SSC Constable GD Result 2024 Download [Link Active Now], Check Cut-Off, Scorecard @ssc.gov.in

SSC Constable GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग अर्थात स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत हाल ही में GD Constable Exam 2024 गठित की गई थी। परीक्षा के पश्चात कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यार्थियों की समीक्षा के लिए SSC GD Answer Key 2024 अपलोड करता है। जानकारी के लिए बता दें की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC Constable GD Result 2024 अपलोड कर दिया है ।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि प्रत्येक परीक्षा के पश्चात Staff Selection Commission उम्मीदवारों के सेल्फ एसेसमेंट के लिए SSC GD Answer Key 2024 आधिकारिक रूप से जारी करता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC GD Answer Key 2024 जारी की जा चुकी है। उसके बाद कमीशन द्वारा SSC Constable GD Result 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है। उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर अपना SSC Constable GD Result 2024 Download कर सकते हैं।

SSC Constable GD Result 2024 Updates

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें Staff Selection Commission ने 10 जुलाई 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC Constable GD Result 2024 रिलीज कर दिया है।

हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली नई जानकारी को लेकर अपडेट रहे।

SSC Constable GD Result 2024: Key Highlights

Recruitment AuthorityStaff Selection Commission 
Vacancy26146
PostConstable Post
Exam Date20 Feb–30 Mar 2024
SSC Constable GD Result 2024 Date10th July, 2024
Official WebsiteCLICK HERE

Tata Capital Pankh Scholarship 2024-25 Apply Online Last Date 15 Sep: Check Application to Selection Process, New Eligibility, Documents

CTET 2024 Result July: Check Qualifying Marks, Download Papers I & II Scorecard

SSC Constable GD Result 2024 Download

The candidates can follow the steps mentioned above to download the SSC Constable GD Result 2024.

  • STEP 1: Visit the official website of the Staff Selection Commission, @ssc.gov.in.
SSC Constable GD Result 2024
  • Step 2: On the homepage, locate and click on the results section.
  • STEP 3: Click on the Constable GD option mentioned in the Result section.
  • Step 4: Download the SSC Constable GD Result 2024.

SSC Constable GD Result 2024 Details

The SSC Constable GD Result 2024 will contain several crucial components, including:

  • Candidate’s Name and Roll Number.
  • Qualifying Status.
  • Cut-off Marks.
  • Merit List.
  • Date and Details of SSC GD Physical Test 2024.

SSC Constable GD Cut Off 2024

SSC Constable GD Cut Off 2024 वह न्यूनतम स्कोर है जिसे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए प्राप्त करना होगा। यह हर साल बदलता रहता है और रिक्तियों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर और उम्मीदवारों के समग्र प्रदर्शन जैसे कारकों के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि SSC Constable GD Expected Cut Off 2024 के लिए निम्नलिखित अनुमानित स्कोर हैं। ये भविष्यवाणियां पिछले रुझानों पर आधारित हैं और इन्हें अनुमान माना जाना चाहिए। वास्तविक कट-ऑफ स्कोर थोड़ा भिन्न हो सकते हैं क्योंकि वे विभिन्न कारकों र निर्भर करते हैं।

यहाँ श्रेणी के अनुसार SSC Constable GD Expected Cut Off 2024 है:

CategoryExpected Scores
UR (Unreserved)139-147
OBC (Other Backward Class)134-144
Ex-Service Man70-78
Economically Weaker Section132-142
Scheduled Caste128-136
Scheduled Tribe118-126

SSC Constable GD Answer Key 2024

इस परीक्षा के पश्चात उम्मीदवारों के सेल्फ एसेसमेंट के लिए SSC Constable GD Answer Key 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गयी थी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार स्वयं द्वारा हल किए गए प्रश्नों का आकलन कर सके और प्रश्नों पर आपत्ति उठा सकें। जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार उम्मीदवारों को Staff Selection Commission द्वारा निर्धारित किए गए उत्तर दोपूर्ण या गलत लग सकते हैं ऐसे में उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति उठाने का अवसर भी दिया जाता है।

प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति शुल्क ₹100 वसूला जाता है। उम्मीदवारों को अधिकारी वेबसाइट पर जाकर SSC Constable GD Answer Key 2024 Download करने के पश्चात प्रश्नों पर आपत्ति उठानी थी, जिससे उम्मीदवारों को स्वयं का आकलन करने का मौका भी मिलता है वही साथ ही साथ संपूर्ण आपत्ति को हल करने के पश्चात स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आधिकारिक रूप से परिणाम भी जारी कर देता है।

Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2024 Apply Online, Verify Eligibility, Dates & Selection Process @ekalyan.cgg.gov.in

RRB NTPC Notification 2024: Check Application Form, Exam Date & complete Selection Process, @indianrailways.gov.in

SSC Constable GD Answer Key 2024 Download

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा गठित की गई SSC GD 2024 Exam के पश्चात स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अधिकारी वेबसाइट पर SSC Constable GD Answer Key 2024 उपलब्ध कराई थी। इस उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात छात्रों को SSC GD Answer Key 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के पश्चात उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रैडेंशियल्स भरने होंगे।
  • लॉगिन क्रैडेंशियल्स भरने के बाद उम्मीदवारों के सामने SSC Answer Key 2024 दिखाई देगा ।
  • उम्मीदवारों को इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड पीडीएफ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा उपलब्ध कराई गई SSC GD 2024 Answer Key PDF Download कर सकते हैं।

SSC Constable GD Answer Key 2024 Objection

  •  सबसे पहले उम्मीदवारों को Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर उम्मीदवार को आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को सारी Login डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार के सामने challenge answer key का लिंक आ जाएगा उम्मीदवार को इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को ₹100 का आपत्ति शुल्क भरना होगा।
  • आपत्ति शुल्क भरने के बाद उम्मीदवार को अपना उत्तर दर्ज करना होगा और सबमिट कर देना होगा।
  •  इस प्रकार उम्मीदवार Staff Selection Commission के प्रत्येक उत्तर पर आपत्ति उठा सकता है और समीक्षा करवा सकता है।

SSC GD Physical Test 2024

Height Requirement for Male & Female :-

CategoryHeight Required
Female Height157 cms
Male Height170 cms

हालाँकि, निम्नलिखित मामलों में ऊंचाई की इस सीमा में छूट दी गई है:

Relaxation forMale (Cms)Female (Cms)
All candidates belonging to Scheduled Tribes162.5150.0
All Scheduled Tribe candidates of North Eastern States (NE States)157.0147.5
All Scheduled Tribe candidates of Left Wing Extremism affected districts160.0147.5
Candidates falling in the categories of Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas and candidates belonging to the States/ UTs of  Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir and Ladakh165.0155.0
Candidates hailing from the North-Eastern States of Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim and Tripura162.5152.5
Candidates hailing from Gorkha Territorial Administration (GTA) comprising of the three Sub-Divisions of Darjeeling District namely Darjeeling, Kalimpong and Kurseong and includes the following “Mouzas” Sub-Division of these Districts :
(1)Lohagarh Tea Garden (2) Lohagarh Forest (3) Rangmohan (4) Barachenga (5) Panighata
(6) ChotaAdalpur (7) Paharu (8) Sukna Forest (9) Sukna Part-I (10) Pantapati Forest-I (11) Mahanadi Forest (12) Champasari Forest (13) SalbariChhatpart-II (14) Sitong Forest (15) Sivoke Hill Forest (16) Sivoke Forest (17) ChhotaChenga (18) Nipania.
157.0152.5

FAQ’s: SSC Constable GD Result 2024

SSC Constable GD Result 2024 कब जारी होगा ?

SSC Constable GD Result 2024 10 जुलाई,2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

SSC Constable GD Result 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

एसएससी जीडी के लिए SSC Constable GD Cut Off 2024 अंक क्या हैं?

एसएससी जीडी कट ऑफ परिणाम पीडीएफ के साथ जारी किया जाएगा। यह न्यूनतम अंक है जिसे उम्मीदवारों को योग्य होने के लिए स्कोर करने की आवश्यकता है।

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment