाँचने के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रयोग करता है जिसमें पेंशनर से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और पेंशनर्स को अलग-अलग इशारों का प्रदर्शन करना पड़ता है या ओटीपी द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देशों को पढ़कर दिखाना पड़ता है जिससे यह साबित हो जाता है कि पेंशनर अभी जिंदा है ।
  • पेंशनर्स को जीवंत का प्रमाण मिलने के पश्चात पेंशन भोगी को digital life certificate pdf format में उपलब्ध करवा दिया जाता है।
  •  पेंशन भोगी को इस digital life certificate को अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा और इस पेंशन ऑफिस में अपलोड करना होगा।

निष्कर्ष: Pensioners Annual Verification 2024

इस प्रकार वे सभी पेंशनर्स जो सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत सरकारी पेंशन प्राप्त करते हैं वह सभी निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त करने हेतु 31 मई 2024 से पहले Pensioners Annual Verification 2024 की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो पेंशनर्स की पेंशन रद्द कर दी जाएगी और उन्हें सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दफ्तरों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।इसीलिए पेंशनर से निवेदन है कि वह 31 मई 2024 से पहले ही Pensioners Annual Verification 2024 Upload करें और एनुअल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर दें।

Bharti News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment