Teachers Bharti 2024: उत्तराखंड राज्य में लंबे समय से शिक्षक भर्ती के नियुक्ति (Teachers Bharti 2024 )का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए आखिरकार एक महत्वपूर्ण घोषणा सामने आ रही है। 8 साल से ज्यादा लंबित यह नियुक्तियां अब आखिरकार करवाने पर महत्वपूर्ण निर्णय सामने आ चुका है और उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षकों के पद पर नियुक्तियों की घोषणा (Uttarakhand Teachers Bharti 2024) की जा चुकी है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड सरकार ने BRP और CRP के 955 पदों पर Uttarakhand BRP-CRP Teacher Bharti 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तराखंड राज्य में 8 साल से ज्यादा BRP और CRP की Teachers Bharti 2024 टाली जा रही थी। अब आखिरकार इन पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा मंत्री धर्म सिंह रावत ने प्रस्ताव पारित कर दिया है और कुल 955 पदों पर BRP/CRP के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रियाएं 29 जून से ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रारंभ हो चुकी है। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Uttarakhand BRP-CRP Teacher Bharti Eligibility 2024 तथा दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया है पूरी कर सकते हैं।
Uttarakhand BRP-CRP Teachers Bharti 2024
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड सरकार द्वारा BRP CRP के इन 955 पदों पर सेवा देने के इच्छुक उम्मीदवार को यह ध्यान में रखना होगा कि इन पदों पर आवेदन करने वाला आवेदन B.Ed, STET UTET उत्तीर्ण होना जरूरी है । आवेदन के लिए दो हफ्ते का समय उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाया गया है । यह आवेदन प्रक्रिया 29 जून से प्रारंभ हो चुकी है और आवेदन दो हफ्तों के बाद बंद कर दिया जाएगा । उम्मीदवार रोजगार प्रयाग पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण विवरण पढ़ने के बाद में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
TNPSC Group 2 Apply Online 2024 (Direct Link): Application Form, 2327 Vacancies @tnpscexams.in
UGC NET New Exam Date 2024: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा, NTA ने जारी किया पूरा Schedule
Uttarakhand BRP CRP Posts Recruitment 2024: पद विवरण
उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा BRP CRP के पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 955 पद जारी किए गए हैं जिसमें BRP पदों के लिए 255 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा वहीं CRP के कुल 670 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों पर BRP Hindi, BRP English, BRP Maths, BRP Social Science, BRP Science, Retired Teacher CRP, Retired Teacher BRP, Hindi Retired Teacher BRP, English Retired Teacher BRP, Social Science Retired Teacher BRP, Maths and CRP के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Uttarakhand BRP CRP Recruitment Eligibility 2024
उत्तराखंड BRP CRP के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं
- इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है ।
- आवेदक को ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में 55% से अधिक अंक होने जरूरी है।
- इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का B.Ed, CTET, STET उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- इसके अलावा आवेदक सेवानिवृत्ति शिक्षक भी हो सकता है।
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को Basic knowledge of MS Office, Power Point, Email computer की जानकारी होनी जरूरी है।
- उत्तराखंड BRP CRP के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का 21 से 42 वर्ष के बीच का होना अनिवार्य है।
- वहीं यदि उम्मीदवार सेवानिवृत्ति शिक्षा के तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी आवश्यक है।
- सेवानिवृत्ति शिक्षा की यदि आवेदन कर रहे तो आवेदक के पास में चिकित्सा प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
Rajasthan PTET Result 2024 Live Updates, Download Scorecard @ptetvmou2024.com
ISTSE Olympiad Scholarship 2024 Registration, Online Exam, Awards and Benefits
Uttarakhand BRP CRP Recruitment 2024 Pay Scale
- उत्तराखंड BRP CRP पदों पर नियुक्ति हासिल करने वाले उम्मीदवार को सरकारी मानकों के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा
- जिसमें उम्मीदवार को ₹40000 तक का मानदेय उपलब्ध करवाया जाएगा।
Uttarakhand Teachers Recruitment 2024 Application Process
उत्तराखंड BRP CRP पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अधिकारी वेबसाइट rojgarprayag.uk.gov.in पर जाना होगा।
- उम्मीदवार को इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर Uttarakhand Teacher Recruitment 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को यहां उपलब्ध कराए गए Uttarakhand Teachers Recruitment 2024 Application Form को सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके पश्चात आवेदक को यहां आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
निष्कर्ष: Teachers Bharti 2024
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए BRP CRP के विभिन्न पदों पर आवेदन (Apply for Uttarakhand Teachers Bharti 2024) करना चाहते हैं वह 29 जून 2024 से शुरू की गई इस आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह 14 जुलाई 2024 से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।