Salary Increment News 2024: देश के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा हाथ होता है ,फिर चाहे वह सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल। शिक्षकों के हाथ में ही देश के भविष्य अर्थात बच्चों के भविष्य निर्माण का दारोमदार होता है । भारत में शिक्षकों का स्तर सबसे ऊंचा माना जाता है । कितनी भी बड़े से बड़ी सेलिब्रिटी हो या बिजनेस मैन उनके बच्चे अपने शहर के स्कूल निश्चित रूप से जाते ही होंगे और उनके जीवन में भी पढ़ाई की नींव शिक्षकों ने ही रखी होगी।
शिक्षकों का महत्व हम जितना बताएं उतना कम है ,क्योंकि शिक्षक ही वह इंसान होता है जो हमें हर शब्द का अर्थ बताता है और पढ़ना लिखना सीखाता है । शब्दों को पहचानने की शुरुआत भी शिक्षक ही करवाता है। हमारे देश में सरकारी शिक्षक हो या गैर सरकारी सभी को उनके अनुभव और उनके द्वारा किए गए काम के अनुसार वेतन मिलता है । जैसे-जैसे शिक्षकों का अनुभव बढ़ता जाता है उनका प्रमोशन भी होता जाता है और उन्हें Salary Increment News 2024 भी देखने को मिलता है।
Salary Increment News 2024: सालाना 3% तक कि होती है वेतन में वृद्धि
जानकारी के लिए बता दें शासकीय शिक्षक जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें सरकारी कर्मचारी माना जाता है । कुछ शिक्षक शासकीय कर्मचारी में गिने जाते हैं और कुछ शिक्षक सरकारी कर्मचारियों की कैटेगरी में आते हैं । ऐसे में इन दोनों कैटेगरी में वेतन वृद्धि सरकार द्वारा ही की जाती है। शिक्षकों की वेतन में वृद्धि उनके मूल वेतन के अनुसार होती है जो लगभग तीन प्रतिशत की वृद्धि के अनुसार सालाना गिनी जाती है।
अन्य राज्य कर्मचारियों की तुलना में धीरे धीरे होती है बढ़ोतरी
शिक्षकों और शासकीय कर्मचारियों के वेतन वृद्धि केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में काफी धीरे-धीरे होती है । वही साथ ही साथ शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए उनका स्थान भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है । जैसे-जैसे शिक्षकों का स्थान और अनुभव बढ़ता जाता है वैसे-वैसे उनके वेतन में वृद्धि होती जाती है । इसलिए शिक्षकों के वेतन और महंगाई भत्ते में वृद्धि पूरी तरह से उनके अनुभव और काम शुरू करने के कुल वर्षों पर निर्भर करता है।
PNB Recruitment 2024 : PNB में निकली बंपर भर्ती, 9700+ पदों पर होगी भर्ती
Personal Loan Without Income: पर्सनल लोन Urgent ₹4 लाख आधार से घर बैठे लें [100% Safe]
कब होती है शिक्षकों में वेतन वृद्धि
शिक्षकों की वेतन वृद्धि की बात करें तो साल में एक बार शिक्षकों को अपने वेतन में वृद्धि देखने को मिलती है । अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ही शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि होती है। यह सामान्यतः जुलाई के माह में ही की जाती है जिसे सितंबर से लागू किया जाता है । कई बार सरकारी नियंत्रणों को देखते हुए शिक्षकों की Salary Increment 2024 जनवरी माह में भी की जाती है। जैसा कि हम सब जानते हैं जनवरी के माह में ही शिक्षकों की पदोन्नति का निर्णय लिया जाता है। ऐसे में जिन शिक्षकों की पदोन्नति अर्थात प्रमोशन हो जाता है जनवरी माह में उन शिक्षकों के Salary Hike हो जाती है।
उदाहरण के रूप में यदि कोई सहायक शिक्षक प्रधान पाठक के रूप में शिक्षक नियुक्त हुआ है तो उसे जनवरी माह में वेतन में वृद्धि देखने को मिलती है। वहीं कोई प्रधान पाठक से मिडिल स्कूल में शिक्षक नियुक्त हुआ है तो उसे भी जनवरी के माह में ही Salary Hike देखने को मिलती है। इसके अलावा जिन सहायक शिक्षकों को अक्टूबर-नवंबर में प्रमोशन मिला है उन्हें भी जनवरी के माह में वेतन वृद्धि देखने को मिलती है । कुल मिलाकर प्रमोशन के बाद में होने वाली वेतन वृद्धि जनवरी से ही शिक्षकों के वेतन में जोड़ी जाती है।
शिक्षकों की वेतन वृद्धि के नियम क्या है
शिक्षकों की वेतन वृद्धि सामान्यतः नई नियुक्ति या प्रमोशन पर डिपेंड करती है। यदि शिक्षक को नियुक्त हुए 6 महीने हो चुके हैं तो शिक्षकों के वेतन में धीरे-धीरे Salary Hike की जाती है । वहीं प्रमोशन की बात करें तो यदि कोई कर्मचारी जुलाई के बाद में Promotion प्राप्त कर चुका है तो उनके वेतन में जनवरी तक कोई वृद्धि नहीं की जाती । उनके वेतन में जुलाई में ही वृद्धि की जाती है।
वहीं यदि किसी शिक्षक को प्रमोशन मइ के माह में मिला है तो 6 महीने के पश्चात अर्थात जनवरी में उस शिक्षक की Salary Hike की जाएगी। इस प्रकार नई नियुक्ति और प्रमोशन के काम को 6 महीने हो जाने के पश्चात ही शिक्षकों की वेतन वृद्धि की जाती है।
PM Scholarship Yojana Online Registration 2024: छात्रों को मिलेंगे ₹20,000; यहां से भरें फॉर्म
किस प्रकार शिक्षकों के वेतनमान चेक करें
यदि आप यह देखना चाहते हैं कि शिक्षक का वेतन और मूल वेतन किस तरह से बनता है तो आप सरकारी पोर्टल ekosh पोर्टल के माध्यम से पता कर सकते हैं कि आपको कितना वेतन मिलने वाला है । ekosh पोर्टल पर देखने के लिए शासकीय शिक्षक निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले शिक्षक को ekosh पोर्टल की वेबसाईट ekoshonline.cg.nic.in इस लिंक पर जाना होगा।
- इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर ekosh payroll के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Epayroll के लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें अगले पेज में dvd कोड और एम्पलाई डीटेल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें DVD कोड और अन्य जानकारी भरनी होगी ।
- अन्य जानकारी भरने के बाद उन्हें शो डीटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- शो डीटेल्स के विकल्प पर क्लिक करते ही शासकीय शिक्षक अपने वेतन की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
निष्कर्ष: Salary Increment News 2024
इस प्रकार वे सभी शिक्षक जो शासकीय शिक्षक के पद पर कार्यरत है और अपने वेतनमान की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह पोर्टल पर जाकर DVD कोड भरने के बाद अपना वेतनमान देख सकते हैं।