इस दिन जारी होगी UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024, इन आसान स्टेप्स के द्वारा देखें मेरिट सूची में अपना नाम

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 : उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई थी। उत्तराखंड  चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी महिला/पुरुष भर्ती के लिए एक UKMSSB Nursing Officer Recruitment Notification 2024 जारी किया गया था। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया था। Uttarakhand Medical Services Selection Board ने इस अधिसूचना में बताया था कि चिकित्सा सेवा विभाग उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज और स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारियों डिप्लोमा धारक और डिग्री धारक की भर्तियां (Nursing Officer Recruitment 2024) की जाने वाली है। जिसके लिए 12 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो हो गयी थी और यह 01 अप्रैल तक चली। कुल 1455 पदों पर होने वाली इस भर्ती के अंतर्गत UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2024 सीधी भर्तियां की जाएगी जिसमें रिक्तियों की संख्या आवश्यकता अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

जैसा की हमने आपको बताया कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अब बंद हो चुकी है और अब जल्द ही Uttarakhand Medical Services Selection Board अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 PDF के अंतर्गत सफल हुए आवेदकों से संबंधित सारी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदकों से निवेदन है कि वे अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाने वाली इस UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 को सावधानीपूर्वक पढ़े और उसके पश्चात ही आगे की प्रक्रिया में भाग लें।

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024
UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) द्वारा मई में नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 जारी किये जाने की उम्मीद है। चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 डिग्री या डिप्लोमा अंकों के आधार पर होगी।

यूकेएमएसएसबी 1,455 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती कर रहा है, जिनमें से सभी ग्रुप सी की रिक्तियां हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2024 को शुरू हुई थी और ऑलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल, 2024, शाम 5:30 बजे थी।

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 : Overview

Name of AuthorityUttarakhand Medical Service Selection Board (UKMSSB)
Post NameNursing Officer
No. of Vacancies1455
Advt. No.UKMSSC/Exam/18/2023-24/203
Last Date for Application Submission01 April 2024
UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024Announced Soon
Official Websiteukmssb.org

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 Download

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 Download करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :-

  • UKMSSB के आधिकारिक पोर्टल (https://ukmssb.org/) पर लॉग ऑन करें।
UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024
  • अब उम्मीदवारों को UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 Download करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • मेरिट सूची वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मेरिट लिंक पर क्लिक करते ही UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब उम्मीदवारों को सूची में अपना नाम ढूंढना होगा।
  • विवरण सत्यापित करें और आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए इसे सहेजें।

UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2024

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत निकाली गई Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए पद विवरण भी जारी किए गए थे जो इस प्रकार से हैं।

नर्सिंग महिला अधिकारी :-

श्रेणीडिप्लोमाधारीडिग्रीधारी
Sc16269
Obc11951
St3414
Ews7936
General403196
Total797366
पद कोड201202

नर्सिंग पुरुष अधिकारी :-

श्रेणीडिप्लोमाधारीडिग्रीधारी
Sc4017
Obc2912
St0803
Ews2009
General10351
Total20092
पद कोड203204

UGC का नया फैसला, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए CUET अनिवार्य, 26 मार्च तक करें आवेदन

UPSC EPFO Personal Assistant Recruitment 2024: सीधी भर्ती 323 पदों पर, इस तरह भरें फॉर्म, Last Date 27 मार्च 2024

PM Kisan Yojana 17th Kist SMS: किसान भाइयों को SMS जारी, नहीं मिला है SMS तो जल्दी करें यह काम

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2024 Dates

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तिथियां से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कैलेंडर भी जारी किया था जो इस प्रकार से है :-

EventDate
नोटिफिकेशन जारी11 मार्च 2024
आवेदन आरम्भ12 मार्च 2024
आवेदन अंतिम तिथि01 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि01 अप्रैल 2024
UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024जल्द ही जारी की जाएगी

UKMSSB Nursing Officer 2024 Eligibility

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर (महिला /पुरुष) के पद पर भर्ती हेतु पात्रता मानदण्ड इस प्रकार से निर्धारित किए गए थे :-

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके अलावा विशिष्ट वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक पात्रता

  • शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बीएससी या बेसिक नर्सिंग बीएससी या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी या मनोरोगी विज्ञान का डिप्लोमा धारी होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार को करीबन 2 सा का अनुभव होना आवश्यक है।

PAN Card Name Change Online 2024: घर बैठे इस तरह करें पैन कार्ड में नाम चेंज/करेक्शन [Steps]

Union Bank Personal Loan 2024: मौका चुके नहीं! यहां से लो 15 से 50 लाख का लोन, अर्जेंट जरूरत पूरी फटाफट

PNB Loan Apply 2024: गजब! ये बैंक दे रहा आपकी सैलरी से 24 गुना ज्यादा लोन, जरूरत आपकी – साथ हमारा

UKMSSB Nursing Officer 2024 Application Fees

Nursing Officer in Uttarakhand Medical Services Selection Commission के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया था :-

  • सामान्य ₹300
  • आर्थिक रूप से कमजोर 150 रुपए
  • ओबीसी : ₹300
  • Sc : 150 रुपए
  • St : 150 रु
  • दिव्यांगजन : 150 रुपए

Nursing Officer Selection Process 2024

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति (Nursing Officer Recruitment 2024) के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार से निर्धारित की जाएगी :-

  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात उम्मीदवारों की डिग्री और डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण का लाभ देते हुए उनका चयन किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों का चयन योग्यता और आरक्षण के आधार पर होगा।
  • इसके पश्चात डिप्लोमा और डिग्री में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की एक UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024नाई जाएगी।
  •  इस UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा और उसके पश्चात इंटरव्यू गठित किया जाएगा।
  • इसमें चयनित उम्मीदवार को पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Apply for UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2024

उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग के अंतर्गत निकल गई nursing officer के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगें :-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ukmssb.org पर जाना होगा।
UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2024
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को apply now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को Nursing Officer (Male/Female) Examination 2024 के पद पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद उम्मीवार को UKMSSB Nursing Officer 2024 Application Form सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को उपलब्ध कराई गई रसीद अपने पास सहेज कर रखनी होगी।

Nursing Officer Salary 2024

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग नर्सिंग ऑफिसर 2024 के अंतर्गत वेतनमान कुछ इस प्रकार है :-

  • उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत 44900 से 1942000 का वेतन दिया जाएगा।
  •  इसके अलावा चयनीत उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत अन्य सभी भत्ते और पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी।

निष्कर्ष :

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत निकाली गई UKMSSB Nursing Officer 2024 महिला पुरुष परीक्षा 2024 में सम्मिलित होकर 1455 पदों पर सीधी भर्ती के अंतर्गत आवेदन किया है, और चयनित होकर पद पर नियुक्त होना चाहते हैं वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 Download कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 से सम्बंधित विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s : UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 कब जारी की जाएगी ?

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) द्वारा मई में नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 जारी की जाएगी।

UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या थी ?

UKMSSB Nursing Officer Vacancy के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल थी।

UKMSSB Nursing Officer Merit List 2024 डाउनलोड करनी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

UK Nursing Officer Merit List 2024 किस आधार पर जारी की जाएगी ?

मेरिट सूची डिग्री या डिप्लोमा अंकों के आधार पर होगी।

BHARTI-NEWS

Leave a Comment