Uttarakhand Electricity New Rates 2024: उत्तराखंड में चुनाव के खत्म होते ही नागरिकों को बिजली विभाग ने झटका दे दिया है। उत्तराखंड बिजली विभाग द्वारा चुनाव खत्म होते ही बिजली की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब उत्तराखंड के 27 लाख उपभोक्ताओं में से करीबन दो 22 लाख उपभोक्ताओं को बिजली के अतिरिक्त शुल्क का भार वहन करना पड़ेगा। हालांकि इस फैसले (Electricity New Rates 2024) से BPL श्रेणी के 4,30,201 उपभोक्ताओं पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । इस पूरे फैसले में केवल 22 लाख उपभोक्ताओं पर ही बिजली गिरी है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे उत्तराखंड बिजली विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट अब 49 पैसे और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 69 पैसे प्रति यूनिट अधिक दाम के रूप में चुकाने होंगे । इसके साथ ही वे सभी घरेलू उपभोक्ता जिनका बिजली बिल का लोड 4 किलोवाट तक का आता है उन्हें फिक्स चार्ज में ₹15 प्रति किलो वॉट भरना होगा वही जो लोग 4 किलोवाट से अधिक की बिजली खपाते हैं उन्हें ₹20 प्रति किलो वाट की दर से फिक्स चार्ज भरना होगा।
Uttarakhand Electricity New Rates 2024: बिजली की नयी दरें लागू, चेक नई विद्युत दरें
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए विद्युत बिल की नई दरें (New rates of electricity bill) जारी कर दी हैं। इस वर्ष उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने औसतन वृद्धि 6.99 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है ।
अर्थात कुल 7% के आसपास बिजली बिल में वृद्धि (increase in electricity bill) कर दी जाएगी ।जिसके अंतर्गत प्रत्येक उपभोग घरेलू उपभोक्ता को प्रति यूनिट 49 पैसे और व्यावसायिक उपभोक्ता को 69 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे। यह Electricity New Rates 2024, 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएंगे । अर्थात आने वाले मई के माह में उपभोक्ताओं को नई दरों से बिलों का भुगतान (Payment of bills at new rates) करना पड़ेगा।
Green Credits Scheme: Check Features, Registration Process, @moefcc-gcp.in
6.99% तक कि वार्षिक टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव पारित
Uttarakhand Electricity Regulatory Commission ने इन नई दरों का निर्धारण करने से पहले ऊर्जा निगम की ओर से वार्षिक आय व्यय के आधार पर राजस्व आवश्यकता का ब्यौरा पेश किया ,जिसमें कुल राजस्व आवश्यकता 12 लाख 56 हज़ार 927 करोड़ की बताई गई जिसके लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
हालांकि 12,56,927 करोड़ के आधार पर टैरिफ में वृद्धि 27.6 प्रतिशत तक की जाने की मांग उठाई जा रही थी परंतु राजस्व आवश्यकता को फिर से पुनरनिर्धारण करने के बाद ₹10 लाख 690 हज़ार करोड़ का आंकड़ा अंतिम रूप से निर्धारित किया गया जिसमें वार्षिक विद्युत टैरिफ में 6.99% की वृद्धि स्वीकृत की गई। कुल मिलाकर यह नई वृद्धियां गरीबी रेखा के नीचे के उपभोक्ताओं को छोड़कर उत्तराखंड के सभी उपभोक्ताओं के लिए की गई है।
Uttarakhand Electricity New Rates 2024: उत्तराखंड में बिजली की नई दरें
- घरेलू उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपभोग करने पर 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ेगा ।
- वहीं 101 से 200 यूनिट तक का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।
- 201 यूनिट से प्रतिमाह 400 यूनिट तक का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 40 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
- इसके अलावा फिक्स चार्ज में भी वृद्धि कर दी गई है जिसमें 100 से 400 यूनिट का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज के रूप में ₹15 प्रति किलो वाट का भुगतान करना पड़ेगा।
- वहीं 2 किलोवाट से 4 किलो वाट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ₹15 प्रति किलो वाट के रूप में चुकाने होंगे।
- और 4 किलोवाट से अधिक भार के कनेक्शन पर ₹20 प्रतिमाह फिक्स चार्ज बढ़ा दिया जाएगा।
इन ग्राहको को मिलेगी छूट
हालांकि इस पूरे फैसले में सोलर वाटर हीटर में 75 रुपए प्रति 50 लीटर की छूट बिजली विभाग के द्वारा दी जाएगी । वही समय पर डिजिटल भुगतान करने वाले आवेदकों को 1.5% तक की अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी । इसके अलावा अन्य माध्यम से बिल जमा करने पर एक 1% तक की छूट भी दी जाएगी ।वही BPL पॉवर्टी लाइन उपभोक्ताओं को फिलहाल किसी प्रकार का अतिरिक्त टैरिफ ,अतिरिक्त फिक्स चार्ज नहीं भरना पड़ेगा।
कुल मिलाकर अब संपूर्ण उत्तराखंड से
- 19,64,440 घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता
- 2,89,867 व्यावसायिक श्रेणी के उपभोक्ता
- 14,071 LT इंडस्ट्री के उपभोक्ता
- 2402 HT इंडस्ट्री के उपभोक्ता
- 42,718 प्राइवेट ट्यूबवेल के उपभोक्ता
इस तरह से कुल मिलाकर 22 लाख उपभोक्ताओं को अब बड़ी हुई दर से बिजली के बिल का भुगतान करना होगा।
बिजली की दरों में श्रेणी बार औसत वृद्धि
बिजली की जरूरत में शनिवार अवसर वृद्धि दर की बात करें तो तो डेरिंग इस प्रकार से बढ़ाई गई है
- घरेलू उपभोक्ता 0.49पैसे
- व्यावसायिक उपभोक्ता 0.69पैसे
- गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 0.66 पैसे
- निजी नलकूप 0.27 पैसे
- LT इंडस्ट्री 0.64 पैसे
- HT इंडस्ट्री 0. 52 पैसे
- रेलवे 0.54 पैसे
- Eव चार्जिंग स्टेशन 0.75 पैसे
निष्कर्ष: Electricity New Rates 2024
कुल मिलाकर अप्रैल माह से लागू हो चुकी यह बढ़ी हुई दरें (Electricity New Rates 2024)और प्रति यूनिट के साथ-साथ प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज में भ उत्तराखंड बिजली विभाग द्वारा कर दी गई यह बढ़ोतरी निश्चित रूप से ही अब आम नागरिक के मासिक बजट पर प्रभाव डालेगी।