PNB 8 Lakh Loan 2024: Interest Rate, Benefits, Eligibility and Application Process

PNB Loan 2024: प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अर्थव्यवस्था अर्थात आर्थिक स्थिति को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निश्चित वित्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसी वित्त की आवश्यकता को पूरी करने के लिए कई बार हमें Loan लेना पड़ जाता है । हम सबके सामने कभी ना कभी ऐसी स्थिति जरूर आई होगी जब हमें किसी अन्य व्यक्ति से लोन अथवा उधार लेने की आवश्यकता पड़ी हो। ऐसे में इन्हीं सब जरूरतों को देखते हुए विभिन्न बैंक तथा NBFC में विभिन्न Loan Product Scheme शुरू की है । इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक भी एक अग्रिम लोन प्रदाता कंपनी के रूप में हाल ही में उभर रही है  यदि आप किसी प्रकार के PNB Personal Loan 2024 की योजना बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपका वन स्टॉप सॉल्यूशन साबित हो सकती है।

जैसा कि हमने आपको बताया पंजाब नेशनल बैंक देश की एक जानी-मानी अग्रणी Nationalized Bank है। पंजाब नेशनल बैंक देश की मुख्य सरकारी बैंक में से एक मानी जाती है। पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न बैंकिंग सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन Loan Product भी उपलब्ध करवाती है। पंजाब नेशनल बैंक में विभिन्न रेंज के सारे लोन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह बैंक आपको 10000 से 8 लाख रुपए तक की PNB Personal Loan 2024 की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराती है । यहां Loan के लिए आपको ना ही ज्यादा दस्तावेजीकरण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और ना ही विभिन्न प्रकार की फॉर्मेलिटी ही पूरी करनी पड़ती है । बिना किसी झंझट के आसानी से मिनट में आपको PNB se Loan प्राप्त हो जाता है।

PNB Loan 2024 के प्रकार

जैसा कि हमने आपको बताया पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न लोन श्रृंखला उपभोक्ताओं को ऑफर करती है । यहां आप Personal Loan Scheme for Public, Personal Loan Scheme for Doctors, Personal Loan Scheme for Pensioners जैसे विभिन्न लोन स्कीम का चुनाव कर सकते हैं और लोन की रकम बिना किसी झंझट के आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको विभिन्न रेंज के लोन विभिन्न ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी के साथ ही यहां से मिलने वाले लोन में किसी प्रकार की धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा भी नहीं होता। कुल मिलाकर पंजाब नेशनल बैंक से आप आसन ब्याज दरों पर बेहतरीन Loan Services प्राप्त कर सकते हैं।

Karnataka 2nd PUC 3 Exam 2024: Check Registration Dates, Exam Dates, Hall Ticket Link, @kseab.karnataka.gov.in

PM Scholarship 2024-25 : Check Eligibility, Application Form [CLOSED], Direct Link to apply online HERE !!

PNB Personal Loan Interest Rate 2024

पंजाब नेशनल बैंक लोन ब्याज दर पंजाब नेशनल बैंक से लोन की ब्याज दर (Loan interest rate from Punjab National Bank) कि यदि बात करें तो यहां पर पर्सनल लोन की विस्तृत श्रृंखलाएं उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें ब्याज दर भिन्न-भिन्न निर्धारित की जाती है।

  • पंजाब नेशनल बैंक में Defense and Parliamentary Personal Loan के लिए ग्राहकों से 11.40 से 11.75% की ब्याज दर ली जाती है।
  •  वहीं गवर्नमेंट ऑफिशल से 11.75 से 16.5% की ब्याज दर वसूली जाती है ।
  • लोन लेने वाला यदि डॉक्टर है या अन्य किसी व्यवसाय में कार्यरत है तो आवेदक से 10.40% से 11.40% की ब्याज दर ली जाती है ।
  • सेल्फ एंप्लॉयड लोगों से11. 75 से लेकर 13.75% की ब्याज दर वसूली जाती है।
  •  इसके अलावा पेंशनर से ब्याज दर 11.75% तक ली जाती है।

Benefits of taking loan from Punjab National Bank

  •  Punjab National Bank से लोन लेने पर ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ देखने को मिलते हैं यह बैंक सबसे पहले तो अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर वसूलते हैं ।
  • बैंक आपसे किसी प्रकार के अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क या पेनल्टी शुल्क की वसूली भी नहीं करती है ।
  • यहां केवल एक प्रतिशत तक का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है ।
  • इसके अलावा लोन को चुकाने के लिए बैंक आपको विस्तृत समयावधि भी उपलब्ध कराती है।
  •  बैंक आपसे बिना दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के लोन आसानी से उपलब्ध कराती है जहां आपको बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
  •  पंजाब नेशनल बैंक आपको 650 से भी कम स्कोर पर आसानी से लोन दे देती है।

PNB Personal Loan Eligibility 2024

 पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड पूरे करने होंगे

  •  पंजाब नेशनल बैंक परमानेंट एम्पलाई किसी व्यवसाय में कार्यरत व्यवसाय पेंशनर्स तथा सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को लोन उपलब्ध कराती है।
  •  यहां से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 600 से ज्यादा होना आवश्यक है।
  •  पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास में एक नियमित आय स्रोत होना जरूरी है ।
  • पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी दस्तावेज होने आवश्यक है ।
  • इसके अलावा आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

NCVT ITI Exam टाइम टेबल हुआ जारी Session 2023-24/25 @ncvtmis.gov.in

RBI Approved Loan Apps in India 2024: यहां हैं सबसे बेस्ट लाखों का लोन देने वाली संस्थाएं, 100% सुरक्षित और सेफ, Urgent पैसा तुरंत

Punjab National Bank Personal Loan Application Process

 पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए ग्राहकों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक मोबाइल एप PNB ONE Download करनी होगी।
  •  इस ऐप को ओपन कर ग्राहकों को चार अंकों के MPIN से लॉगिन करना होगा ।
  • MPIN से लॉगिन करने के बाद ग्राहकों को Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहकों को यहां पर आधार कार्ड या अकाउंट नंबर का उपयोग कर एप में लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और रजिस्टर्ड मोबाइल का सत्यापन करना होगा ।
  • सत्यापन होने के पश्चात ग्राहकों को Personal Loan से संबंधित संपूर्ण विवरण भरना होगा और EMI तथा अवधि का चयन करना होगा ।
  • इसके पश्चात ग्राहकों को Loan Offer सेलेक्ट करना होगा ।
  • सारा जरूरी विवरण बनने के बाद ग्राहकों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  इस प्रकार चुटकियों में PNB ONE की सहायता से ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक से कुछ ही मिनट में लोन हेतु आवेदन कर लेते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी आवेदक जो पंजाब नेशनल बैंक की विस्तृत लोन श्रृंखला के अंतर्गत लोन प्राप्त करना चाहते हैं वह बिना किसी झंझट के पंजाब नेशनल बैंक की एप का इस्तेमाल कर आसानी से लोन की राशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment