Hindu New Year Vikram Samvat 2081: आ रहा कालयुक्त संवत् (विक्रम संवत 2081), अगले 1 साल में होगा ये सब

Hindu New Year Vikram Samvat 2081: विक्रम संवत (Vikram Samvat 2081) अर्थात भारत का हिंदू कैलेंडर (Hindu New Year ), यह एक ऐसा कैलेंडर है जो चंद्र सौर कैलेंडर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें प्रत्येक नक्षत्र में 12 से 13 चंद्रमास के आधार पर महिनों की गणना की जाती है। विक्रम संवत की वर्ष (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) गणना ग्रेगोरियन कैलेंडर से 57 वर्ष आगे चलती है। उदाहरण के लिए  ग्रेगॅरियन कैलेंडर के अनुसार अभी वर्ष 2024 चल रहा है ,तो विक्रम संवत के अनुसार वर्ष आने वाले चैत्र में 2081 आने वाला है। विक्रम संवत (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) के आधार पर प्रत्येक वर्ष अप्रैल के माह में नया वर्ष मनाया जाता है।

Hindu New Year Vikram Samvat 2081

प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ नए वर्ष का प्रारंभ हो जाता है और इसी के साथ हिंदू पंचांग के अनुसार भी वर्ष 2080 का अंत 9 अप्रैल 2024 से होने वाला है और 9 अप्रैल 2024 के दिन ही विक्रम संवत 2081 शुरू होने वाला है । यह दिन संपूर्ण हिंदू सभ्यता के लिए नये वर्ष (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) के रूप में मनाया जाएगा । जानकारी के लिए बता दे की पंचांग के अनुसार हिंदू धर्म में 12 महीने होता है और इसी के आधार पर प्रत्येक चैत्र माह से नव वर्ष की शुरुआत होती है । जिस तरह से अंग्रेजी कैलेंडर में प्रत्येक माह का नाम होता है वैसे ही हिंदू माह में भी प्रत्येक महीने का नाम होता है। यह महीने चंद्र की गति और नक्षत्र के आधार (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) पर निर्धारित किए जाते हैं।

देशभर में किन किन नामो से जाना जाता है विक्रम संवन्त हिन्दू नया साल का पहला दिन?

देशभर में हिंदू नव वर्ष अर्थात विक्रम संवत (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) नवरात्रि के पहले दिन पर मनाया जाता है। कहा जाता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने संपूर्ण सृष्टि की रचना की थी इसीलिए चैत्र मास का पहला दिन हिंदू नव वर्ष का पहला दिन माना जाता है। भारत में अलग-अलग नाम से इस पर्व को मनाया जाता है।

  •  दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक, तेलंगाना आंध्र प्रदेश में इसे उगादि पर्व के नाम से मनाया जाता है।
  •  वही कश्मीर में चैत्र मास का पहला दिन नवरेह नाम से मनाया जाता है।
  •  महाराष्ट्र में यह पर्व गुड़ी पड़वा के नाम से मनाया जाता है ।
  • वही सिंधी सभ्यता के अंतर्गत चेटीचंड के नाम से इस पर्व को मनाया जाता है ।
  • इसी के साथ ही गोवा और केरल के कोंकणी समुदाय इस पर्व को समांतर पड़वा के रूप में मनाते हैं ।
  • मणिपुर में इसे साजिबू नोगन्मा पानबा के पर्व के नाम से मनाया जाता है।

DA Arrear 2024: 7वें वेतन आयोग के एरियर की आखिरी किस्त जारी, Now Check Here

UP Board Exam Result 2024: UPMSP 10th, 12th Result @upmsp.edu.in

Shriram Finance Personal Loan 2024: अब लोन लेना हुआ चाट खाने जितना आसान, 15 लाख सिर्फ 76 रूपए की EMI में, Apply Now

कब आ रहा है Vikram Samvat 2081 और इसकी मान्यता क्या होगी?

वर्ष 2024 में नव वर्ष अर्थात विक्रम संवत 2081 ,9 अप्रैल 2024 को मंगलवार के दिन मनाया जाएगा । यह दिन कृषकों के लिए भी बहुत ही विशेष होता है क्योंकि इस दिन एक कृषि फसल समाप्त होती है और नई फसल की बुवाई शुरू की जाती है । देश भर में फसलों की दृष्टि से रबी की फसल की कटाई इस समय हो जाती है और खरीफ फसल की बुवाई शुरू होती है। वहीं इसी दिन से सूर्य भूमध्य रेखा से ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई देता है और संपूर्ण संसार में वसंत ऋतु का आगमन होता है।

Hindu New Year Vikram Samvat 2081 में क्या होगा खास?

वर्ष 2024 में विक्रम संवत 2081 की बात करें तो यह नया साल अपने आप में एक पेचीदा साल साबित होने वाला है । इस वर्ष जिस तिथि से यह नया साल लगने वाला है उसे तिथि के अनुसार ही इस वर्ष का राजा तय किया जाएगा । जानकारों की माने तो रात 11:51 से नई तिथि शुरू होने वाली है ऐसे में इस नए वर्ष 2081 का स्वामी का राजा चंद्रमा होगा या मंगल इस बात को लेकर ज्योतिषियों में अभी तक मतभेद छिड़ा हुआ है। कुछ लोग कह रहे हैं कि उद्यत तिथि को लेकर इस वर्ष का राजा मंगल होगा वहीं कुछ का मत है कि इस वर्ष का राजा चंद्रमा होगा । कुल मिलाकर यह वर्ष (Hindu New Year Vikram Samvat 2081)अपने आप में ही एक पहली साबित होने वाला है जहां कई सारी अप्रिय घटनाएं घटने की आशंका जताई जा रही है।

 विक्रम संवत 2081 कालयुक्त साल है ,माना जा रहा है कि इस वर्ष बहुत सारी अप्रिय घटनाएं घटेंगी कुछ घटनाएं तो ऐसी होगी कि देश और दुनिया में हलचल मच जाएगी ।इस वर्ष संपूर्ण ग्रह दशा ऐसी बैठ रही है कि इस वर्ष के मंत्री शनि बन रहे हैं जिसकी वजह से विभिन्न देशों में शत्रुता बढ़ेगी और भारत पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा । विक्रम संवत 2081 (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) में देश की जनता को भी अनिष्ट परिणाम का सामना करना पड़ेगा। महंगाई में और तेजी आएगी ,लोगों की आय कम होने लगेगी, रोजमर्रा के सामानों में भी कमी देखने को मिलेगी ,मौसम की हालत भी दिन-ब-दिन बिगड़ती जाएगी और महामारियों का प्रकोप भी दिन-ब दिन बढ़ता जाएगा । इसके अलावा देशभर में अलग-अलग जगह पर हिंसा भी देखने को मिल सकती है, वहीं राजनीतिक मुद्दों पर बड़े बदलाव होने की वजह से भी यह वर्ष विवादास्पद होने वाला है।

इस के साथ इस वर्ष में मानव को काफी सारी प्राकृतिक आपदाएं भी देखने को मिलेगी। भूकंप, बाढ़ ,बादल फ़टना, तूफान ,आंधी, सूखे जैसी परेशानियों का सामना भी इस साल लोगों को करना पड़ेगा । इसके साथ ही बे मौसम बरसात और ओलावर्ष्टि की वजह से कृषि के साथ-साथ पशुधन की भी हानी देखने को मिलेगी ।

Lok Sabha Elections 2024 Schedule: Dates, Highlights, Elections from 19 April, Results on 4 June

BOB Personal Loan 2024: यहां वहां मत भटको, यहां मिलेगा 8 लाख का लोन तुरंत खाते में, अब बिज़नेस शुरू करो बेजिझक

GATE Exam Result 2024 (Released): अपना परिणाम और स्कोर कार्ड करें चेक, Toppers List

Holi 2024: तिथि, महत्व, और अधिक दिलचस्प बातें यहीं!

निष्कर्ष: Hindu New Year Vikram Samvat 2081

 कुल मिलाकर विक्रम संवत 2081 (Hindu New Year Vikram Samvat 2081) कालयुक्त संवन्त साबित होगा जहां देश भर में बेईमानी, भ्रष्टाचार, हिंसा ,उत्पाद ,उपद्रव ,आतंकवादी गतिविधियां बढ़ जाएगी । इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाएं भी लोगों को देखने को मिलेगी।

bhartiaxa

Leave a Comment