Poor CIBIL Score वाले व्यक्तियों के लिए RBI लाया अर्जेंट लोन! मिलेगा 1.5 लाख से 10 लाख तक का पर्सनल लोन

Urgent Poor CIBIL Score Loan 2024: खराब सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए RBI लाया अर्जेंट लोन! 1.5 लाख से 10 लाख तक का पर्सनल लोन। सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति का एक महत्वपूर्ण आर्थिक क्रेडिबिलिटी का आंकड़ा होता है, जिसके माध्यम से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का पता चलता है। सिविल स्कोर  वह नंबर होता है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी है और व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री अब तक किस प्रकार की रही है ?

CIBIL Score मुख्यतः तीन आंकड़ों का वह नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच का होता है। आमतौर पर 700 से अधिक का सिबिल स्कोर बेहतर सिविल स्कोर माना जाता है और 500 से काम का सिबिल स्कोर सबसे को सिविल स्कोर कंसीडर किया जाता है। यदि आपका सिविल स्कोर 600 से 700 के बीच है तो आपको आसानी से कोई भी बैंक लोन दे देती है।

परंतु यदि आपका Poor CIBIL Score है तो बैंक लोन देने से हिचकीचाती है। ऐसे में यदि अचानक से आप पर किसी प्रकार के आकस्मिक खर्च आन पड़े तो आप क्या करेंगे इसी का निदान लेकर हम आज के इस लेख में लेकर आए हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी।

1.5 लाख से 10 लाख तक का Urgent Poor CIBIL Score Loan

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Poor CIBIL Score के चलते भी आप किस प्रकार से 1.5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह पूरी तरह से RBI अप्रूव्ड लोन है जहां सिविल स्कोर खराब होने के बाद में भी आपको आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार समय पर EMI न भरने की वजह से या क्रेडिट कार्ड का अधिकतर इस्तेमाल करने की वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।

बार-बार सिबिल स्कोर चेक करने की वजह से भी आपका सिबिल स्कोर खराब होता जाता है। ऐसे में Poor CIBIL Score के चलते किस प्रकार लोन के लिए आवेदन करें इसी का हल लेकर हम आज के इस लेख में आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं ।

Poor CIBIL Score के चलते आप किस प्रकार आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं इसी का हल लेकर हम आज के इस लेख में हम बताएंगे कि किस प्रकार और कहां से आप खराब सिबिल स्कोर पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस आवेदन को करने के लिए आपको क्या करना होगा।

Urgent Poor CIBIL Score Loan 2024
Urgent Poor CIBIL Score Loan 2024

खराब सिविल स्कोर पर किस प्रकार लोन प्राप्त करें

Poor CIBIL Score के चलते लोन प्राप्त करने के लिए आपको कई अन्य प्रकार के क्राइटेरिया पूरे करने होंगे। खराब सिविल स्कोर के चलते लोन लेने के लिए आपके अन्य फाइनेंशियल फैक्टर पर ध्यान दिया जाता है ।खराब सिबिल स्कोर के लिए लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित अन्य महत्वपूर्ण घटकों का ध्यान रखना होगा

अपनी कमाई की क्षमता को हाईलाइट करना: खराब सिविल स्कोर पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको यह ध्यान देना होगा कि आपकी इनकम क्षमता अधिक हो। अगर आपकी आय अधिक होती है तो आपको खराब से भी स्कोर पर भी लोन मिल जाता है।

को -एप्लिकेंट के साथ लोन के लिए आवेदन करना: खराब सिबिल स्कोर के चलते लोन लेने के लिए आप अपने साथ-साथ सह आवेदक को भी शामिल कर सकते हैं। सह आवेदक की अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक इंटरेस्ट रेट पर लोन लेना: खराब सिविल स्कोर के चलते आप अधिक ब्याज दर पर भी लोन ले सकते हैं ।ज्यादा ब्याज दर चुकाने पर आपको आसानी से खराब से सिबिल स्कोर पर लोन मिल जाता है ।

कॉलेटरल बेस लोन लेना:-खराब सिविल स्कोर पर लोन लेने के लिए आप कोलेटरल गारंटी देकर भी लोन ले सकते हैं। ऐसे में आप अपने शेयर ,प्रॉपर्टी ,फिक्स्ड डिपॉजिट या गोल्ड को गिरवी रख सकते हैं ।

अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर बनाना: खराब सिविल स्कोर के साथ लोन लेने के लिए आपको अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को बेहतर बनाना होगा । जैसे हाल ही में लिए गए emi समय पर चुकाना ,अपने खर्चों को कम करना, बची हुई लोन को समय के साथ चुका देनाम

खराब सिबिल स्कोर के साथ लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है

 Bad CIBIL Score के साथ लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  •  आवेदन का बैंक स्टेटमेंट
  •  आवेदक का सैलरी स्लिप
  • और आवेदक का निवास प्रमाण पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस

 यदि आवेदक खुद का बिजनेस संचालित कर रहा है तो आवेदक के व्यापार के विवरण भी आवश्यक दस्तावेज के रूप में काम आते हैं।

खराब सिविल स्कोर से लोन के लिए कहां-कहां से आवेदन कर सकते हैं ?

Bad CIBIL Score के चलते लोन के लिए आप निम्नलिखित NBFC और लोन रिसोर्स ऐप से आवेदन कर सकते हैं

Loan appRate of interestLoan amount
Faircent12% to 28% pa30,000 to 10 lakh
Paysence1.4% to 2.3 % pm5000 to 5 lakh
Incred16% to 36% paUp to 3 lakh
Kredit Bee1.02% pm onwards1000 to 4 lakh
IifL finance12.75% to 33.75%5000 to 5 lakh
Cashe2.50 % pm1000 to 4,00,000
Fibe9 rs per day5000 to 5 lakh
L&T finance13% pa onwards50,000 to 7 lakh
Money view1.33% pm5000 to 5 lakh
Money tap1.08 % pm3000 to 5 lakh
Loanbaba0.1% per day10,000 to 3,00,000
Lenditt0.1% to 0.4% per day10,000 to 50,000

निष्कर्ष

इस प्रकार उपरोक्त दी गई सूची के आधार पर आप Bad CIBIL Score स्कोर के चलते आसानी से इन सभी लोन एप रिसोर्स से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आपसे निवेदन है कि आप इन सभी लोन रिसोर्स app की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।

Bharti Axa

Leave a Comment