RBI Action: इन 5 बैंकों के खिलाफ RBI का सख्त एक्शन, जानें डिटेल में

RBI Action: भारतीय रिजर्व बैंक नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी फाइनेंशियल एजेंसीज और बैंक पर आए दिन लगाम कसती है। जानकारी के लिए बता दे सभी बैंकों को बिजनेस करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक से परमिशन लेनी पड़ती है ऐसे में इन सभी बैंक के द्वारा किए गए सारे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और सारी गतिविधियों पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की पैनी नजर होती है ।इनमें से यदि कोई भी बैंक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया इन पर जुर्माना (RBI Action) लगा सकती है और वही इन्हें बंद करने का निर्णय भी ले सकती है।

RBI Action: इन 5 बैंकों के खिलाफ RBI का सख्त एक्शन

 पिछले कुछ समय से आपने निश्चित रूप से यह देखा होगा कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाली बैंक को या तो बंद कर रही है या तो उन पर भारी जुर्माना (RBI Action) लग रही है। इसी कड़ी में हाल ही में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पाँच सहकारी बैंकों पर जुर्माना (RBI Action) लगा दिया है । यह पांच सरकारी बैंक इस प्रकार से हैं

  • द मंडी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (The Mandi Urban Cooperative Bank)
  • द राजपलायन कोऑपरेटिव अर्बन बैंक (The Rajpalayan Cooperative Urban Bank)
  • एक्सीलेंट कोऑपरेटिव बैंक (Excellent Cooperative Bank)
  • स्टैंडर्ड अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (Standard Urban Cooperative Bank)
  • द हावड़ा डिस्टिक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (The Howrah District Central Cooperative Bank)

RBI Action: कितने रुपये का लगा जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन पांचों सहकारी बैंक पर भारी जुर्माना (RBI Action) लगाया है ।  जानकारी के लिए बता दें यह पांच  सहकारी बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश और नियमों का काफी लंबे समय से उल्लंघन कर रहे थे ,जिसको देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने

  •  द मंडी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर ₹6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
  • वही द हावड़ा डिस्टिक सेंटर कोऑपरेटिव बैंक और एक्सीलेंट कोऑपरेटिव बैंक पर RBI ने एक ₹100000 का जुर्माना जारी किया है।
  •  वहीं राजपलायन कोऑपरेटिव अर्बन बैंक पर 75000 का जुर्माना लगाया गया है ।
  • और स्टैंडर्ड अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर ₹50000 का जुर्माना आरबीआई द्वारा लगाया गया है।

Minimum Salary Loan 2024 : मेरी सैलरी 15 हजार से 25 हजार के बीच, कितना मिल पायेगा मुझे पर्सनल लोन?

NICL AO Mains Admit Card 2024 (Released): हॉल टिकट डाउनलोड करें, Exam Date 07 अप्रैल 2024

इन 5 सहकारी बैंकों ने क्या किया?

इन सभी बैंकों द्वारा नियमों और शर्तों के उल्लंघन की अगर बात करें तो मंडी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर RBI ने निर्देशों के प्रावधान का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है । वही एक्सीलेंट कोऑपरेटिव बैंक के मामले में आरबीआई ने डिपॉजिट एजुकेशन और जागरूकता फंड में पात्रता राशि को ट्रांसफर न करने के आरोप में जुर्माना लगाया है। इसी के साथ ही हावड़ा डिस्टिक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने ग्राहकों के खातों के पर KYC को अपडेट ना करने की वजह से जुर्माना लगाया है ।

जानकारी के लिए बता दे बैंकों के लिए यह कंपलसरी कर दिया गया था कि वह ग्राहकों से KYC समय-समय पर अपडेट कर दें ऐसे में कई बैंक इन पुरी क्रिया में असफल रहे जिसकी वजह से उन्हें अब जुर्माने का भुगतान (RBI Action) करना पड़ रहा है । वही साथ ही साथ अकाउंट के रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने में भी कई बैंक सफल हो गए हैं जिसकी वजह से उन पर RBI भारी जुर्माना लगा रहा है।

ग्राहको और खाताधारकों  को लेकर RBI किन बातों का रखती है ध्यान?

  • ग्राहकों के पैसे की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर RBI सदैव सजग और तत्पर रहती है । ऐसे में कोई भी बैंक ग्राहकों के अकाउंट को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते इसके लिए RBI समय समय पर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी करती है।
  •  इसी के अंतर्गत RBI कुछ प्रावधानों के अनुपालन के लिए बैंकों के पास कुछ दिशा निर्देश भेजती है इन सभी प्रावधानों का अनुपालन बैंक के लिए अनिवार्य होता है।
  • ऐसे में यदि कोई भी बैंक इन नियमों को पालन करने में विफल हो जाए तो RBI उन पर जुर्माना लगा सकती है।
  • वही जरूरत पड़ने पर ऐसी बैंक को बंद करने का निर्णय भी ले सकती है। इसी के साथ यदि कोई भी बैंक ग्राहकों के केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया में विफल हो जाता है या ग्राहकों के अकाउंट के Risk Management System को स्थापित करने में विफल होता है, वही साथ ही साथ यदि कोई भी बैंक डिपॉजिट एजुकेशन और जागरूकता फंड में पात्र राशि को ट्रांसफर नहीं करता है तो ऐसे में RBI  इन सभी बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगा सकती है।

MP Akansha Yojana 2024: फ्री में करें JEE NEET की कोचिंग, सरकार भरेगी फीस

Google Pay Se Paisa Kamaye: घर बैठे कमाए हर दिन 500 से 1000 रूपए, बिलकुल नया तरीका

SBI PO Recruitment 2024: 4122 पदों पर भर्ती, अभी करे आवेदन! परीक्षा तिथि, पात्रता, सैलरी और सिलेबस

निष्कर्ष: RBI Action to 5 Banks

कुल मिलाकर हाल ही में RBI ने इन 5 सहकारी बैंक पर दिशा निर्देशों का पालन न करने की वजह से जुर्माना (RBI Action) लगा दिया है । अगर आप सभी का खाता भी इन पांच बैंक में से किसी भी बैंक में है तो सचेत हो जाइए ।यह बैंक अब RBI के रडार पर हैं । कुल मिलाकर अपने खाते को लेकर सजग और तत्पर रहना प्रत्येक ग्राहक की मूलभूत जिम्मेदारी होती है। हालांकि RBI इस पर समय-समय पर कड़े एक्शन लेता है परंतु ग्राहकों के पास में भी बैंक द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कृत्य की जानकारी होनी आवश्यक है इसीलिए संपूर्ण ग्राहकों से निवेदन है कि यदि आपका भी खाता इन 5 बैंक में से किसी भी बैंक में है तो सचेत हो जाइए।

bhartiaxa

Leave a Comment