PNB SO Result 2024: Check Cut off & Scorecard Pdf, @pnbindia.in

PNB SO Result 2024 : देशभर में बेरोजगारी की समस्या से जूझते हुए बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी। पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना उपलब्ध कराई थी कि पंजाब नेशनल बैंक वर्ष 2024 के अंतर्गत स्पेशियलिस्ट ऑफिसर्स की नियुक्ति [PNB SO Recruitment 2024] की जा चुकी है। कुल 1025 पदों पर जारी की गई नियुक्तियों में आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू की गयी थी। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस पद पर आवेदन किया है, वे अपना PNB SO Result 2024 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने 31 मार्च 2024 को पीएनबी स्पेशल ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी, जिसका PNB SO Result 2024 05 जून को मेरिट सूची के रूप में जारी करा दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार पंजीकरण नंबर या एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से PNB SO Result 2024 देख सकते हैं।

PNB SO Result 2024
PNB SO Result 2024: Check Cut off & Scorecard Pdf, @pnbindia.in

PNB SO Result 2024

एचआरपी 2024-25 (क्रेडिट ऑफिसर, मैनेजर, मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी और सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी) पदों के तहत विशेषज्ञ अधिकारियों की 1025 रिक्तियों के लिए PNB SO Exam 2024 31 मार्च 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

अब उम्मीदवार PNB SO Result 2024 चेक करने के लिए उत्सुक हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को PNB SO Interview 2024 schedule के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसे जारी कर दिया है।

PNB SO Result 2024 : Overview

Conducting BodyPunjab National Bank (PNB)
Post NameSpecialist officer (SO)
Exam NamePNB SO Exam 2024
Total Vacancies1025
PNB SO Exam Date 202431st March, 2024
PNB SO Result 2024 05 June, 2024
Official websitehttps://www.pnbindia.in/

PNB SO Result 2024 Download

PNB SO Result 2024 Download करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा निकाय के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा और इसे लेख में दिए गए सीधे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

PNB SO Result 2024 की जांच करने के लिए आपको यहां कुछ चरणों का पालन करना होगा।

  • पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाएं।
PNB SO Result 2024
PNB SO Result 2024: Check Cut off & Scorecard Pdf, @pnbindia.in 4
  • भर्ती अनुभाग का चयन करें और PNB SO Recruitment 2024 पर क्लिक करें।
  • वहां आप ऑनलाइन लिखित परीक्षा चरण के लिए PNB SO Result 2024 डाउनलोड लिंक पा सकते हैं।
  • उस लिंक पर क्लिक करें।
  • PNB SO Result 2024 Pdf स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • पीएनबी विशेषज्ञ अधिकारी परिणाम पीडीएफ में, आप PNB SO Interview 2024 के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर देख सकते हैं।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए PNB SO Merit List 2024 Download करें और सहेजें।

PNB SO Result 2024 Details

चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर PNB SO Result 2024 पीडीएफ फाइल में उल्लिखित हैं और इसके साथ ही पीडीएफ फाइल में उल्लिखित अन्य विवरण भी सूचीबद्ध हैं :-

  • परीक्षा आयोजन निकाय।
  • परीक्षा की तिथि।
  • योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर।
  • अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के नाम।
  • चयन प्रक्रिया के अगले चरण का नाम।
  • कुल मिलाकर प्राप्तांक।

PNB SO Score Card 2024

PNB SO Score Card 2024 कट-ऑफ अंकों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यह स्कोरकार्ड ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रदर्शित करता है। इसमें प्रत्येक अनुभाग में प्राप्त अंकों के साथ-साथ समग्र स्कोर भी शामिल है।

PNB SO Cut Off 2024

उम्मीदवार परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद PNB SO Cut Off 2024 उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं। कट-ऑफ पीएनबी एसओ परिणाम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक न्यूनतम अंकों को दर्शाता है।

PNB SO Cut Off 2024 को प्रभावित करने वाले कारकों में परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या, उपलब्ध रिक्तियां, पेपर का कठिनाई स्तर और औसत प्रयास शामिल हैं।

PNB SO Recruitment 2024 : Important Dates

Punjab National Bank SO Recruitment 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की सूची भी उपलब्ध कराई थी यह सूची इस प्रकार से है :-

अधिसूचना4 फरवरी 2024
आवेदन प्रारंभ7 फरवरी 2024
अंतिम तिथि25 फरवरी2024
आवेदन शुल्क25 फरवरी2024
PNB SO Exam 202431 मार्च, 2024
PNB SO Result 202405 जून 2024

PM Kisan: रक्षाबंधन के बाद इस दिन जारी होगी 18वीं किस्त! सम्मान निधि की राशि बजट में बढ़ेगी?

Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024 : Check Eligibility, Benefits, Apply Online, @sewayojan.up.nic.in

Aspire Leaders Scholarship 2024: ₹8,00,000 की छात्रवृत्ति, आज ही करें आवेदन, लास्ट डेट 3 जुलाई

PNB SO Vacancy 2024

Punjab National Bank SO 2024 पद पर नियुक्ति के लिए पद विवरण भी उपलब्ध कराया है जो इस प्रकार से:-

पदसंख्या
क्रेडिट अधिकारी1000
प्रबंधक विदेशी मुद्रा15
प्रबंधक साइबर सुरक्षा05
वरिष्ठ प्रबंधन साइबर सुरक्षा05
Total1025

PNB SO Eligibility 2024

वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक पात्र हैं उन सभी के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार से रखे जाएंगे

  • प्रबंधक विदेशी मुद्रा : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 25 से 35 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फाइनेंस, इंटरनेशनल ट्रेडिंग में पूर्णकालीन MBA या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • वरिष्ठ प्रबंधक साइबर सुरक्षा : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 27 से 38 वर्ष होनी जरूरी है।
  •  इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशंस में भी बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक या btech की डिग्री होना आवश्यक है।
  • प्रबंधक साइबर सुरक्षा : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 25से 38 वर्ष होनी जरूरी है।
  • आवेदक इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान सूचना विज्ञान में BE या बीटेक होना जरूरी है।
  • अधिकारी क्रेडिट : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होनी जरूरी है।
  • आवेदक के पास में मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से CA की डिग्री तथा लेखाकार संस्थान से लागत प्रबंधन लेखाकार की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में करीबन 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।
  • आवेदक भारत का निवासी होना आवश्यक है।
  • विशेष वर्ग के लिए आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी।

SSC GD Result 2024[OUT] : Check Constable Cut Off, Merit List Download, @ssc.nic.in

PM Yashasvi Scholarship 2024: विद्यार्थियों को 75,000 से 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति, भरें ऑनलाइन फॉर्म (Applications open)

Canada Grocery Rebate Payment 2024: Check Eligibility, Next Payment Date & Status, @canada.ca

PNB SO Application Fee 2024

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है :-

  • सामान्य वर्ग 1180 रुपए।
  • वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति ,पीडब्ल्यूडी के लिए 59 रुपए।

PNB SO Selection Procedure 2024

  • पंजाब नेशनल बैंक द्वारा SO पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों की परीक्षा ली गयी थी।
  • यह परीक्षा कुल दो चरणों में आयोजित की गयी थी : स्टेज 1 और स्टेज 2
  • स्टेज 1 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली गयी थी जिसमें 200 अंकों  के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए दो घंटे दिए गए थे।
  • वहीं दूसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा जो 50 अंकों का होगा।
  • दोनों ही चरणों में मेरिट अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार का चयन उनके द्वारा चुने गए पदों पर किया जाएगा।

Punjab National Bank SO Salary 2024

Punjab National Bank SO Salary 2024 के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि इन पदों पर वेतनमान निम्नलिखित रूप से दिया जाएगा

  • प्रबंधक विदेशी मुद्रा 48170 रुपए से 69800 रुपए
  • अधिकारी क्रेडिट 36000 रुपए से 63840
  • प्रबंधक साइबर सुरक्षा 48170 रुपए से 59810 रुपए
  • प्रबंधक वरिष्ठ साइबर सुरक्षा 63840 रुपए से 78230

How to apply for PNB SO 2024 Recruitment ?

PNB SO 2024 Recruitment के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगें :-

  •  सबसे पहले आवेदक को पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात उन्हें PNB Career Link के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  करियर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को Punjab National Bank SO 2024 Recruitment Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने PNB SO Recruitment 2024 Application Form आ जाता है।
  •  उम्मीदवार को इस PNB SO Application Form 2024 को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस प्रकार उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निकाली गई वर्ष 2024 की PNB SO Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

निष्कर्ष:

इस प्रकार वे सभी आवेदक जो 31 मार्च को SO की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना PNB SO Result 2024 Download कर सकते हैं। PNB SO Result 2024 की तिथि जारी की गयी है , सभी उमीदवार अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s : PNB SO Result 2024

PNB SO Result 2024 कब जारी किया जाएगा ?

PNB SO Result 2024 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जार कर दिया जाएगा।

एसओ पद के लिए PNB SO Result 2024 कहां से डाउनलोड कर सकता हैं ?

एसओ पोस्ट के लिए पीएनबी परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट या लेख में साझा किए गए आधिकारिक लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

PNB SO Cut Off 2024 कब जारी होगी ?

PNB SO Cut Off 2024 रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी।

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment