TCS Work From Home Job 2024: नई भर्ती, TATA TCS में ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब, Salary – 25,000+

TCS Work From Home Job 2024:  टाटा कंसलटेंसी सर्विस (Tata Consultancy Service) अर्थात TCS को हम में से कौन नहीं जानता?  यह एक जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी फर्म है । अगर आप भी इस फार्म के साथ जुड़कर अपना भविष्य निर्माण करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टाटा कंसलटेंसी के द्वारा निकाली गई नई नियुक्ति के बारे में विशेष जानकारी । आप सभी को बता दें यह नई नियुक्तियां TATA TCS के अंतर्गत निकल गई है।

टाटा कंसलटेंसी सर्विस वर्ष 2024 में विभिन्न पदों पर वर्क फ्रॉम होम के लिए नियुक्तियां जारी करने वाली है । यदि आप भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस TCS के साथ जुड़कर इस TCS Work From Home Job 2024 में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और काफी लंबे समय से एक बेहतर रोजगार का अवसर ढूंढ रहे थे तो आप लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। TCS लेकर आई है TCS Work From Home Job 2024

आप इन विभिन्न पदों पर आवेदन कर टाटा कंसल्टेंसी के साथ जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।  जानकारी के लिए बता दें इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी ने दिशा निर्देश और विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। TCS द्वारा निकाली गई इन नियुक्तियों के अंतर्गत प्रत्येक आवेदक के पास में स्वयं का कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है और एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है । जैसा कि हमने आपको बताया यह पूरी जॉब ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जाएगी जिसमें आप घर बैठकर ही काम कर सकते हैं इसलिए आपके पास में यह महत्वपूर्ण गैजेट्स होने जरूरी है।

TCS Work From Home Job 2024

TCS ने वर्ष 2024 के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर वर्क फ्रॉम होम बेसिस पर नियुक्तियां करने की घोषणा की है

  • अंतरराष्ट्रीय वॉइस एजेंट (international Voice agent)
  • चैट समर्थक
  • अनुसंधान प्रशिक्षण

TCS ने बताया है कि इन पदों को भरने के लिए जॉब ड्रिल चलाई जाएगी और नियुक्ति के बाद उम्मीदवार घर बैठे ही आराम से काम कर सकता है।

SSC GD Admit Card 2024 Released Check Region Wise Links & Application Status

Sainik School AISSEE Result 2024, Check Cut-Off Marks, Score Card, Merit List

Charge post related

नियुक्तियों के बारे में विस्तार से बताते हुए TCS Work From Home Job 2024 ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई है जिसमें उन्होंने इन का को करने वाले उम्मीदवारों को कौन सी जिम्मेदारियां निभानी होगी उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया है।

 चैट समर्थन और वेब चैट की जिम्मेदारी:(TCS)

  •  चैट समर्थन और वेब चैट  के पद पर TCS नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को ईमेल और चैट का जवाब देना होगा।
  • TCS ग्राहकों की सहायता करनी होगी ।
  • सेवा संबंधित समस्याओं के टिकट रेस करने होंगे और न टिकटों के समाधान के बाद टिकट क्लोज करने होंगे ।
  • समय-समय पर TCS ग्राहक द्वारा उठाई जाने वाली विपत्तियों की समीक्षा भी करनी।

(TCS) अंतरराष्ट्रीय वॉइस एजेंट की जिम्मेदारी:

  •  अंतरराष्ट्रीय वॉइस एजेंट की जिम्मेदारी की बात करें तो TCS Work From Home Job 2024 ने बताया है कि इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को क्यूरी की जानकारी कॉल के माध्यम से देनी होगी।
  •  उम्मीदवार को ग्राहकों के प्रश्नों के उत्तर सटीक रूप से और समाधान पूर्वक देने होंगे।
  •  इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को ग्राहकों की बातें ध्यान से सुननी होगी और उन्हें पर्याप्त जानकारी उपलब्ध करानी होगी ।
  • तथा TCS ग्राहक सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना होगा।

रिसर्च इंटर्न की जिम्मेदारी :

  •  इसकी बात करते हुए TCS ने जानकारी उपलब्ध कराई है कि रिसर्च इंटर्न को डिजिटल समस्याओं के समाधान ढूंढ़ने होंगे ।
  • डाटा और प्रोटोटाइप र काम करना होगा ।
  • रिसर्च वर्क मैगजींस में पब्लिश करने होंगे।
  •  इसके अलावा समय-समय पर लिटरेचर फेस्ट आयोजित कर टीसीएस के वर्क एथिक्स और पब्लिसिटी करनी होगी।

Pay scale

TCS  ने इन पदों पर नियुक्ति के पश्चात वेतन के बारे में भी मत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। tcs ने बताया है कि वर्क फ्रॉम होम पर नियुक्त किए जाने वाले इन तीनों पदों के लिए आवेदक को 21600 से 29160 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

Ability

  • TCS ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदन करने वाला आवेदक न्यूनतम 18 वर्ष का होना चाहिए ।
  • वहीं आवेदक के पास में कम से म ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है ।
  • आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान और डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास में टाइपिंग की नॉलेज भी होनी चाहिए ।
  • और आवेदक का कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छा होना चाहिए।

PBISE 2024 : Check Eligibility, Application Procedure, Scholarship Amount, Merit List, @pbise.in

Best Ways to Improve Cibil Score: सिबिल स्कोर सुधारने के सबसे आसान तरीके [Tricky Ideas]

Application fee

TCS द्वारा जारी किए गए इस वर्क फ्रॉम होम के पदों प नियुक्ति के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

How to Apply for TCS work from home job 2024?

TCS work from home job 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आवेदक को TCS की वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात आवेदक को होम पेज पर TCS Careers के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  TCS करियर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने TCS Begin का ऑप्शन आ जाता है, आवेदक को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  अब आवेदक किस पद के लिए आवेदन करना चाहता है आवेदक को उस पद पर क्लिक करना होगा।
  •  पद पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने उस पद से जुड़े दिशा निर्देश आ जाते हैं आवेदक को उन्हें पढ़ने के पश्चात अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अप्लाई के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक TCS work from home job 2024 Application Form आ जाता है, आवेदक कोई इस फॉर्म को भरना होगा और अपना CV स्कैन कर अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
  •  TCS आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट करते हैं और आपसे संपर्क किया जाता है तथा आपके TCS Interview के पश्चात इन पदों पर नियुक्ति की जाती है।

conclusion:

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो TCS के साथ जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं और इस वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।

Bharti News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment