OPS: कर्मचारियों को मिला तोहफा, पुरानी पेंशन योजना को मिली मंजूरी

Old Pension Scheme OPS 2024: झारखंड सरकार ने हाल ही में राज्य के विभिन्न कर्मचारीयों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।  जैसा कि हम सब जानते हैं देश भर में New Pension Scheme और Old Pension Scheme OPS का मुद्दा गहराया हुआ है। इसी बीच झारखंड सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और सेवानिवृत्ति टीचर्स को फिर से Old Pension Scheme OPS का लाभार्थी बनाने का निर्णय लिया है । झारखंड सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से कर्मचारियों में एक बार फिर से खुशी की लहर दिखाई दे रही है ।

जानकारी के लिए बता दें झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ रांची के महासचिव ने हाल ही में इस फैसले को लेकर एक आधिकारिक पुष्टि भी जाहिर कर दी है । उन्होंने बताया है कि गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत और सेवानिवृत शिक्षकों को  फिर से Old Pension Scheme OPS के माध्यम से ही Pension उपलब्ध कराई जाएगी जिससे राज्य के शिक्षक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

गैर सरकारी अल्पसंख्यक प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के हित में लिया गया फैसला

हम सब जानते हैं देश भर में  कर्मचारियों द्वारा फिर से Old Pension Scheme OPS को लागू करने की मांग उठाई जा रही है।  नई पेंशन योजना से कर्मचारी खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं, देश भर में कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से कुछ ज्यादा लाभ नहीं हो रहा है जिसकी वजह से कर्मचारी फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम को देशभर में लागू करने की मांग उठा रहे हैं ।

इसी बीच झारखंड सरकार ने हाल ही में  गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत और सेवानिवृत शिक्षकों के लिए Old Pension Scheme OPS को लागू करने का निर्णय लिया है। जिसकी वजह से कर्मचारियों के बीच प्रसन्नता का माहौल बन गया है । वे सभी कर्मचारी जो अल्पसंख्यक  सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक हैं या सेवा निवृत हो चुके हैं उन सभी को अब Old Pension Scheme OPS के माध्यम से ही पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।

Hindu New Year Vikram Samvat 2081: आ रहा कालयुक्त संवत् (विक्रम संवत 2081), अगले 1 साल में होगा ये सब

GATE Exam Result 2024 (Released): अपना परिणाम और स्कोर कार्ड करें चेक, Toppers List

1 दिसम्बर 2004 के बाद नियुक्त हुए सारे शिक्षकों को मिलेगा फायदा

झारखंड में काफी लंबे समय से शिक्षकों द्वारा इस फैसले पर निर्णय की मांग की जा रही थी और आखिरकार झारखंड सरकार ने cm चंपई सोरेन के नेतृत्व में यह निर्णय ले लिया है, जिसके अंतर्गत अब संपूर्ण झारखंड में अल्पसंख्यक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को Old Pension Scheme OPS का लाभ दिया जाएगा। यह निर्णय विद्यालय प्रबंधन समिति और झारखंड अल्पसंख्यक प्रबंधन समिति के अंतर्गत लिया गया है जिसमें शिक्षकों की सुविधा और हित को देखकर यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।  यह निर्णय लागू होते ही संपूर्ण झारखंड में 1 दिसंबर 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।

Cm चम्पई सोरेन की हो रही सराहना

सरकार के इस  फैसले की सराहना करते हुए झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संघ रांची के महासचिव एंथोनी तिग्गा ने CM Champai Soren की तारीफ करते हुए उनके निर्णय को सराहनीय निर्णय बताया है ।CM Champai Soren द्वारा लिए गए इस निर्णय की वजह से अब झारखंड राज्य के संपूर्ण अल्पसंख्यक शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देखने को मिलेगा जिसकी वजह से उन्हें निश्चित रूप से फायदा प्राप्त होगा।

झारखंड सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय पारित कर दिया जिसकी वजह से गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त होगा।  कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही लाखों कर्मचारियों को सीधे तौर पर इसका लाभ प्राप्त होगा जिसकी वजह से झारखंड में कार्यरत गैर सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षक और रिटायर शिक्षक कर्मचारियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

स्कूल समिति के पदाधिकारियों ने cm का जताया आभार

कैबिनेट मीटिंग में चंपई सोरेन सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की वजह से विद्यालय प्रबंधन समिति और समन्वय समिति के शीर्ष पदाधिकारीयों ने सरकार की प्रशंसा की और उनके इस निर्णय को लेकर आभार जताया है। इस दौरान समिति के संघीय पदाधिकारी बिशप विंसेंट बारवा, फादर एरिसीयूस, फादर मुकुल कुल्लू, फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर जेफ्रीनियुस तिर्की, निरंजन कुमार सांडिल, एंथोनी तिग्गा, पीटर खेस, रमेश कुमार सिंह, सिस्टर पुष्पा, दिलीप मालवा, सिस्टर सेलिना बड़ा, इत्यादि ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है और प्रदेश सरकार के इस फैसले की सराहना की है

निष्कर्ष: Old Pension Scheme OPS

कुल मिलाकर झारखंड में हाल ही में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग के अंतर्गत गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत और सेवानिवृत शिक्षकों को फिर से पुरानी पेंशन योजना का लाभार्थी बनाने का निर्णय लिया गया है जिसकी वजह से अब शिक्षकों को निश्चित रूप से भविष्य में Old Pension Scheme OPS का लाभ प्राप्त होगा।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment