RRB ALP Revised Vacancy 2024: रिक्तियों को बढ़ाकर 18799 किया गया, परीक्षा तिथियां जारी (देखें)

RRB ALP Revised Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा हाल ही में एक बार फिर से एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है । कुछ समय पहले ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन RRB ALP Revised Vacancy 2024 Notification जारी किए थे जिसमें केवल 5696 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की नियुक्तियां करने की बात की गई थी ।

उसके कुछ समय बाद ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इन भर्ती संख्याओं को बढ़ा दिया (RRB ALP Revised Vacancy 2024) और कुल 18799 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की।  अब एक बार फिर से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से एक नई खबर सामने आ रही है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड  ने हाल ही में बड़ी हुई नियुक्तियों के अंतर्गत वैकेंसी का ज़ोन वाइस ब्यौरा (Zone wise details of RRB ALP vacancy) जारी किया है।  अर्थात अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जोन वाइज और कैटिगरी वाइज पदों की नियुक्ति करने वाला है।

RRB ALP Revised Vacancy 2024: ज़ोन वाइज नियुक्ति आकंडो में हुआ बदलाव

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती (Railway Recruitment Board Recruitment for Assistant Loco Pilot) के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट पर जोन वाइज ब्यौरा जारी कर दिया है । कुल 18799 पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जोन वाइज कैटेगरी में पदों की संख्याओं की नई डिटेल आधिकारीक पोर्टल पर जारी की गई है ।

वहीं रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को अपने रीजनल रेलवे की प्रेफरेंस चॉइस में बदलाव (RRB ALP Revised Vacancy 2024) करने का भी अवसर दिया है । अब यदि कोई उम्मीदवार रीजनल रेलवे के प्रेफरेंस चॉइस को बदलना चाहते हैं तो उन्हें 10 दिनों के अंदर अपनी वरीयता संशोधित करनी होगी।

Indian Post GDS Vacancy 2024: Check Application Form, Eligibility, Apply Online for 40,000 + Posts, @indiapostgdsonline.gov.in

UP Scholarship New Rule 2024: उ0प्र0 छात्रवृत्ति के लिए 75% बायोमीट्रिक हाजिरी जरूरी

SSC CPO Answer Key 2024 PDF Download: उत्तर कुंजी डाउनलोड करें, डायरेक्ट लिंक उपलब्ध @ssc.nic.in

RRB ALP Vacancy 2024: उम्मीद्वार बदल सकते है ज़ोन प्रिफरेंस

जैसा कि हमने आपको बताया RRB द्वारा अभ्यर्थियों को अपना प्रेफरेंस बदलने की छूट दी गई है अर्थात अभ्यर्थी अब जिस रीजनल रेलवे के अंतर्गत नियुक्त होना चाहते हैं वह जोन वाइज उस रीजनल रेलवे का ज़ोन चुन सकते हैं और 10 दिनों के भीतर इस वरीयता में संशोधन कर सकते हैं । यह मोडिफिकेशन की सुविधा जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दी जाएगी।

Zone Vice Recruitment का पूरा डाटा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ोन वाइस रिक्रूटमेंट का पूरा डाटा उपलब्ध कराया है जो इस प्रकार से है

Zonal railwayPrevious vacanciesRevised vacanciesNet vacancies
Central railway53517831248
East central railway76760
East coast railway47915951116
Eastern railway4151382967
North Central railway241802561
North East railway43143100
Northeast frontier railway129428299
Northern railway150499349
North West railway228761533
South Central58519491364
South east central railway119239732781
South  Eastern railway3001001701
Southern railway218726508
South West railway47315761103
West central railway219729510
Western railway4131376963
Total56961879913,103

Sewayojan Portal 2024 Registration Login: सेवायोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन, नई भर्ती 10th 12th Graduate ऑनलाइन अप्लाई

SSC CPO Result 2024: Check the SSC CPO Tier 1 Merit List 2024, Cut Off @ssc.gov.in

Abua Awas Yojana District Wise List 2024: इस तरह चेक करें जिलेवार सूची, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा अपना पक्का घर

ALP Selection Process under Railway Recruitment Board

  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट के सिलेक्शन के लिए उम्मीदवार को कुल चार चरणों में चयन प्रक्रिया का सामना करना होगा ।
  • सबसे पहले पहले चरण में सीबीटी परीक्षा गठित की जाएगी ।
  • इसमे उत्तीर्ण उम्मीद्वार को दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा में बुलाया जाएगा ।
  • इसके बाद दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को तीसरे चरण की कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में बुलाया जाएगा।
  •  तत्पश्चात उसमे उत्तीर्ण उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
  •  इसके बाद उम्मीदवार की नियुक्ति पदों पर की जाएगी।

Railway Recruitment Board CBT 1 Paper Pattern

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा (Railway Recruitment Board Assistant Loco Pilot Key Exam) के लिए सीबीटी पहले चरण की परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार से मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस ,जनरल अवेयरनेस ,एंड करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाएंगे।  यह पूरी परीक्षा 75 अंकों की होती है जिसमें 75 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।

Railway Recruitment Board CBT 2 Exam Pattern

 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के दूसरे चरण की CBT 2 Exam के अंतर्गत उम्मीदवार से मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस ,बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस ,करंट अफेयर के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह पूरी परीक्षा 100 अंकों की होती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं । इसके अलावा इसी पेपर के अंतर्गत रेलीवेंट ट्रेड का 75 अंकों का प्रश्न पत्र भी उम्मीदवार को हल करना पड़ता है। इस प्रकार CBT 2 परीक्षा कुल 175 अंकों की होती है ।इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंकुर काट लिया जाता है।

CBAT और दस्तावेज सत्यापन

इसके पश्चात इन दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और तत्पश्चात उम्मीदवार का मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया गठित की जाती है । कुल मिलाकर वह सभी उम्मीदवार जो इन सभी चरणों को उत्तीर्ण कर लेते हैं और कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल करते हैं उन सभी उम्मीदवारों को मेरीट बेसिस पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता है और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा Assistant Loco Pilot Key Recruitment की जाती है।

निष्कर्ष: RRB ALP Revised Vacancy 2024

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो Railway Recruitment Board Assistant Loco Pilot 2024 Recruitment प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन कर चुके हैं और अब वह अपनी जोनल प्रेफरेंस को बदलना चाहते हैं वह सब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मोडिफिकेशन लिं होने जारी होने के पश्चात इस प्रेफरेंस को बदल सकते हैं और वरीयता में संशोधन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Bharat News

Author

  • Hamid

    Hamid is author at BhartiAxagi. He is writing since 2020. He is preparing for Banks exams and has keen interest in knowing Finance news and latest information.

    View all posts

Leave a Comment