Special BSTC 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, बिना एग्जाम कॉलेज में मिलेगा सीधा ऐडमिशन

Special BSTC 2024 Notification: राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा Special BSTC 2024 के अंतर्गत कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । वे सभी उम्मीदवार जो 12वीं के पश्चात Special Teaching Course करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे संपूर्ण राजस्थान में से 900 से अधिक कॉलेज Special Basic School Teacher Certificate Course Competetion पूरा करवाते हैं । ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो special education के अंतर्गत teacher training लेना चाहते हैं वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर Special BSTC 2024 आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा Special BSTC 2024 का आधिकारिक Special BSTC Notification 2024 जारी किया जा चुका है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जाने शुरू हो चुके हैं। वे सभी उम्मीदवार जो Special BSTC 2024 के कोर्स में आवेदन प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं वह 15 मई 2024 से लेकर 15 जून 2024 के बीच में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Special BSTC 2024- BSTC 2 YEARS COURSE 2024

जैसा कि हमने आपको बताया Special BSTC 2024 को स्कूल 2 साल का होता है इस कोर्स के अंतर्गत Child with Special Needs अर्थात वे सभी बच्चे जो विशेष श्रेणी के बच्चे होते हैं जिन्हें special attention और special education की जरूरत होती है उन सभी को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को ट्रेन किया जाता है।

इस Special BSTC Course 2024 के अंतर्गत 12वीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और teacher recruitment के अंतर्गत 2 साल का कोर्स पूरा कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ने के लिए Training प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में कुल 717 कॉलेज के अंतर्गत 19000 सीट पर इस Special BSTC Course 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्वीकारी जाती है।

$600 & $300 Social Security Increase June 2024: Check Eligibility, Payment Dates & Claim Process

Union Bank Loan 2024: पैसों की अब नो टेंशन, सिर्फ 1 रूपए से 15 लाख का लोन, वो भी बिना किसी सिक्युरिटी

SSC GD Constable Cut Off Marks Category Wise 2024 @ssc.nic.in

Special BSTC Course Eligibility Criteria

Special BSTC Course 2024 के अंतर्गत पात्रता मापदंड कि यदि बात करें तो इस कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड आवेदक में होने आवश्यक है:

Educational qualification

  •  इस Special BSTC Course के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  •  इसी के साथ आवेदक का 12वीं में 50% से अधिक अंक होना अति आवश्यक है।

 आयु सीमा

  •  आयु सीमा की यदि बात करें तो इस कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  •  इसके अलावा विशेष वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को इस BSTC Special Course के लिए अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।

Special BSTC Course Application Fee

  • BSTC Special Course के अंतर्गत प्रत्येक आवेदन को ₹200 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  यह आवेदन शुल्क आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से ही भरना होगा।

Special BSTC 2024 Selection Process

  • Special BSTC Course के अंतर्गत चयन प्रक्रिया की यदि बात की जाए तो इस कोर्स के अंतर्गत आवेदक को किसी भी एंट्रेंस परीक्षा से गुजरना नहीं होता।
  •  आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात मेरीट बेसिस के आधार पर आवेदक का चयन किया जाता है और उन्हें 2 वर्ष के कोर्स के लिए इनरोल किया जाता है।

Special BSTC Course Dates

Special BSTC Course के अंतर्गत मुख्य तिथियों की यदि बात की जाए तो इस कोर्स के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा तिथियां की एक सूची जारी की गई है जो इस प्रकार से है

  • आवेदन प्रारंभ तिथि 15 मई 2024
  •  आवेदन समाप्ति तिथि 14 जून 2024

इसके अलावा दस्तावेज सत्यापन से लेकर परीक्षा तिथियां तथा परिणाम की तिथि को जल्दी अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

$4873 Social Security Payment Schedule June 2024: Check SSA New Dates

$12000 Stimulus Checks June 2024: Check Eligibility, Payment Dates & Claim Process

BOB Loan 2024: तरीका है ऐसा, झट मिलेगा पैसा, 5 मिनट में 5 लाख हाथ में

$400 Centrelink Payment June 2024: Check Eligibility, Apply & Deposit Payout Date

Special BSTC 2024 course महत्वपूर्ण दस्तावेज

Special BSTC Course के अंतर्गत दाखिला के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है

  • आवेदक की दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  •  आवेदक की 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  •  तथा आवेदक के अन्य शैक्षणिक दस्तावेज

Special BSTC 2024 College List

Special BSTC Course 2024 के अंतर्गत college list देखने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले आवेदन कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rehabcouncil.nic.in पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को Special BSTC 2024 College List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Special BSTC College List के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने संपूर्ण राजस्थान के स्पेशल कॉलेज की लिस्ट आ जाती है।
  •  आवेदक जिस कॉलेज के अंतर्गत दाखिला प्राप्त करना चाहता है आवेदक को उसे कॉलेज के विकल्प पर क्लिक कर दाखिले के लिए आवेदन करना होगा।

Special BSTC Course Admission 2024

Special BSTC 2024 Course के अंतर्गत दाखिला के लिए आवेदन को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rehabcouncil.nic.in पर जाना होगा ।
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को Special BSTC Application Form Link पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को Special BSTC 2024 Application Form सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  आवेदन शुल्क के भुतान के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

निष्कर्ष: Special BSTC 2024

 इस प्रकार वे सभी आवेदन जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों की पढ़ाई को लेकर जागरूक है और समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं वह Special BSTC Course के अंतर्गत जून 2024 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह rehabcouncil.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करें और विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

Bharat News

Leave a Comment