SSC GD Result 2024 Download Link: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची, श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची

SSC GD Result 2024 Download Link: Staff Selection Commission के अंतर्गत गठित की गई परीक्षा SSC GD के उम्मीदवारों को अब बेसब्री से उनके SSC GD Result 2024 का इंतजार है । पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अधिकारी वेबसाइट पर SSC GD Constable Result 2024 जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो SSC GD 2024 Exam में सम्मिलित हुए थे वह जल्द ही अपने किए गए SSC GD Result 2024 Download कर सकेंगे।

जैसा कि हमने आपको बताया Staff Selection Commission जल्द ही SSC GD Constable Result 2024 अपने अधिकारी वेबसाइट पर जारी करने वाली है । वर्ष 2024 के अंतर्गत गठित की गई इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे और अब इन सभी उम्मीदवारों के द्वारा किए गए प्रयास के प्रदर्शन का वक्त सामने आ गया है और जल्द ही उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि कौन से उम्मीदवार अगले चरण के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।

SSC GD Result 2024 Download Link

जैसा कि हम सब जानते हैं Staff Selection Commission के अंतर्गत वर्ष 2024 में 20 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक SSC GD Constable की परीक्षा आयोजित की गई थी । इसके अलावा तकनीकी कारणों की वजह से इस परीक्षा को 30 मार्च 2024 पर पुनः आयोजित किया गया था।

अब वह सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह सभी बड़ी बेसब्री से अपने SSC GD Result 2024 का इंतजार कर रहे थे। इन हजारों उम्मीदवारों के SSC GD Result 2024 की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है और परिणाम घोषित किया जा चूका है , स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आधिकारिक वेबसाइट पर GD constable result 2024 जारी कर दिया है ।

One Student One Laptop Yojana 2024 Apply Online: सरकार दे रही इन छात्रों को फ्री लैपटॉप, आज ही करे डायरेक्ट आवेदन

Tata Capital Pankh Scholarship 2024-25 [Apply Now]: मिलेगी 12,000 तक की छात्रवृति, 15 Sep से पहले करें आवेदन

कट ऑफ अंक के आधार पर होगा चयन

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत आधिकारीक वेबसाइट पर ही ssc gd कांस्टेबल के Staff Selection Commission GD Constable Result 2024 जारी किया जा चुका है । वे सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएंगे उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसके पश्चात ही उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाएगी।  Staff Selection Commission Result 2024 जारी करते समय कुछ महत्वपूर्ण घटक को ध्यान में रखकर परिणाम जारी करता है । ऐसे में वे सभी अब जल्दी जो कट ऑफ अंक हासिल कर लेते हैं उन्हें ही अगले चरण में शामिल किया जाता है।

SSC GD Constable Cut Off Mark 2024

SSC GD कांस्टेबल की परीक्षा के SSC GD Cut Off Mark 2024 की यदि बात करें तो कट ऑफ अंक आमतौर पर निम्नलिखित घटकों से प्रभावित हो सकते हैं ।

  • परीक्षा का स्तर
  • अभ्यर्थियों की कुल संख्या
  • और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत जारी की ग पद संख्या

इस प्रकार यदि पद संख्या कम हो और उम्मीदवार ज्यादा हो तो कट ऑफ अंक को बढ़ा दिया जाता है । वहीं पद संख्या ज्यादा हो और उम्मीदवार कम हो तो कट ऑफ अंक की सीमा को कम कर दिया जाता है। कुल मिलाकर यह जल्द ही पता चल जाएगा कि वर्ष 2024 के अंतर्गत SSC GD Constable Cut Off Mark 2024 का निर्धारण किस प्रकार किया गया है । हालांकि 2024 के लिए अपेक्षित कट ऑफ अंक इस प्रकार निर्धारित किए जाएंगे।

Expected cut off marks 2024

वर्गकट ऑफ अंक
EWS135-145
SC130-140
ST120-130
ESM71-81
OBC137-147
GEN140-150

SSC GD Result 2024 के बाद होंगे शारिरिक परीक्षण टेस्ट

SSC GD Exam Result 2024 जारी होने के पश्चात वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में कट ऑफ अंक हासिल कर उत्तीर्ण हो जाते हैं उनके लिए SSC Commission द्वारा physical fitness test आयोजित किया जाएगा । फिजिकल फिटनेस टेस्ट के अंतर्गत यह देखा जाएगा कि कौन से उम्मीदवार फिजिकली फिट है और शारीरिक मानको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन अगले चरण के लिए किया जाएगा।

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: डिप्टी जेलर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, Apply Online Link, लास्ट डेट [6 अगस्त 2024]

SBI Recruitment 2024: आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, Manager पोस्ट्स Apply Online, लास्ट डेट 20 जुलाई

Ssc gd 2024 physical fitness test

 फिजिकल फिटनेस की बात करें तो SSC GD Physical Test में लिखित परीक्षा के पश्चात पुरुष और महिला के लिए शारीरिक मानकों के पैरामीटर सेट किए जाते हैं जिसके अंतर्गत महिला की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर और पुरुष की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है । इसके अलावा SSC GD Physical Running Time Test आयोजित किया जाता है। जिसमें पुरुषों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है वहीं महिला को 8.30 मिनट में  1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है।

कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में SSC GD Constable Cut Off Mark 2024 लेकर उत्तीर्ण हो जाते हैं उन सभी की शारीरिक दक्षता परीक्षा ,शारीरिक मानक परीक्षण गठित किया जाता है और  फिजिकल फिटनेस का आकलन करने के पश्चात उम्मीदवारों का चयन विभिन्न पदों के अंतर्गत किया जाता है । इसके अलावा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत यदि कोई उम्मीदवार एक समान अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होता है तो ऐसे में परीक्षा मानदंडों को आधार मानकर फिजिकल फिटनेस के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

SSC GD Constable Cut Off Mark 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

  •  SSC GD Result 2024 के अंतर्गत महत्वपूर्ण तिथियां कि यदि बात की जाए तो माना जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह तक SSC GD Constable Result 2024 आधिकारिक रूप से जारी किए जाएंगे ।
  • वहीं परिणाम जारी होने के पश्चात Physical Fitness Test और फिजिकल मानक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे । इसके पश्चात भर्ती प्रक्रिया आगे बढाई जागी।

निष्कर्ष: SSC GD Result 2024 Download Link

कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो हाल ही में वर्ष 2024 के अंतर्गत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन GD कांस्टेबल की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे उन सभी का इंतजार बस समाप्त होने वाला है। उम्मीदवारों को जल्दी आधिकारिक रूप से अपने SSC GD Result 2024 Download Link के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अगले चरण के बारे में विस्तारित रूप से जान सकते हैं।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment