Solar Atta Chakki yojana 2024: देशभर में महिला सशक्तिकरण को लेकर समय-समय पर विविध योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । सरकार भी लगातार यह कोशिश कर रही है कि महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके । इसी के चलते महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण ,आसान ब्याज दरों में लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है । वहीं कारीगर व्यवसाय से आने वाली महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर लोन के लिए भी आवेदन कर सकती हैं। इसी क्रम में भारत सरकार एक और महत्वपूर्ण योजना लेकर आई है और वह है प्रधानमंत्री मुफ्त Solar Atta Chakki yojana 2024।
Solar Atta Chakki yojana 2024 से महिलाओं को मिलेगा रोजगार
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि यह Solar Atta Chakki yojana है ,जिसके अंतर्गत सोलर ऊर्जा से चलने वाली आटा चक्की का वितरण किया जाएगा। भारत में कुछ ऐसे व्यवसाय पारंपरिक तौर पर चलाए जा रहे हैं जिनमें अब तक कई बार तकनीक बदल गई है पर व्यवसाय की जरूरत जस की तस बनी हुई है । इसी क्रम में आटा चक्की व्यवसाय भी आता है। आटा चक्की व्यवसाय की जरूरत अब भी वैसे ही है जैसे कई सालों पहले थी।
परंतु आटा चक्कियों की तकनीक में दिन-ब-दिन बदलाव आता जा रहा है। जहां पहले हाथ से संचालित आटा चक्की चलाई जाती थी ,उसके बाद बिजली से संचालित आटा चक्की आ गई और अब सोलर ऊर्जा से इस आटा चक्की को संचालित किया जाएगा।
IBPS Exam Calendar 2024-25 : Check IBPS PO, Clerk, RRB Exam Dates, Registration Process,@ibps.in
RRB Exam Calendar 2024 OUT: Check Exam Dates, Download Railway Exam Schedule PDF, @rrbcdg.gov.in
15 किलोवाट सोलर चक्की से रोजाना 1000 की कमाई
महिलाओं को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब उन्हें मुफ्त सोलर आटा चक्की उपलब्ध कराई जाएगी जिससे महिलाएं घर बैठे ही अपना आटा चक्की का बिजनेस चला सके और जिसमें उन्हें आय अधिक हो और लागत कम पड़े।
बिजली से संचालित आटा चक्की में महिलाओं को बिजली बिल की भी चिंता सताती है और इसके मेंटेनेंस की भी परेशानी घेरे रहती है। इसी के हल हेतु सरकार लेकर आई है सोलर आटा चक्की योजना । बिहार के बेतिया जिले में इस योजना को शुरू कर दिया गया है ।10 एचपी की आटा चक्की को वहां 15 किलोवाट सोलर पैनल से चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से बेतिया जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।
जैसा कि हम सब जानते हैं सोलर ऊर्जा पर चलने वाली यह आटा चक्की किसी मौसम की मोहताज नहीं होगी और ना यह बिजली से संचालित होगी जिससे बिजली की कटौती का भी इस आटा चक्की पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिससे महिलाओं का यह रोजगार बिना किसी परेशानी के लगातार चलता रहेगा। इस आटा चक्की की स्थापना करने के बाद महिलाएं बिना लागत के आसानी से अच्छी खासी आय अर्जित कर सकती हैं।
Solar Atta Chakki के लाभ निम्नलिखित होते हैं
- सोलर पैनल से चलने वाली आटा चक्की में बिजली और डीजल के खर्चे से मुक्ति मिल जाती है।
- यह आटा चक्की आप दिन के किसी भी समय संचालित कर सकते हैं ।
- आटा चक्की में बिजली और डिजल से चलने वाली आटा चक्की की तरह मेंटेनेंस पर भी खर्चा नहीं आता।
- इस आटा चक्की को चलाने में लागत भी बहुत कम पड़ती है और रोजाना ₹1000 की कमाई हो जाती है ।
- आप इस आटा चक्की को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सोलर पैनल के माध्यम से चला सकते हैं और और 5:00 के बाद सोलर इनवर्टर के माध्यम से भी आटा चक्की को संचालित कर सकते हैं।
किस प्रकार काम करती है Solar Atta Chakki
सोलर आटा चक्की को चलाने के लिए 10 ah और 3 ah 3 फेज के दो इन्वर्टर लगाए जाते हैं जो सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आटा चक्की को सोलर पैनल से उत्पन्न हुई बिजली से चलाते हैं और रात के समय भी चेजओवर की मदद से यह सोलर इनवर्टर के माध्यम से चलाई जा सकती है। कुल मिलाकर कैसा भी मौसम हो इस सोलर आटा चक्की को संचालित किया जा सकता है।
Phonepe Personal Loan 2024 Apply Online: Check Eligibility, Documents and Application Procedure
Solar Atta Chakki को लगाने के लिए कितना खर्चा आता है?
सोलर आटा चक्की इंस्टॉल करने के लिए 15 किलो वाट का सोलर सिस्टम स्थापित करना जरूरी हो जाता है, जिसके लिए खर्च 7,50,000 तक का खर्चा आता है। जिसमें सोलर पैनल ,वीएफडी पैनल ,स्टैंड, वायर ,लाइटिंग अरेस्टर्स ,अर्थीग गेट इत्यादि इंस्ट्रूमेंट शामिल होते हैं । इस सोलर आटा चक्की को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें देश में सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यदि कोई आवेदक सोलर आटा चक्की स्थापित करना चाहता है तो वह सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है और 70% से 90% की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है । इसके अलावा सोलर आटा चक्की स्थापित करने पर सरकार आसान ब्याज दरों पर लोन भी उपलब्ध करा रही है।
लूम सोलर से आज ही करें आवेदन और पाएं सब्सिडी
यदि आप भी अपने घर में Solar Atta Chakki स्थापित करना चाहते हैं तो लूम सोलर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सोलर आटा चक्की के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सोलर आटा चक्की स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।वजानकारी के लिए बता दे लूमसोलर, सोलर पैनल लगाने वाली एक लीडिंग कंपनी है जो सरकार द्वारा संचालित की जाती है और जिसके अंतर्गत आटा चक्की स्थापित करने पर आपको भारी सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। अधिक जानकारी के लिए आपसे निवेदन है कि आप लूम सोलर की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर विजिट करें और विस्तृत जानकारी प्राप्त।
RRB JE Recruitment 2024 [7951 Vacancies]: RRB JE में निकली बम्पर भर्ती, देखें डिटेल
Solar Atta Chakki yojana 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- श्रमिक कार्ड (अगर हो तो)
- मोबाइल नंबर
Solar Atta Chakki yojana 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सरकार के ऑफिशियल खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपने राज्य के पोर्टल का चयन करना होगा।
- इसके बाद आप उस पोर्टल से “फ्री Solar Atta Chakki yojana 2024” का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी जाएगी, उसका विवरण देना होगा।
- उसके बाद आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा ।
- आखिर में आपको अपना आवेदन पत्र नजदीकी खाद्य सुरक्षा विभाग में जाकर जमा कर होगा।
- इस तरीके से आप “Solar Atta Chakki yojana 2024” में आवेदन कर पाएंगे।