Train Ticket 2024: होली से पहले ट्रेनों का किराया 50% तक हुआ कम

Train Ticket 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं कोरोना महामारी से पहले देश भर में ट्रेनों का किराया काफी कम हुआ करता था, परंतु कोरोना के दौरान काफी सारी पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाना शुरू कर दिया गया था जिसकी वजह से रेलवे ने इन ट्रेनों के किराए में 3 गुना तक वृद्धि कर ली थी। हालांकि अब फिर से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है और अब रेलवे ने फिर से यात्रियों को बड़ी राहत देने की घोषणा कर दी है। इस नई घोषणा (Train Ticket 2024) के चलते रेलवे में फिर से पुरानी स्लैब का किराया लागू करने का निर्णय लिया है । और अब रेलवे की पैसेंजर ट्रेन का किराया में 50% तक गिरावट आ गई है।  भारतीय रेलवे ने यह फैसला (Train Ticket 2024) यात्रियों की काफी लंबे समय से पेंडिंग मांग को देखते हुए लिया है।

भारतीय रेल विभाग ने उत्तर रेलवे के दैनिक यात्रा करने वालो को अब काफी बड़ी राहत देने की घोषणा कर दी है जिसके अंतर्गत रेलवे ने उत्तर भारतीय रेलवे के किराए में पुरानी स्लैब को फिर से लागू कर दिया है ।ऐसे में रेल के किराए में 50% तक की कमी (Train Ticket 2024) आ गई है। नई दरों को फिर से रेलवे के uts सिस्टम और मोबाइल ऐप पर अपडेट कर दिया गया है । जानकारी के लिए बता दे नई दरों में फिर से पुरानी कीमतें लागू की गई है अर्थात की अब उत्तर भारत की पैसेंजर ट्रेन का न्यूनतम किराया ₹10 हो चुका है ।उत्तर भारत रेलवे के इस नए फैसले से पलवल और फरीदाबाद के करीबन 40000 रेल यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं सभी मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट और जीरो नंबर ट्रेन की यूनिट में ट्रैवल करने वाले नागरिकों को भी नए स्ट्रक्चर से फायदा होगा।

कश्मीर घाटी में भी कम दूरी की ट्रेनों का किराया हुआ कम

इंडियन रेलवे ने यात्रियों को होली से पहले यह बहुत बड़ा महत्वपूर्ण तोहफा दिया है जिसकी वजह से कश्मीर घाटी की तरफ जाने वाले ट्रेनों का किराया भी काम कर दिया है  हाल ही में सोदरा स्टेशन से श्रीनगर तक जाने वाली ट्रेन के किराया में ₹35 तक की कमी (Train Ticket 2024) कर दी गई है जिसकी वजह से अब पैसेंजर ट्रेन का किराया ₹15 हो गया है । वहीं पलवल से नई दिल्ली तक का किराया भी ₹35 से घटकर ₹10 हो गया है जबकि निजामुद्दीन तक का किराया ₹10 कर दिया गया है। कुल मिलाकर उत्तर भारतीय रेलवे विभाग ने पैसेंजर ट्रेनों के किराए में काफी कमी कर दी गई है।

Mudra Loan Scheme || Shishu, Kishor & Tarun || Business loan 🔥अब घबराना कैसा, यहां है पैसा

Flipkart Personal Loan 2024: मात्र 10 सेकंड में मिल रहा है 5 लाख का लोन, ब्याज भी एकदम शून्य

UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024, अधिसूचना, सर्विस वाइज ब्रेकअप चार्ट

किरायों में 15 से 30 रुपये तक हुई कटौती

जैसा कि हमने आपको बताया पैसेंजर ट्रेन को अब तक एक्सप्रेस ट्रेन की तरह चलाया जा रहा था जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन में भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा था, परंतु अब रेलवे विभाग ने होली से पहले यात्रियों को राहत देने की घोषणा कर दी है और अब फिर से रेलवे मंत्रालय ने इन सभी ट्रेनों में टिकट के दाम कम कर दिए हैं। कोरोना के दौरान पेसेजंर्स ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की वजह से न्यूनतम किराए में ₹10 से ₹30 की वृद्धि कर दी गई थी अर्थात जो टिकट ₹15 में बिकती थी उसे ₹50 में बेचा जाने लगा और जो ₹10 में बिकती थी उसे ₹35 में भेजा जाने लगा जिसकी वजह से आम नागरिक की जेब पर बढ़ते हुए रेलवे किराए का असर देखने को मिलता था ।

रोजाना पैसेंजर्स ट्रेन से अप डाउन करने वाले लोगों को यह किराया (Train Ticket 2024) काफी भारी पड़ने लगा था जिसकी वजह से यह सभी लोग काफी लंबे समय से रेल किराए को कम करने की मांग कर रहे थे और आखिरकार रेल मंत्रालय ने 2024 में होली से पहले इन सभी किरायों को कम करने का निर्णय लिया है। सभी मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट और जीरो नंबर से शुरू होने वाली ट्रेनों में साधारण क्लास के किराए कम कर दिए गए हैं ,वहीं अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम ऐप में भी किराए के स्ट्रक्चर को बदल दिया गया है जिससे अब रोजाना कम दूरी के ट्रैवल करने वाले यात्रियों को किराए में काफी राहत देखने को मिलेगी।

जल्द ही लागू अन्य स्टेशन के किराए भी होंगे कम

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें फिलहाल यह निर्णय केवल उत्तर भारतीय रेलवे विभाग द्वारा ही लिया गया है और धीरे-धीरे यह अन्य शहरों में भी लागू कर दिया जाएगा । कश्मीर घाटी की बात करें तो फिलहाल घाटी के कुछ ही स्टेशंस के किराए को काम किया गया है परंतु अप्रैल में के अंत तक संपूर्ण घाटी में नए किरायों को लागू कर दिया जाएगा । इसी के साथ ही दिल्ली फरीदाबाद के आसपास में फिलहाल केवल एक दो स्टेशन की दूरी के ही किराए को कम कर दिया गया है और समय के साथ संपूर्ण उत्तर भारत में इन रेल किराए में कमी देखने को मिल सकती है।

रेलवे विभाग देशभर में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के किराए में कमी करने का भी निर्णय लेने वाला है हालांकि अब तक इस बारे में किसी प्रकार की कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है परंतु कोरोना महामारी के दौरान जिन रेल किराए में वृद्धि कर दी गई थी उन सभी रेल किराए को फिर से कम करने का निर्णय जल्द ही लिया जाएगा जिससे कि आम लोगों के लिए रेलवे सफर को किफायती बनाया जा सकेगा।

Chandra Grahan 2024 Rashifal: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, 25 मार्च – होली मनाएं या नही?, जानें सब कुछ

Car Subsidy 2024: इन कारों को खरीदने पर सरकार देगी 50% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा

Jhanda Ji Aarohan 2024: देहरादून में श्री झंडा जी का आरोहण- 30 मार्च 2024

निष्कर्ष: Train Ticket 2024 News

कुल मिलाकर फिलहाल उत्तर भारतीय रेलवे विभाग की तरफ से रोजाना यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर साबित हो रही है जिसे नागरिक इंडियन रेलवे की तरफ से होली का बहुत बड़ा तोहफा मान सकते हैं।

bhartiaxa

Leave a Comment