SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List: पदों की संख्या बढ़ाई गई [46617 Posts] अधिसूचना जारी, जांचे नई लिस्ट

SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List: जैसे कि हम सब जानते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत SSC GD Recruitment 2024 के लिए कुछ समय पहले ही परीक्षाएं गठित की गई थी । इन परीक्षाओं का परिणाम जल्द ही आने वाला है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे पहले यह नियुक्तियां 27,972 पदों पर होनी थी परंतु अब नए SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List New notification के अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग ने यह साफ कर दिया है कि पदों की संख्या को अब बढ़ा दिया जाएगा और कुल 46,617 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत कांस्टेबल जीडी के पदों पर नियुक्तियां (SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List) गठित की जाती है, जिसके लिए कुछ समय पहले ही लिखित परीक्षा ली गई थी और अब परीक्षा होने के बाद अब जल्द ही परिणाम भी जारी होने वाले हैं। ऐसे में  हाल ही में 13 जून को Staff Selection Commission के द्वारा एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें बताया गया कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में कांस्टेबल GD के पदों की नियुक्तियां (SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List) संख्या 27,972 से बढ़कर 40,617 कर दी गई है।

SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List: पदों की संख्या बढ़ाकर 46,617 कर दी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई इन सभी नियुक्तियों के अंतर्गत होने वाली पोस्टिंग की संख्या को बढ़ा दिया गया है, जिसमें कुल 40617 पदों में से 41467 पद पर पुरुषों की नियुक्ति होगी वही 5150 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर नई नियुक्तियों (SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List) के अंतर्गत पद विवरण में उपलब्ध करवा दिया गया है जो इस प्रकार से है

SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List For Male Candidates

 ScStObcEwsUrTotal
Bsf152197821451523406010227
Cisf1753113125591257485811558
Crpf13908912044110838689301
Ssb3041584252227751884
Itbp747616105252123915327
Ar28452842738613232948
Ssf3316602390222
Ncb000000
Total60324318871250401736541467

$1,550/ $1,860/ $2,590 Payments of Social Security SSDI: Check Eligibility, Deposit Date & Claim

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024: AICTE हर साल देगी फेलोेशिप – Seats: 200+ | 70,000 प्रतिमाह

Jan Dhan Khata 2024: सबको मिल रहे 10000 रूपए, 1 लाख 30 हजार का मुफ्त बीमा, आज ही खुलवाएं अकाउंट

Medhasoft Bihar Scholarship 2024: इस तरह पाएं 50 हजार की स्कॉलरशिप, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन, Direct Apply [Link]

SSC GD New Vacancy 2024: बम्पर भर्ती 75 हजार पद, योग्यता 10वीं 12वीं पास, जांचे नोटिफिकेशन डेट से लेकर एग्जाम डेट तक

SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List for Female Candidates

 ScStObcEwsUrTotal
Bsf2771723932677401849
Cisf3081844512259062074
Crpf113221360109
Ssb161601942
Itbp13811019265455960
Ar303152142
Ssf1162073074
Ncb000000
Total764476108759222315150

SSC GD Constable Vacancy Details 2024: बढाई गई नियुक्तियों की संख्या

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Staff Selection Commission द्वारा नियुक्तियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है । पहले जहां स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के अंतर्गत होने वाली नियुक्ति में पुरुषों की संख्या केवल 23,347 थी उसे अब 41467 कर दिया गया है। वहीं महिला कर्मियों की पहले केवल 2799 पदों पर नियुक्ति की जाने वाली थी जिसे अब 5150 पद कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं उन्हें इसी आधार पर चयनित किया जाएगा और physical fitness test के लिए बुलाया जाएगा।

SSC GD Constable 2024 Selection Process

 SSC GD Constable 2024 के अंतर्गत इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को चार चरणों में पूरा किया जाएगा जिसमें से पहला चरण पूरा हो चुका है । लिखित परीक्षा गठित की जा चुकी है और जल्द ही उसके SSC GD Constable Result 2024 भी आ जाएंगे। इन्हीं परिणामों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण ,शारीरिक दक्षता परीक्षण और अंत में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा इसके पश्चात उनकी नियुक्ति पदों पर की जाएगी।

JNVST 3rd Merit List 2024: बची हुई सीटों पर दाखिला, इस तरह देखें नयी लिस्ट

सरकार दे रही सभी बेटियों को 2,78,100 आज ही भरें फॉर्म

NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment 2024: आवेदन करें, लास्ट डेट 25 जून, Apply ऑनलाइन Link Active

NEET UG Hearing 8 July: NTA से मांगी गई जांच रिपोर्ट, छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी

SSC GD Constable Salary 2024

Staff Selection Commission GD 2024 के अंतर्गत नियुक्त होने वाले इन 40617 उम्मीदवारों को 21,700 से 59,100 के बीच में वेतन दिया जाएगा । पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Staff Selection GD Constable Pay Structure के अंतर्गत निम्नलिखित घटकों को शामिल किया जाता है

SSC GD Salary 2024

वेतन घटकवेतन
बेसिक वेतन21700
परिवहन भत्ता1224
मकान किराया2538
महंगाई भत्ता434
ग्रॉस पेमेन्ट25896
शुद्ध वेतन23527

Staff Selection Commission GD 2024 Result

Staff Selection Commission GD 2024 के अंतर्गत जल्द ही आधिकारिक रूप से SSC GD Result 2024 जारी किए जाने हैं। कहा जा रहा है कि यह SSC GD Result 2024 जून के अंतिम सप्ताह से पहले जारी कर दिए जाएंगे । इसके पश्चात अगले चरण की परीक्षाएं गठित की जाएगी । वह सभी उम्मीदवार जो आधिकारिक रूप से अपने परिणाम देखना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रियाएं फॉलो करनी होगी

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को Staff Selection Commission GD Links पर क्लिक करना होगा।
  •  Staff Selection Commission GD 2024 Links पर क्लिक करते ही आवेदक को यहां स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जीडी रिजल्ट का विकल्प दिखाई देगा ।
  • आवेदक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस परिणाम को पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदक अपने पास डाउनलोड कर सकता है और अपना नंबर और नाम यहां चेक कर सकता है।

निष्कर्ष: SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List

इस प्रकार वर्ष 2024 के अंतर्गत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा गठित की गई GD Constable Appointment Exam Result जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किए जाएंगे और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में परिणाम जारी होने के पश्चात होने वाली नियुक्ति की संख्या में भी बढ़ोतरी (SSC GD Constable 2024 Revised Vacancy List) कर दी है जिससे अब 26762 की जगह 46617 के आसपास नियुक्तियां गठित की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की अधिकारी वेबसाइट पर विज़िट करें।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment